Wednesday, December 18, 2024
hi Hindi

भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाती हैं ये टिप्स, रिश्ता भी होता है मजबूत

by Yogita Chauhan
787 views

रिश्तों में घुली मिठास और अपनापन रिश्तों को मजबूत बनाने का काम करते हैं। कुछ रिश्ते इतने खास और करीबी होते हैं कि उनके लिए अपनों से भिडऩा भी पड़े तो गम नहीं होता। ऐसा ही रिश्ता होता है भाई-बहन का। भाई-बहन के प्यार की कहानियां तो हर किसी से सुनने को मिल जाती हैं। बहनों का स्नेह, प्यार और दुलार भाइयों के लिए उनके सुरक्षा कवच का काम करता है। आजकल बहनें ज्य़ादा सजग हो गई हैं। अब वे भाइयों के पीछे नहीं, उनके बचाव में सबके सामने खड़ी होने लगी हैं।

रिश्तों में न आ जाए खटास
बहनों का प्यार एक तरफ तो भाइयों का सहारा बन जाता है, वहीं दूसरी तरफ घर के लोगों के बीच बातचीत का विषय भी। वैसे ऐसी आशंका कम ही होती हैं कि माता-पिता अपने ही बच्चों से बैर करें। पर हर समय का बीच-बचाव मां-बाप से अनबन ज़रूर करा सकता है। इसलिए हमेशा उनकी जगह और सम्मान का भी ध्यान रखें। हर चीज़ की अति ख़्ातरनाक साबित होती है। फिर चाहे वह प्यार ही क्यों न हो।

जि़म्मेदारी का एहसास होना है ज़रूरी
आजकल के बच्चे ज्य़ादा समझदार और परिपक्व हो रहे हैं। इसका एक फायदा ये भी हुआ है कि वो आपस की जि़म्मेदारियों को भी पहले से कहीं अधिक समझने लगे हैं। बहनों ने भाइयों के साथ रिश्तों की इन जि़म्मेदारियों को बांटना शुरू किया है। प्यार और सुरक्षा का भाव मच्योरिटी लाने में सहायक हुआ है।

बढ़ती है साझेदारी
हर रिश्ते में अब बदलाव आ रहा है। भाई बहन का रिश्ता भी और सहज और सजग हुआ है। इस बात की प्रमाणिकता पर तो मनोवैज्ञानिकों ने भी अपनी मोहर लगा दी है। आजकल आपसी रिश्तों में बिखराव तो आ रहा है पर उनमें लगाव कम भी नहीं हुआ है। कामकाजी माता-पिता हर घर की ज़रूरत बन चुके हैं और इसके चलते बच्चों में साझेदारी बढ़ी है।

फ्रंट नहीं बैक सपोर्ट बनें
हमेशा हर बात का बचाव करना भी सही नहीं होता। कई बार बहनों का सपोर्ट और प्यार भाइयों के लिए नुकसानदेह हो सकता है। इसीलिए जब भी घर में ऐसा माहौल बने तो भाई को समझाएं कि वह घर के बड़ों की बात को समझे और उसे फॉलो करे। इससे उनके मन में खुलकर मनमर्जी करने का भाव नहीं आएगा और आपकी इज्ज़त और प्यार में इज़ाफा होगा।

बहनों के लिए कुछ सुझाव

  • जब भी भाई कुछ ग़लत करे तो उसकी गलती पर पर्दा न डालें। बल्कि उसे सही-गलत का फर्क करना सिखाएं।
  • बड़ों के बीच में कभी न बोलें और न ही अपने भाई को ऐसा करने दें।
  • प्यार को कमज़ोरी न बनने दें। कभी-कभी हम अति लगाव की वजह से अपने ही लोगों की आदतें खराब कर देते हैं। ऐसा करने से बचें।
  • अपने भाई को हमेशा एहसास दिलाती रहें कि आप सब कुछ नहीं संभाल सकती हैं ताकि उसके मन में मम्मी-पापा का भय बना रहे।
  • भावनात्मक और सामाजिक तौर पर अपने भाई को मज़बूत बनाने में उसका साथ दें ताकि वो अपनी बात कहना खुद सीखे।

भाई भी दें इन बातों पर ध्यान

  • मम्मी पापा के अलावा घर में बहन का सपोर्ट मिल जाना, किसी वरदान से कम नहीं होता। पर इस सपोर्ट का नाजायज फायदा न उठाएं।
  • बहन को कभी-कभी स्पेशल फील कराएं और अपना कुछ समय उनके साथ बिताएं।
  • सिर्फ अपना फायदा न देखें। अपनी बहन की ज़रूरतों का भी ध्यान रखें।
  • अपनी बहन की उपलब्धियों को सराहें और उसे आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित भी करें।
  • अपनी हर बात को बहन से शेयर करें और उसे भाई-बहन की दोस्ती का एहसास कराएं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment