Friday, November 22, 2024
hi Hindi

हार्ट अटैक से बचने के लिए ध्यान दें इसके प्राइमरी लक्षणों पर

by Nayla Hashmi
351 views

हम अपने दिल पर सिर्फ़ तभी ध्यान देते हैं जबकि हमें ऐसा लगता है कि हमें प्यार हो गया है। ख़ैर ये तो मज़ाक की बात हो गयी लेकिन दिल से संबंधित चीज़ों को वास्तव में मज़ाक में नहीं लेना चाहिए। शायद आप हमारी बात नहीं समझ पा रहे हैं तो लीजिये हम आसान शब्दों में बताते हैं। दरअसल हम ये कहना चाहते हैं कि हमें अपनी सेहत ख़ासकर दिल की सेहत का ख़याल ज़रूर रखना चाहिए।

1 heart3 02 1470133945 12 1470979962 22 1487752690

हार्ट अटैक एक ऐसी बीमारी है जो लगभग इंसान की ज़िंदगी लेकर मानती है। हमें लगता है कि हार्ट अटैक अचानक आता है और समय पर इलाज न मिलने की वजह से ये इंसान को मौत की नींद सुला देता है। वैसे ये बात सही है कि समय पर इलाज न मिलने पर इन्सान की हार्टअटैक से मौत हो सकती है लेकिन हमारा ये सोचना बिलकुल ग़लत है कि हार्ट अटैक अचानक आता है।

दरअसल हार्ट अटैक के आने से पहले हमारा शरीर हमें कुछ संकेत देता है। हमें इनके प्रति जागरूक होना चाहिए। आइए आपसे कुछ काम की बातें साझा करते हैं ताकि आपकी क़ीमती ज़िंदगी आपसे यूँ अचानक न छिन जाए।

  • सीने में दर्द होना

heart attack

जब हमारी धमनियों में वसा का संचय ज़्यादा हो जाता है तो धमनियों के ब्लॉक होने की संभावना बढ़ जाती है। ये हार्ट अटैक का कारण बन सकता है। अगर आपको लगातार सीने में दर्द, जलन या दबाव महसूस होता है तो इसे हल्के में ना लें और फ़ौरन डॉक्टर से चेकअप करायें।

  • नींद नहीं आती है

breathing problems

वैसे तो काम की अधिकता या टेंशन के कारण अक्सर हमें नींद न आने की समस्या हो जाती है लेकिन यदि हम नॉर्मल ज़िंदगी जी रहे हैं और सब कुछ सही चल रहा है फिर भी हमें लगातार नींद न आने की समस्या है तो फिर यह हार्ट अटैक का एक संकेत हो सकता है।

अगर आपको इस बात का बिलकुल भी पता नहीं चल पा रहा है कि आपको किस वजह से नींद नहीं आ रही है तो फ़ौरन सँभल जाएं और डॉक्टर से चेकअप करायें।

  • कमज़ोरी हावी होती है

shutterstock 186566120.0.0

अगर आपको लगातार ब्लडप्रेशर लो या हाई की समस्या हो रही हो तो यह भी हार्ट अटैक का एक संकेत हो सकता है। अगर लगातार आपका हाथ सुन्न रहने लगा है तो यह ख़तरे का अलार्म हो सकता है।

शरीर में कोई भी समस्या यदि लगातार हो जाती है तो वह समस्या बाद में ख़तरा भी बन सकती है इसलिए बेहतर है कि अपना चेकअप कराते रहें।

  • साँस लेने में परेशानी हो रही हो

Breathing Problems

कभी कभी हमें ऐसा लगता है कि साँस हमारे गले में अटक रही है या हम साँस नहीं ले पा रहे हैं। ये तनाव या फिर किसी अन्य कारण से हो सकता है लेकिन लगातार यह समस्या मुसीबत हो सकती है।

  • बदहजमी या खट्टी डकारें आती हैं

FRONT rsz 1shutterstock 365448551

अगर आप सही भोजन ले रहे हैं और फिर भी आपको लगातार बदहजमी रह रही है तो बेहतर है कि डॉक्टर से मिल लें। ज़रूरी नहीं कि ये हार्ट अटैक का ही संकेत हो लेकिन अगर बदहजमी काफ़ी दिनों से हो रही हो और बिना वजह हो रही हो तो फिर सोचने वाली बात होती है।

कहते हैं अपनी सुरक्षा अपने हाथ इसलिए समय रहते संभलना ही बेहतर होता है। उम्मीद है कि आपको इस लेख के माध्यम से कुछ काम की बातें पता चल गईं होगीं। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो उसे बेझिझक कमेंट बॉक्स में लिख दीजिए।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment