Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

यूं बढायें अपने स्मार्टफोन की बैटरी की लाइफ

by SamacharHub
324 views

आजकल के दौर में देखा जाये तो स्मार्टफोन इंसान की सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है. यूजर्स अपने स्मार्टफोन को हर समय
अपने हाथ में रखते है. सोशल मीडिया की बात करें तो यूजर्स हर समय अलग अलग अकाउंट से एक्टिव रहते हैं. मेल और
रोजमर्रा की दूसरी चीजें भी स्मार्ट फोन की मदद से ही पूरी कर लेते है.

इन सभी कारणों से आपकी बैटरी ज्यादा देर आपका साथ नहीं दे पाती और जल्दी खत्म हो जाती है जिस वजह से दिन में
कई बार फोन को चार्ज करने की नौबत आ जाती है. वैसे तो फोन की बैटरी की गारंटी सिर्फ छह महीने की होती है.

हम आपको यहां बता रहे हैं बैटरी की लाइफ बढानें के कुछ उपाय-

  • अपने फोन की बैटरी को 100 प्रतिशत तक चार्ज करने से बचें. क्योंकि हर बार बैटरी को पूरा चार्ज करने की वजह से फोन जल्दी खराब हो सकते हैं.
  • अगर आप अपने फोन को 40 से 80% तक चार्ज रखें तो आपकी बैटरी ज्याजा चलेगी.
  • मोबाइल को रातभर चार्जिंग में लगाकर न छोड़ें, ऐसा करने से फोन हीट हो जाता है. लिथियम-आयन बैटरियां गर्म हो जाने से फोन को डैमेज कर सकती हैं.
  • फोन की बैटरी को बार-बार डिस्चार्ज (0%) नहीं होने दें. आपकी बैटरी के तय चार्ज साइकल होते हैं, और जब जब बैटरी पूरी तरह डिस्चार्ज होती है, तो उसका एक साइकल खत्म हो जाता है और बैटरी जल्दी खराब हो जाती है.
  • GPS से चलने वाली एप्प को ऑफ कर के रखे.
  • इस बात का ध्यान रखें कि चार्जिंग के समय स्मार्ट फोन किसी गर्म जगह पर ना रखा हो.
  • फोन चार्ज होने के बाद फौरन चार्जिंग से हटा दें. ज्यादा समय तक चार्जिंग प्लग लगने से भी बैटरी खराब होती है.
  • धूप में निकलते समय हमेशा स्मार्टफोन को कवर में रखे.

अगर आप इन तरीकों को अपनाते हैं तो आपकी बैटरी ज्यादा देर ही नहीं चलेगी बल्कि उसकी लाइफ भी बढ जाती है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment