Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

मेंटल प्रॉब्लम ज़िंदगी के लिए अभिशाप नहीं

by Nayla Hashmi
257 views

अगर किसी इंसान को कोई भी मेंटल प्रॉब्लम हो रही होती है तो अकसर हम उस इंसान से दूर रहना ही पसंद करते हैं! और तो और हम ये काम भी करते हैं कि उस इंसान को असामान्य की श्रेणी में रखकर उसे अजीब अजीब सी बातें सुनाने लगते हैं बजाय इसके कि हम उसे कोई अच्छी सलाह दें! हम उसे यह एहसास कराने लगते हैं कि वह हम लोगों से बिलकुल अलग है और उसे बिलकुल अलग थलग रहना चाहिए।

00EB54B3 9AAA 443D 9694 C34783033E2D

मेंटल प्रॉब्लम नॉर्मल ज़िंदगी का ही हिस्सा है लेकिन हम इस बात को समझ नहीं पाते हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि मेंटल प्रॉब्लम कई प्रकार की होती हैं। हमें लगता है कि मेंटल प्रॉब्लम का मतलब सिर्फ़ बड़ी बीमारियां ही होती हैं जबकि ऐसा नहीं है। जी हाँ, मामूली सा तनाव भी मेंटल प्रॉब्लम के अंतर्गत ही आता है।

A4821AE6 B4CC 4491 AA9C 8A8DD3820B5A

इन बातों को एक किनारे करते हैं और अब सबसे अहम मुद्दे की बात करते हैं। मेंटल प्रॉब्लम से ग्रसित इंसान को चूँकि अच्छे से ट्रीट नहीं किया जाता है तो हम यही कहना चाहेंगे कि मेंटल प्रॉब्लम ज़िंदगी के लिए अभिशाप नहीं हैं। अगर आपके किसी मित्र को मैंटल प्रॉब्लम हो रही हो तो आप को चाहिए कि आप उसकी मदद करें बजाय उसकी परेशानियां बढ़ाने के।

ऐसा नहीं है कि इन प्रॉब्लम्स का कोई सलूशन नहीं है। है, बिलकुल है तो आइए देखते हैं कि जब किसी को मैंटल प्रॉब्लम हो रही हो तो उसकी किस प्रकार से मदद की जा सकती है?

1. अपना बिहेवियर सामान्य रखें

DE79795A 13D2 49B1 87C7 633ABAD9AAD9

अगर आपके आस पास कोई ऐसा इंसान है जो कि किसी प्रकार की मेंटल प्रॉब्लम से ग्रसित हैं तो सबसे पहले तो आपको अपना बिहेवियर उसके लिए बिलकुल सामान्य रखना चाहिए। आपको उसे यह एहसास बिलकुल भी नहीं दिलाना है कि आप उसके लिए किसी तरह की सहानुभूति रखते हैं।

D65983A8 BEF2 4FF3 84AD 94D37A11B8E9

ऐसा नहीं है कि आपको उसके लिए सहानुभूति नहीं रखनी चाहिए। रखनी चाहिए और अगर उसके लिए आप सहानुभूति रखते हैं तो उसे बिलकुल भी शो ना करें क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो अगले बंदे को यह महसूस हो सकता है कि वह नॉर्मल नहीं है अर्थात कहीं न कहीं बीमार है। आपको चाहिए कि आप उससे नॉर्मली मिले जुले और अगर वह आपसे कोई प्रॉब्लम शेयर करता है तो उसका बेहतर से बेहतर सलूशन देने की कोशिश करें।

2. ताने देने से बिलकुल बचें

380E99ED 0506 44CF BAB0 6FAF599A17F0

हमारी सबसे ख़राब आदत होती है कि अगर हमें कोई चीज़ सामान्य नहीं लगती है तो हम उस पर बातें बनाने लगते हैं। बातें बनते बनते आगे जाकर तानों का रूप ले लेती हैं! अगर आपके आस पास कोई ऐसा इंसान है जो मेंटल प्रॉब्लम को झेल रहा है तो ऐसे में आपको चाहिए कि आप उसके बारे में बातें ना बनाएँ। ताने देने से तो बिलकुल परहेज़ करें।

3. साइकोलॉजिस्ट के पास जाने की सलाह दें

2427C969 E79B 41FA 9791 5ED0D225C386

हमारे समाज में आज भी एक मिथ्या चली आ रही है कि साइकोलॉजिस्ट के पास जाने का मतलब है कि आप या तो साइको हैं या तो पागल! इसी मिथ्या के कारण आज भी लोग साइकोलॉजिस्ट के पास जाने से घबराते हैं और नतीजा यह होता है कि वे मेंटल प्रॉब्लम के टॉर्चर को लगातार सहते रहते हैं।

7E9E9DF2 D3BF 4172 BC8A 1D039A0DFE75

अगर आपकी जानकारी में कोई ऐसा बंदा है तो आपको चाहिए कि आप उसकी मदद के लिए आगे आएं। उसे किसी अच्छे साइकोलॉजिस्ट के पास जाने की सलाह दें। उसे ये कहकर मनाएँ कि मोटिवेशन की ज़रूरत सबको पड़ती है और अगर उसे भी मोटिवेशन के लिए किसी साइकोलॉजिस्ट के पास जाना पड़ रहा है तो इसमें कोई बुराई नहीं है।

4. एहसास दिलाएँ कि वो इन्सान एकदम नार्मल है

12FBDA43 D4A9 4BC5 8598 27A83717E8BC

जो सबसे बड़ी बात होती है ये हैं कि आप को मेंटल प्रॉब्लम से ग्रसित व्यक्ति को यह एहसास बिलकुल भी नहीं कराना होता है कि वह नॉर्मल नहीं है।

ये बात सच भी है कि मेंटल प्रॉब्लम से ग्रसित इंसान नॉर्मल ही होता है बस कुछ चीज़ें ऐसी होती है जो कि उसे कुछ समय के लिए एब्नार्मल कर देती हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वह बंदा अब कभी ठीक ही नहीं हो सकता है। अगर आप उसकी मदद करते हैं तो वह भी एक सामान्य ज़िंदगी जी सकता है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment