Monday, December 23, 2024
hi Hindi

भोजपुरी एक्ट्रेuस पूनम ने किया ऐश्वर्या राय के ‘कजरा रे’ पर जबरदस्त डांस, देखें VIDEO..

by Pratibha Tripathi
463 views

भोजपुरी एक्‍ट्रेस पूनम दुबे का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को लोग काफी लाइक कर रहे हैं.

इस वीडियो में पूनम दुबे ऐश्‍वर्या राय के फेमस सॉन्‍ग ‘कजरा रे’ पर डांस करती नजर आ रही हैं.

इसके ऑरिजनल सॉन्‍ग में ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, अभिषेक अच्‍चन और अमिताभ बच्‍चन साथ डांस करते दिखे थे. ये गाना काफी पॉपुलर हुआ था और लंबे समय तक चार्टबस्‍टर्स पर था. ये गाना फिल्‍म बंटी और बबली का है.

आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पूनम ने अपना अलग मुकाम हासिल कर लिया है. उन्हें आज क्षेत्रीय सिनेमा की टॉप की अभिनेत्रियों में गिना जाता है.

पूनम ने ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘हमार फर्ज’, ‘बाबा रंगीला’, ‘हम हैं जोड़ी नंबर वन’, ‘रंगदारी टैक्स’, ‘चना जोर गरम’ सहित लगभग 35 भोजपुरी फिल्मों में काम किया है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment