Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

CBI के शिकंजे में फंसा लालू परिवार, 12 जगहों पर पड़ी रेड

by
244 views

घोटालों की जब भी कहीं बात चलती है, तब न जानें क्यों एक बार लालू का नाम जेहन में आ जाता है. जी हां हम बात कर रहे हैं पूर्व रेल मंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की, जो कि पहले ही चारा घोटाले में फंस चुके हैं.

इस बार CBI की टीम ने यादव परिवार के 12 स्थानों पर छापेमारी की. बता दें केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ ने शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं उनके बेटे तेजस्वी यादव सहित उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक मामला दर्ज करने के बाद 12 स्थानों पर छापेमारी की.

गौरतलब है कि गुरुवार देर रात बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के यहां सीबीआई छापे की सूचना दे दी थी. जांच एजेंसी ने शुक्रवार सुबह पटना समेत कई जगहों पर छापेमारी की.

सीबीआइ के अपर निदेशक राकेश अस्थाना ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि शुक्रवार सुबह सात बजे से पटना, रांची, भुवनेश्वर और गुरग्राम में 12 स्थानों पर छापेमारी की गयी.

अस्थाना ने कहा, ‘मामला भादंवि की धारा 120बी आपराधिक साजिश, 420 धोखाधडी और भ्रष्टाचार का है.’ उन्होंने बताया कि यह पूरी साजिश 2004 से 2014 के बीच में रची गयी, जिसके तहत पुरी और रांची स्थित भारतीय रेलवे के बीएनआर होटलों के नियंत्रण को पहले आइआरसीटीसी को सौंपा गया और फिर इसका रखरखाव, संचालन और विकास का काम पटना स्थित ‘सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड’ को दे दिया गया.

अभी कुछ दिनों पहले ही आयकर विभाग द्वारा लालू यादव की बेटी मीसा यादव और उनके पति शैलेष कुमार के खिलाफ नई दिल्ली और दूसरे क्षेत्र में भ्रष्टाचार के आरोप के तहत जवाब तलब किया जा चुका है.

वहीं लालू ने इस रेड को सरकार की सोची समझी साजिश करार दिया. लालू ने कहा कि जांच एजेंसी के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. लालू प्रसाद ने कहा, “यह मेरे व मेरे परिवार के खिलाफ साजिश है. मोदी तानशाही की तरफ बढ़ रहे हैं. मैं डरने वाला नहीं हूं. मैं अपनी पूरी जिंदगी सीबीआई से निपटता रहा हूं.” उन्होंने कहा कि सभी सौदे खुली निविदा प्रक्रिया के जरिए किए गए और उनके खिलाफ कोई भी आरोप ऐसा नहीं है, जिसे साबित किया जा सके. लालू ने कहा कि छापेमारी उनकी बेइज्जती व उन्हें जेल भेजने के लिए की गई है.

लालू के आरोपों को खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा है कि इस पूरी कर्रवाई में केंद्र का कोई हाथ नहीं है.
नायडू ने कहा कि भाजपा के खिलाफ आरोप लगाना इन दिनों विपक्ष का फैशन बन गया है. उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के घर चल रहे सीबीआई छापे में केंद्र सरकार की कोई भूमिका नहीं है.

शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू का कहना है कि लालू पर ये केस पिछली सरकार के समय से है, जिसपर सीबीआई कार्यवाई कर रही है. सरकार पर आरोप लगाने के बाद वेंकैया नायडू ने खरा जवाब दिया है. सरकार पर आरोप लगाने को फैशन बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय केस दर्ज हुआ था, सीबीआई सिर्फ अपना काम कर रही है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment