ख़ूबसूरत दिखना किसे पसंद नहीं होता लेकिन बदलते मौसम, धूल-धूप और प्रदूषण आदि के कारण हमारी त्वचा अपना निखार और ख़ूबसूरती खो देती है। त्वचा पर जलन, खुजली, मुँहासे, दाग़, धब्बे आदि की समस्या हो जाती है। त्वचा के डल हो जाने से हम भी बीमार नज़र आने लगते हैं।
ऐसे में हमारी ख़ूबसूरत दिखने की चाहत अधूरी रह जाती है। तो अब बात आती है कि अपनी ख़ूबसूरती को कैसे मेंटेन रखा जाए? घबराने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि सलूशन बहुत छोटा सा है। अगर हम अपनी त्वचा की ठीक से केयर कर लेते हैं तो हम ख़ूबसूरत नज़र आ सकते हैं।
त्वचा की अनेक प्रॉब्लम्स हैं जैसे कि मुहाँसे, दाग, धब्बे, आँखों के नीचे काले घेरे आदि। अगर आप चाहते हैं कि आप को मुंहासों की समस्या से छुटकारा मिल जाए तो ऐसे में ज़रूरी है कि आपकी त्वचा के रोम छिद्र खुले हों।
अगर आपको मुँहासों की समस्या हो रही हो तो ऐसे में आपको अपनी त्वचा पर नींबू का रस या सेब का सिरका लगाना चाहिए। ये त्वचा के रोम छिद्रों को खोलने में सहायक होता है।
इसी तरह यदि आपकी आँखों के नीचे काले घेरे हो रहे हों तो आपको आलू को पीस कर उसे आँखों के नीचे लगाना चाहिए। आप चाहें तो खीरे के 2 फाके भी आँखों के ऊपर रख सकते हैं। ये ना सिर्फ़ आँखों के नीचे काले घेरों को मिटाता है बल्कि आँखों को ठंडक भी प्रदान करता है।
त्वचा पर किसी भी प्रकार की जलन और खुजली होने पर आपको फ़्रेश एलोवेरा जेल अपनी त्वचा पर लगाना चाहिए। यह जेल त्वचा को ठंडक और नमी प्रदान करता है।
इसके अलावा भी त्वचा में कई और समस्याएं हो जाती हैं उनके लिए बेहतर है कि आप डॉक्टर से उनकी जाँच कराएं और परामर्श लें। इस इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप उसे कमेंट पेटिका में लिख सकते हैं।