Sunday, November 24, 2024
hi Hindi

पुरुषों को भी चाहिए होती है थोड़ी सी सहानुभूति

by Nayla Hashmi
328 views

वैसे तो हमारा समाज पुरुषवादी समाज यानी मेल डॉमिनेन्ट सोसाइटी है। हम पुरुषों से अक्सर यही उम्मीद लगाकर बैठे रहते हैं कि वे तो बहुत मज़बूत होते हैं। उन्हें किसी तरह का कोई दर्द नहीं होता है और न ही उन्हें किसी की सहानुभूति की आवश्यकता होती है। चूंकि ये बातें कहीं न कहीं सच भी हैं तो हम इनके पीछे छुपे बारीक़ अर्थों को समझ नहीं पाते हैं।

F18297E0 D438 4E8C 90FA 6C99A86BC12D

जी हाँ, ये सारी बातें जो हमने कहीं बिलकुल सच हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि पुरुषों को इंसानों की कैटेगरी से एकदम अलग करके रख दिया जाए। पुरुष भी इंसान होते हैं तो उनमें भी भावनाए और दर्द होना सामान्य सी बात है। अगर आप सोचते हैं कि पुरुषों को किसी तरह की कोई सहानुभूति की आवश्यकता नहीं होती है तो आइए हम आपको बताते हैं कि पुरुषों को सहानुभूति की आवश्यकता क्यों होती है।

1. वे आंसुओं को छिपाते हैं

394F14F5 BD08 4760 A7B4 9D9E2C7CCCD6

अक्सर देखा जाता है कि महिलाएँ आसानी से किसी भी बात पर रो देती हैं लेकिन पुरुष कितनी भी बड़ी बात क्यों न हो जाए रोते नहीं है। पुरुषों के आँसू हमें लगभग नहीं ही देखने को मिलते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि उन्हें कोई बात कभी महसूस नहीं होती।पुरुषों को भी अक्सर रोना आ जाता है लेकिन वे अपने आंसुओं को आसानी से छिपा जाते हैं।

2. दर्द बर्दाश्त करते हैं

79781F93 E3EB 459D BEDA 0EADEAA2508F

पुरुषों को सहानुभूति मिलनी चाहिए और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वे अपने दर्द का रोना नहीं रोते बल्कि उसे हिम्मत से बर्दाश्त करते हैं। जी हाँ, अगर आप सोचते हैं कि पुरुषों को दर्द नहीं होता है तो आप ग़लत हैं। 

3. दुःख को शेयर नहीं करते हैं 

EABB11E9 2FA6 47AF A2AF CC82A55A4E06

जैसा कि हमने कहा कि पुरुष अपना दर्द बर्दाश्त करते हैं और यही वजह है कि पुरुष अपना दुख जल्दी किसी से शेयर नहीं करते हैं फिर चाहे वह उनका कितना भी क़रीबी मित्र क्यों न हो।

दूसरी तरफ़ महिलाएँ अपना दुःख आसानी से किसी भी इंसान से शेयर कर लेती हैं। ये भी एक रीज़न है कि पुरुषों को सहानुभूति मिलनी चाहिए।

4. उन्हें पुरुषत्व का स्टेटस बनाना होता है

03FA36E2 02A7 473D 9FBF 88A0925EEF78

पुरुष बेहद मज़बूत होते हैं, वे किसी भी तूफ़ान को आसानी से झेल लेते हैं, उन्हें रोना नहीं आता है, ये सारी बातें समाज पुरुषों से एक्सपेक्ट करता है और इन्हीं के चलते पुरुषों को अपना स्टेटस काफ़ी संभलकर बनाना होता है। हम कह सकते हैं कि पुरुषों को समाज में अपने पुरुषत्व का स्टेटस बनाकर रखना होता है। ये भी एक कारण है कि उन्हें सहानुभूति ठीक उसी तरह दी जानी चाहिए जिस तरह महिलाओं को मिलती है।

5. समाज की हर ऊँच नीच से सामना होता है

383540AE F49D 426F 9FA8 AADF23B5BBC1

पुरुषों के कंधों पर परिवार को चलाने की ज़िम्मेदारी होती हैं। लड़कियाँ भले ही जॉब करती हों लेकिन ये उनके ऊपर बिलकुल भी थोपा नहीं जाता है कि वे सब कुछ छोड़छाड़ कर परिवार की ज़िम्मेदारी उठाएं। पुरुषों के मामले में इस बात की अनिवार्यता होती है कि उन्हें परिवार को चलाना ही है। जब वे रोज़गार के लिए बाहर निकलते हैं तो उन्हें समाज की कई प्रकार की ऊँच नीच का सामना करना होता है। इस कारण के तहत भी पुरुषों को सहानुभूति मिलनी चाहिए।

FCC83B2C 864E 47D6 B5CE 5705045AA1E9

इस तरह आप देख सकते हैं कि पुरुष वास्तव में किस तरह की सिचुएशन का सामना करते हैं। हम ये नहीं कह रहे कि पुरुष कमज़ोर होते हैं या महिलाओं की तरह नाज़ुक होते हैं लेकिन हम ये भी नहीं कह रहे हैं कि वे इंसान न होकर पत्थर हैं। तो अब हम महिलाओं से यह उम्मीद करते हैं कि वे अपने पुरुष मित्रों के लिए अपने नज़रिए में थोड़ा सा बदलाव अवश्य करेंगीं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment