Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

महिलाओं को अपनी ओवरी के बारे में जरूर पता होनी चाहिए ये बातें….

by Pratibha Tripathi
240 views

आमतौर पर जब भी महिलाओं की सेहत संबंधी बात होती है, तब शरीर के अंग जैसे हाथ, पैर, फेफड़े, लिवर, दिल आदि की बात तो वे आसानी से दूसरों से कर लेती हैं, लेकिन उन्हीं के शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग ऐसा भी है, जिसके बारे में बात करने से वे हिचकिचाती हैं. यह अंग है ओवरी यानी कि महिलाओं का अंडाशय. यही वो अंग है, जहां पर महिलाओं को मां बनाने वाले एग्स होते हैं, इसलिए इस हिस्से के बारे में सभी महिलाओं को कुछ बातें जरूर पता होनी चाहिए.

आइए, आपको ओवरी से जुड़ीं 5 जरूरी और दिलचस्प बातें बताते हैं :

1. ओवरी का साइज महिला की उम्र के साथ बदलता रहता है. पीरियड्स साइकल के दौरान भी ओवरी का साइज़ बदलता है. जब यह एग्स बना रही होती है तब इसका साइज लगभग 5 सेंटीमीटर तक बढ़ जाता है.

2. ओवरी में किसी प्रकार की गांठ हो जाने की वजह से भी इसके साइज में फर्क आता है.

3. मेनोपॉज़ आने के बाद ओवरी का साइज नहीं बढ़ता, बल्कि सिकुड़ने लगता है.

4. यदि महिला स्ट्रेस में होती है तो इसका असर ओवरी पर भी पड़ता है. तनाव होने पर ओवरी एग्स बनाना कम या बंद भी कर सकती है.

5. जब महिला को ओवेरियन सिस्ट होता है (यानी ओवरी में कैविटी हो जाना) तब कई बार यह कुछ महीनों में ही अपने आप ठीक भी हो जाता है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment