दुल्हन बनना हर लड़की का एक ख़ूबसूरत ख़्वाब होता है! शादी वाला दिन अपने आप में एक ऐसी कशिश रखता है जो कि हर किसी को महसूस हो जाता है।
अब चूँकि हमें पता है कि शादी का दिन एक लड़की के लिए कितना क़ीमती होता है तो ऐसे में ये बहुत ज़रूरी है कि हम दुल्हन की तैयारी में कोई कसर न छोड़ें। आइए देखते हैं कि दुल्हन की तैयारी किस तरह की होनी चाहिए कि वह भविष्य में इन पलों को याद करके ख़ुशी से झूम उठे।
1. शरीर का वज़न मेन्टेन करें
अगर आपकी शादी होने वाली है तो आप यक़ीनन कुछ न कुछ तैयारियां ज़रूर कर रहे होंगे लेकिन आपको अपनी सेहत का ख़याल ख़ुद रखना होगा। अगर आप पतली दुबली हैं तो आपको थोड़ा सा वेट गेन करना होगा। अगर आप ओवरवेट है अर्थात बहुत ज़्यादा मोटी हैं तो ऐसे में आपको अपना वज़न कम करना होगा ताकि अपनी शादी पर आप बेहद ख़ूबसूरत दिख सकें।
2. सुंदरता का ख़याल रखें
सुंदरता का मतलब सिर्फ़ चेहरे की सुंदरता नहीं होता बल्कि आपकी पूरी पर्सनालिटी की ख़ूबसूरती है।पर्सनालिटी आपको एक पर्फेक्ट इंसान बनाती हैं। अब हम यहाँ पर बात दुल्हन की कर रहे हैं तो ऐसे में ये बहुत ज़रूरी है कि दुल्हन की सुंदरता का ख़याल रखा जाए। जितना हो सके उन चीज़ों से दूर रहे जो आपकी सुंदरता को कम करती हैं फिर चाहे ये अत्यधिक सूरज की रोशनी हो या फिर जंक फ़ूड और नींद कम लेने की आदत!
3. नई ज़िंदगी के लिए ख़ुद को तैयार करें
चूँकि शादी ज़िंदगी का एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण पड़ाव है तो ऐसे में इसके लिए ख़ुद को तैयार करना बहुत ज़रूरी होता है। दुल्हन एक नई ज़िंदगी की शुरुआत करने वाली होती है। उसे दूसरे घर में जाना होता है और उनके बीच में अच्छे से रहना होता है! इसके लिए बहुत ज़रूरी है कि दुल्हन को मेंटली इन सब चीज़ों के लिए तैयार किया जाए।
4. एडजस्टमेंट कैपेसिटी को बढ़ाएं
अगर आप बात बात पर चिढ़चिढ़ी हो जाती हैं या आपको ग़ुस्सा आ जाता है तो आपको ये आदत बदलने की बेहद ज़रूरत है ख़ासकर उस समय तो तुरंत ये आदत बदल लेनी चाहिए जब कि आप दुल्हन बनने वाली हों। आपको शादी के बाद दूसरे घर में जाना होता है इसलिए बेहतर है कि अपनी एडजस्टमेंट कैपेसिटी को बढ़ाएं।
5. प्री मैरिज काउंसलिंग का सहारा भी लें
शादी से पहले दुल्हन की फ़्री मैरिज काउंसलिंग करवाना भी काफ़ी अच्छा सुझाव है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी बहन या बेटी शादी के बाद ख़ुशी से रहे तो आपको प्री मैरिज काउंसलिंग का सहारा लेना चाहिए।
6. प्रैक्टिकल लाइफ़ के लिए तैयार रहें
यक़ीनन लड़की मायके में बेहद लाड और प्यार से रहती है! हम ये नहीं कह रहे कि शादी के बाद उसके लिए लोगों का प्यार ख़त्म हो जाता है लेकिन ये ज़रूर कहेंगे कि ये लाड प्यार पहले वाले से थोड़ा सा कम होता है। शादी के बाद की ज़िंदगी बेहद प्रैक्टिकल होती है। नई नवेली दुल्हन को इस बात के लिए बिलकुल तैयार करके रखें कि उसे आगे चलकर प्रैक्टिकल लाइफ़ गुज़ारनी होगी। इसका ये मतलब नहीं है कि आप उसे बिलकुल डरा दें बल्कि कहने का सीधा सा मतलब ये है कि उसे ज़िंदगी की बारीकियां बताएँ।