Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

क्या आपके बाल भी झड़ रहे हैं, तो अपनाएं ये नुस्खा

by Yogita Chauhan
525 views

एक महिला की अगर खूबसूरती की बात करें तो सबसे पहले उसके बालों की बात की जाती है। बालों से ही एक महिला सबसे ज्यादा आकर्षित कर केन्द्र बनती है। लेकिन अब बारिश के मौसम में अक्सर बालों के झड़ने की समस्या रहती हैं। जिसकी वजह से उन्हें तनाव घेरने लगता है। अगर आपको भी इस वजह से तनाव महसूस कर रहे हैं तो आयुर्वेद में आपको इसका प्रभावी उपचार मिल सकता है। बता दें, ऐसी कई हर्बल चीजें हैं जिसका इस्तेमाल करने से बालों का झड़ना कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं आयुर्वेद में ऐसे उपाय जो बालों का झड़ना कम कर सकते हैं।

amla

आंवला
आंवला में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में हैं जो बालों को बढ़ाने में मदद करता हैं। आंवले को हिना, ब्राह्मी पाउडर और दही में मिलाकर पैक बनाएं और बालों पर लगाएं।

neem leaves uses 625 625x350 41444631794

नीम
नीम के इस्तेमाल से न केवल बाल घने होते हैं बल्कि रूसी व जूं जैसी समस्याएं भी दूर होती हैं। नीम का पाउडर तैयार कर लें। इसे दही या नारियल तेल में मिलाकर बालों की जड़ तक मसाज करें।

567 3

रीठा
रीठा के इस्तेमाल से बालों को काला और घना बनाए रखने में मदद मिलती है। रीठा पाउडर तेल में मिलाकर सिर की मसाज करने से बाल झड़ना रुक सकते हैं।

truu bhringraj grande

भृंगराज
मजबूत और घने बालों के लिए आयुर्वेद में भृंगराज का काफी महत्व माना गया है। भृंगराज तेल न सिर्फ गंजापन दूर करता है बल्कि समय से पहले बालों को सफेद भी नहीं होने देता।

brahmi first slide

ब्राह्मी
ब्राह्मी और दही का पैक बनाकर बालों पर लगाने से बाल झड़ना कम हो जाएंगे। ब्राह्मी के तेल से नियमित मसाज करने पर भी बाल घने होते हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment