Monday, December 23, 2024
hi Hindi

दुल्हन की तैयारी किस तरह हो

by Nayla Hashmi
639 views

दुल्हन बनना हर लड़की का एक ख़ूबसूरत ख़्वाब होता है! शादी वाला दिन अपने आप में एक ऐसी कशिश रखता है जो कि हर किसी को महसूस हो जाता है।

F0F4AC5C 92F6 4BB5 8479 F3A2F345CEFF

अब चूँकि हमें पता है कि शादी का दिन एक लड़की के लिए कितना क़ीमती होता है तो ऐसे में ये बहुत ज़रूरी है कि हम दुल्हन की तैयारी में कोई कसर न छोड़ें। आइए देखते हैं कि दुल्हन की तैयारी किस तरह की होनी चाहिए कि वह भविष्य में इन पलों को याद करके ख़ुशी से झूम उठे।

1. शरीर का वज़न मेन्टेन करें

0DD0624C 78A0 4098 9569 165CF7FF9FBB

अगर आपकी शादी होने वाली है तो आप यक़ीनन कुछ न कुछ तैयारियां ज़रूर कर रहे होंगे लेकिन आपको अपनी सेहत का ख़याल ख़ुद रखना होगा। अगर आप पतली दुबली हैं तो आपको थोड़ा सा वेट गेन करना होगा। अगर आप ओवरवेट है अर्थात बहुत ज़्यादा मोटी हैं तो ऐसे में आपको अपना वज़न कम करना होगा ताकि अपनी शादी पर आप बेहद ख़ूबसूरत दिख सकें।

2. सुंदरता का ख़याल रखें

6FA5BECD CF59 467C A56A 0057753B00F9

सुंदरता का मतलब सिर्फ़ चेहरे की सुंदरता नहीं होता बल्कि आपकी पूरी पर्सनालिटी की ख़ूबसूरती है।पर्सनालिटी आपको एक पर्फेक्ट इंसान बनाती हैं। अब हम यहाँ पर बात दुल्हन की कर रहे हैं तो ऐसे में ये बहुत ज़रूरी है कि दुल्हन की सुंदरता का ख़याल रखा जाए। जितना हो सके उन चीज़ों से दूर रहे जो आपकी सुंदरता को कम करती हैं फिर चाहे ये अत्यधिक सूरज की रोशनी हो या फिर जंक फ़ूड और नींद कम लेने की आदत!

3. नई ज़िंदगी के लिए ख़ुद को तैयार करें

7081813B D7FA 492B A8E5 87169717035D

चूँकि शादी ज़िंदगी का एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण पड़ाव है तो ऐसे में इसके लिए ख़ुद को तैयार करना बहुत ज़रूरी होता है। दुल्हन एक नई ज़िंदगी की शुरुआत करने वाली होती है। उसे दूसरे घर में जाना होता है और उनके बीच में अच्छे से रहना होता है! इसके लिए बहुत ज़रूरी है कि दुल्हन को मेंटली इन सब चीज़ों के लिए तैयार किया जाए।

4. एडजस्टमेंट कैपेसिटी को बढ़ाएं

FFCC800D 0172 4E1E 978A 8AC33CB7286C

अगर आप बात बात पर चिढ़चिढ़ी हो जाती हैं या आपको ग़ुस्सा आ जाता है तो आपको ये आदत बदलने की बेहद ज़रूरत है ख़ासकर उस समय तो तुरंत ये आदत बदल लेनी चाहिए जब कि आप दुल्हन बनने वाली हों। आपको शादी के बाद दूसरे घर में जाना होता है इसलिए बेहतर है कि अपनी एडजस्टमेंट कैपेसिटी को बढ़ाएं।

5. प्री मैरिज काउंसलिंग का सहारा भी लें

AF28CAC4 26DF 400D 9026 D324338C3919

शादी से पहले दुल्हन की फ़्री मैरिज काउंसलिंग करवाना भी काफ़ी अच्छा सुझाव है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी बहन या बेटी शादी के बाद ख़ुशी से रहे तो आपको प्री मैरिज काउंसलिंग का सहारा लेना चाहिए।

6. प्रैक्टिकल लाइफ़ के लिए तैयार रहें

48D21190 C4B4 4C1A 937C C73DB0722FBD

यक़ीनन लड़की मायके में बेहद लाड और प्यार से रहती है! हम ये नहीं कह रहे कि शादी के बाद उसके लिए लोगों का प्यार ख़त्म हो जाता है लेकिन ये ज़रूर कहेंगे कि ये लाड प्यार पहले वाले से थोड़ा सा कम होता है। शादी के बाद की ज़िंदगी बेहद प्रैक्टिकल होती है। नई नवेली दुल्हन को इस बात के लिए बिलकुल तैयार करके रखें कि उसे आगे चलकर प्रैक्टिकल लाइफ़ गुज़ारनी होगी। इसका ये मतलब नहीं है कि आप उसे बिलकुल डरा दें बल्कि कहने का सीधा सा मतलब ये है कि उसे ज़िंदगी की बारीकियां बताएँ।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment