Friday, November 22, 2024
hi Hindi

नयी तकनीकी के इजाद से सड़कों पर स्पीड भरेंगी चालक रहित कारें

by Sunil Kumar
731 views

नयी तकनीकी की ड्राइवर लेस कार अब सफर को और आसान करने वाली है.अक्सर भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास वक्त कम पड़ जाता है. अब दौर ड्राइवर लेस यानी कि चालक रहित कार का शुरू होने वाला है. यात्रा के दौरान अब चालक अपना वक्त जाया न करके उसका इस्तेमाल कर सकता है.

images 33

ड्राइवर लेस कारों पर रिसर्च

सबसे पहले गूगल ने चालक रहित कारो को बनाने के लिए रिसर्च शुरू किया था, लेकिन अब टेस्ला मोटर्स, जीएम और फोर्ड जैसी कई नामी कंपनियां इस क्षेत्र में अपना कदम बढ़ा रही हैं. भारत भी इस तरह के कार को निर्माण करने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है.

भारत की चालक रहित कार

आई आई टी रुड़की के छात्र रहे संजीव शर्मा ने भारत की पहली चालक रहित कार का सफल परीक्षण किया है. संजीव शर्मा के मुताबिक टू व्हीलर गाड़ी को छोड़कर शेष सभी वाहनों में चालक रहित टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा सकता है. कार, ट्रक टैंकर जैसे सभी वाहनों में यह तकनीकी सम्भव है.

कितनी सुरक्षित है यह चालक रहित कार

टेक्नोलॉजी के हिसाब से देखा जाए तो यह चालक रहित कार ज्यादा सुरक्षित होगी, क्योंकि यह चालक रहित कार मैं इस्तेमाल टेक्नॉलॉजी 1 सेकंड में 40 बार निर्णय ले सकती है. जबकि मनुष्य में 1 सेकंड में केवल 10 बार ही निर्णय लेने की क्षमता होती है.

images 35

कैसे चलती है कार

इस तरीके की कार रोबोटिक तकनीकी पर आधारित होती है. इस कार में 8 कैमरे लगाए जाते हैं. इसमें GPS सिस्टम होता है, और इसमें तीन कंप्यूटर की आवश्यकता होती है. एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए डायरेक्शन के लिये कमांड देना पड़ता है. जिसके बाद कैमरा फोटो कैप्चर करता है और उस फोटो के द्वारा गाड़ी के आसपास का डायग्राम बनाता है. नक्शे के हिसाब से गाड़ी का कंट्रोलिंग पावर यह डिसाइड करता है कि रफ्तार कितनी भरनी है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment