Friday, November 22, 2024
hi Hindi

मुलायम बाटी और बाफले बनाने की पढ़ें ये आसान टिप्स…

by Pratibha Tripathi
614 views

दाल-बाटी राजस्थानी व्यंजन है, जो पूरे भारत भर में लोकप्रिय है. बाटी बनाना बड़ा काम नहीं है, इसे हर कोई बना सकता है. बस नीचे दिए गए आसान टिप्स आजमाएं और बनाएं मुलायम व खस्ता बाटी. जो हर किसी को पसंद आएगी-

खस्ता बाटी कैसे बनाएं ?

  •  बाटी या बाफले बनाते समय हमेशा मोटा आटा इस्तेमाल करें. अगर पूरा मोटा आटा न हो तो आधा सादा और आधा डेढ़ इंची (मोटा) आटा इस्तेमाल करें.
  •  बाटी बनाते समय उसमें पाव कटोरी दही का इस्तेमाल अवश्य करें.
  •  बाटी का आटा गूंथते समय नमक और मोयन के साथ थोड़ी-सी शक्कर बुरका देने से बाटी खिली-खिली बनती है.
  • बाटी बनाते समय मोयन अवश्य डालें. घी या तेल दोनों में से कुछ भी चल सकता है.
  • बाटी बनाते समय अपनी पसंदानुसार उसमें अजवाइन, जीरा या सौंफ अवश्य डालें. इससे बाटियों का स्वाद बढ़ जाएगा.
  • बाटी का आटा गूंथने के लिए हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.
  • बाटी बनाने से आटा-एक घंटा पूर्व आटा गूंथकर रख लें.
  • बाटी को ओवन में धीमी आंच पर सेकें.
  • बाटी को घी चुपड़ते समय गरमा-गरम बाटी को पहले कपड़े से पकड़ कर हाथ से दबा दें और बीच में दो हिस्से हो जाने पर ही उसे घी में डुबोएं.

बाफले बनाने हो तो क्या करें, जानिए :-

  • अगर आपका बाफले बनाने का मन है तो पहले आटा गूंथकर बाटी बना लें.
  • फिर एक पतेले या मोटे तले वाले बर्तन में पानी गरम रखें.
  • पानी उबलने के बाद तैयार करके रखी हुई बाटियां उबलते पानी में डालें और उबलने दें. बीच-बीच में झारे से चलाती रहें.
  • 15-20 मिनट बाद जब बाटी पानी में ऊपर की ओर तैरने लगे तब बाटी को गरम पानी से निकाल लें और थाली या परात में रखकर ठंडा होने दें.
  • उबली बाटी ठंडी होने के बाद ओवन गरम करके बाफलों को धीमी आंच पर सेकें.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment