Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

ऑफिशियल लाइफ़ में क्यों ज़रूरी है अनुशासित होना

by Nayla Hashmi
474 views

वर्कप्लेस पर आपका परफॉर्मेंस ये दिखाता है कि आप कितने क़ाबिल हैं। अगर आप हर काम को निपुणता से करते हैं तो लोग यही कहते हैं कि ये बंदा वास्तव में बहुत कामकाजी ओर मेहनती है। लोग आपके इस गुण से बहुत प्रभावित होते हैं लेकिन क्या आपको लगता है कि सिर्फ़ इसी गुण के कारण आप लोगों का विश्वास और उनका प्यार जीत सकते हैं?

FAE327AB 19E8 48C0 A869 4ECD4D8793A4

जी नहीं, ऐसा नहीं है क्योंकि आपकी क़ाबिलीयत के साथ साथ आपके अंदर कुछ अनुशासित गुण होने चाहिए जो कि आपकी पर्सनालिटी को पूरा कर दें। सीधे और सरल शब्दों में कहें तो यही कहेंगे कि आपकी पर्सनैलिटी में कुछ ऐसे गुण होने चाहिए जो लोगों को ये एहसास दिला दें कि आप एक बेस्ट पर्सनालिटी हैं। तो आइए देखते हैं कि वर्कप्लेस पर आपको कौन से ऐसे काम करने चाहिए जो कि आप को एक परफेक्ट इंसान का दर्जा दिलवा दें।

1. आपका ड्रेसअप मेंटेन होना चाहिए

4AE8A04A 71EF 4E05 AD94 865E42314878

वर्कप्लेस पर आपकी पर्सनालिटी अनुशासित दिखे इसके लिए सबसे पहली डिमांड यही है कि आपका ड्रेसअप मेंटेन हो! कहने का मतलब ये है कि आप ऑफ़िस जा रहे हैं तो ऐसे कपड़ों का चुनाव करें जो ऑफ़िस के लिए ही अच्छे लगें।

ज़्यादातर ऑफ़िशल लोग फॉर्मल कपड़ों का चुनाव करते हैं जिसमें कि वे शर्ट व पैंट को महत्व देते हैं तो आप भी ऑफ़िस में जीन्स टी-शर्ट पहनने के बजाय शर्ट व पैंट का चुनाव करें।

एक बात का ख्याल अवश्य रखें कि आप जिस शर्ट और पैंट का चुनाव ऑफ़िस के लिए कर रहे हैं उसका कलर ज़्यादा तड़क भड़क नहीं होना चाहिए। ऑफ़िस के लिए हमेशा सोबर कपड़ों का ही चुनाव करें।

2. आपका व्यवहार संतुलित हो

D63434F4 3C88 4AE6 A3DD D6C4735DF117

आपके ड्रेस के बाद बारी आती है आपके व्यवहार की! तो अगर बात करें ऑफ़िस में आपके व्यवहार की तो हम यही कहेंगे कि आपका व्यवहार बेहद संतुलित होना चाहिए मतलब आप किसी से हद से ज़्यादा ना तो क्लोज़ हों और न ही दूर हों।

ज़्यादातर कोशिश करें कि अपना व्यवहार लोगों के साथ फॉर्मल ही रखें। हल्के फुल्के मज़ाक और काम की बातें करें। लोगों की मदद करें लेकिन उनके पर्सनल मैटर में इंटरफ़ेयर करने की बिलकुल भी कोशिश ना करें।

3. झूठ बोलने से बिलकुल बचें

5C463332 AB3E 4549 B4F3 9AD57337C7B2

अक्सर देखा गया है कि लोग छुट्टी लेने के लिए बेकार के बहाने कर देते हैं। कुल मिलाकर छुट्टी लेने के लिए झूठ का सहारा लेते हैं। इसके लिए हम यही कहेंगे की इस आदत को बदल दें। आपको छुट्टी लेने के लिए झूठ बोलने की ज़रूरत कब पड़ती है? तब जबकि आप बीच बीच में फ़ालतू की छुट्टियां कर लेते हैं।

इस बात का ख़याल रखें कि जहाँ तक हो सके ऑफ़िस से बेकार की छुट्टियाँ मनाने अपनी छुट्टियों को बचाकर रखें ताकि आपको छुट्टियां लेने के लिए झूठ न बोलना पड़े। झूठ बोलना कई कारणों से मना किया गया है।

मान लीजिए कि आप ऑफ़िस से यह बहाना बनाकर छुट्टी लेते हैं कि आपको अस्पताल जाकर अपना चेककप कराना है और आप असल में रेस्टोरेंट में अपने दोस्तों के साथ लंच पर जाने वाले होते हैं। आपने बहाने से छुट्टी ले ली लेकिन क्या हो अगर आपको आप के बॉस रेस्टोरेंट में देख लें! फिर तो आपकी नौकरी पर बन आएगी इसलिए ऐसी किसी सिचुएशन से बचने के लिए ख़ुद को झूठ से बचाए रखने में ही भलाई है।

4. वक़्त पर काम पूरा करें

24C39D23 BD46 4357 AEFB ABBB23F4CD1B

अगर आपको किसी काम की ज़िम्मेदारी दी गई है या असाइनमेंट दिया गया है तो आपकी पूरी कोशिश यही होनी चाहिए कि आप डेडलाइन से पहले उस ज़िम्मेदारी को पूरा कर दें। अगर आप वक़्त पर ऑफ़िस द्वारा दिए गए काम को पूरा नहीं करते हैं तो ऐसे में आपके कुलीग्स और बॉस का भरोसा आप से उठ सकता है।

5. अपनी भाषा और बॉडी लैंग्वेज का ख़याल रखें

7E87A867 67CD 45E6 B8DA CCCCA9FFD9C5

अगर आप ऑफ़िस में अपनी ईमेज प्रोपर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए ये बहुत ज़रूरी है कि आपकी भाषा और बॉडी लैंग्वेज दोनों ही सही हों!

किसी से बात करें तो आपकी टोन नर्म होनी चाहिए। शब्दों का चुनाव बेहद सतर्कता से करें अर्थात ऑफ़िस में ऐसी भाषा का प्रयोग न करें जो अभद्र हो।

गाली गलौच से बिलकुल दूर रहें। अगर आपकी किसी से कहासुनी हो जाती है तो भी ख़ुद को नॉर्मल रखने की कोशिश करें और बात को बढ़ाने से बचें। कुछ लोगों की आदत होती है वे बात करते करते अपने हाथों से दूसरों को मारा करते हैं। अगर आपकी भी ये आदत है तो इसे तुरंत बदल लें क्योंकि यह शो करता है कि आप मैच्योर नहीं हैं।

6. अपनी बात रखने में संकोच न करें

3EA1DE1E 4406 440C 920F 45431C554010

अगर आप अपने बॉस या सहकर्मियों से कोई बात कहना चाहते हैं तो बेझिझक उनसे कह दें। अपनी बात कहने में किसी भी तरह का कोई संकोच न करें। हालाँकि इस चीज़ का ख़याल रखें कि आपकी बात जेनुएन और आपकी भाषा अनुशासित होनी चाहिए।
इसके अलावा अगर आप ऑफ़िस के किसी प्रोजेक्ट के बारे में कोई अच्छा आइडिया रखते हैं तो उसे भी अपने बॉस और सहकर्मियों के साथ शेयर करें।

ये तो हो गए कि आपको ऑफ़िस में क्या करना चाहिए। आइए लगे हाथ कुछ उन चीज़ों पर भी नज़र डाल लेते हैं जिन्हें कि ऑफ़िस में बिलकुल भी नहीं करना चाहिए।

  • घर के मामले डिसकस करना

E51D356C A8C1 4AB1 822B 97BD78AC5806

ऑफ़िस एक ऐसी जगह होती है जहाँ पर आपका व्यवहार संतुलित होना ज़रूरी है। आपको ऑफ़िस में किसी के भी साथ अपने घर के मामले डिसकस नहीं करने चाहिए। आपके घर में क्या प्रॉब्लम्स हैं और क्या खुशियां हैं उन्हें अपने तक ही रखें।

  •  किसी की भी बुराई न करें

FF5C5848 3D3F 4537 915A 8190884C5B0F

इस प्वाइंट को अपने दिमाग़ में अच्छे से बसा लें और भूलकर भी किसी की बुराई ना करें। यदि आपको आपके बॉस की कोई बात नहीं पसंद है तो उसे अपने तक ही रखें। अगर आपने अपने बॉस की बुराई किसी से कर दी तो हो सकता है कि अगला बंदा बॉस की नज़रों में अच्छा बनने के लिए वह बात बॉस से कह दें। फिर तो भाई आपकी नौकरी के लग जाएँगें!

  • अपनी परेशानियों का रोना न रोएँ

1D20888C 8516 4C80 A9A6 0FA36DA79C33

अगर आप ऑफ़िस में अपने सहकर्मियों से अक्सर अपनी परेशानियों का रोना रोते हैं तो फ़ौरन इस आदत को बदल दें। यह आपकी इमेज को ख़राब करता है कि आप कितने नाख़ुश रहने वाले इन्सान हैं।

ये रहे वर्कप्लेस पर कुछ ख़ास ख्याल रखने वाले प्वाइंट्स! आप भी ऑफ़िस जाते होंगे और ख़ुद को सुपर दिखाने के लिए कुछ न कुछ उपाय ज़रूर करते होंगे। तो उन उपायों को हम से शेयर करना न भूलें!

अगर आपका इसके अलावा भी कोई विचार है तो आप उसे बेझिझक कमेंट बॉक्स में लिख दें। हम आपके सुझावों का स्वागत करते हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment