Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

आपसी प्यार को बढ़ाता है आपका साथ में किया गया डिनर

by Nayla Hashmi
308 views

काम की अधिकता के कारण जब हम अपनों के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि हम उनसे एक अनकही दूरी में चले जाते हैं।

914D3F15 FB67 4111 99B8 B836F2C44F21

कहने का मतलब ये है कि अपनों के लिए टाइम निकालना कहीं न कहीं बेहद ज़रूरी है। चूँ कि ये बात हम मानते हैं कि कोई स्पेशल टाइम निकलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है तो क्यों न कुछ अलग सोचा जाए। जी हाँ, अपनों के लिए थोड़ा सा टाइम निकाला जाए वो भी खाने के टाइम पर! 

04EFE6CA 4E9C 4C29 857A 24D79BE8D5F0

हम ये कहना चाहते हैं कि क्यों ना अपनों के साथ खाना खाया जाए! चलिए मान लिया कि हम दिन का खाना एक साथ नहीं खा सकते तो क्यों न डिनर के लिए कुछ सोचा जाए! अगर आप अभी भी सोच में पड़े हुए हैं तो ज़रा यहाँ ध्यान दीजिए कि यदि आप साथ डिनर करते हैं तो उसके कौन कौन से फ़ायदे होते हैं? यक़ीन मानिए इन्हें देखने के बाद आप साथ डिनर के लिए तुरन्त हामी भर देंगे।

1. देता है संतुष्टि 

D541F138 DA0F 4BCF 9F4E 5E893EF42C78

जब आप अपने परिवार के साथ डिनर करते हैं तो ये अपने आप में एक ऐसी ख़ुशी और संतुष्टि देता है जो कि शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। अगर आपको इस बात पर विश्वास नहीं है तो ज़रा अपने बिज़ी टाइम शेड्यूल से कुछ वक़्त निकालें और अपने परिवार के साथ डिनर पर जाएं और फिर देखें कि आपको क्या महसूस होता है।

2. पार्टनर के लिए दिल में जगह बनाता है 

18CF285A F265 4755 8DD0 19E4B7397627

बात अगर पार्टनर की करें तो फिर टाइम के मामले में कोई भी एक्सक्यूज़ नहीं चलता है। जी हाँ, आपको अपने पार्टनर को वक़्त देना ही होता है तो क्यों न आप डिनर पर साथ चले जाएं। इसका एक फ़ायदा यह भी होगा कि पार्टनर को ये महसूस होगा कि वह आपके लिए कितना ख़ास है।

3. पार्टनर की अहमियत का एहसास कराता है 

ED016EB7 B95A 4501 8636 9D5C0DA9652E

जैसा कि हमने कहा कि पार्टनर के साथ डिनर करने का मतलब होता है कि आप उसे यह एहसास करा देते हैं कि वो कितना ख़ास है! तो अब आपको पता चल ही गया होगा कि पार्टनर को उसकी अहमियत का एहसास कराने के लिए आप कौन सा तरीक़ा अपना सकते हैं! 

4. ज़िंदगी की खुशियाँ मिल जाती है

64B632E8 8FC9 47FD BCEC 13EE1A36BD14

ये बात आपको बिलकुल माननी चाहिए कि परिवार या पार्टनर के साथ बिताया गया समय आपको जीवन की अनमोल खुशियाँ दे देता है तो आपको डिनर वाला आईडिया अपने माइंड में ज़रूर रखना चाहिए ताकि आप ज़िंदगी की खुशियों से वंचित न रहें।

5. दिल कुछ ख़ास यादें भी संजो लेता है 

FECBB5C7 29D1 4BAE 802D 64DEA76A92BD

साथ में डिनर करने का मतलब यह होता है कि आपको एक अच्छा समय मिल जाता है। फिर आप भविष्य में जब उस टाइम को याद करेंगे तो यक़ीनन आप को एक आनंद भरा एहसास होगा। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि परिवार या पार्टनर के साथ किया गया डिनर आप को स्पेशल यादें दे देता है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS