Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

देश के कई राज्यों में भारी बारिश, बाढ़ जैसे हालात

by sonali
294 views

मानसून दस्तक दे चुका है. देश भर के कई राज्यों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है और मानसून की पहली बारिश से ही कई जगहों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिसकी वजह से कुछ जगहों पर तो बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. बारिश की वजह से सड़कों पर नदियों जैसा तेज बहाव देखने को मिल रहा है. असम में बाढ़ के हालात गंभीर बने हुए हैं. हिमाचल प्रदेश में तो बारिश के कारण भूस्खलन भी हुआ. राजस्थान और गुजरात के कई ईलाकों में शनिवार से ही तेज बारिश हो रही है. राजस्थान के जोधपुर में इस दौरान मानसूनी बदल जमकर बरस रहे हैं.

Rain in Gujarat3

गुजरात के मोरबी में उफनती नदियों ने कहर का मंजर बना रखा है. मोरबी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है. यहां पर सभी मार्केट बारिश की वजह से बंद हैं. करीब 12 इंज बारिश ने पूरे इलाके में खतरा बढ़ा दिया.

jammusrinagarhughway

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को भी भारी बारिश और भूस्खलन के चलते बंद करना पड़ा था जिसे एक दिन बाद खोला गया. हिमाचल प्रदेश में भी कई जगह भूस्खलन हुआ है.

Assam Rain one

असम में करीब 453 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और 5,272 हेक्टेयर में लगी फसल को नुक्सान पहुंचा है. यहां बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. यहां करीब 269 लोग बचाव कैंप में रह रहे हैं.

haryana

हरियाणा में भी भारी बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. यहां पर करनाल जिले के पिछले 3 दिन से लगातार बारिश हो रही है जिससे 40 फीसदी जमीन पर धान की खेती बर्बाद हो चुकी है.

Rains

दिल्ली में मानसून की बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है तो कई जगह आफत भी बन गई है. पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में भारी बारिश की वजह से इमारत गिर गई, जिसमें भारी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में सो रहे कई लोग मलबे में दबे हुए हैं.

बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई है लेकिन यहां का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तेज धाराओं में बहती हुई मूसलाधार बारिश के कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment