Wednesday, April 2, 2025
hi Hindi

बिहाइंड द सीन्स ये है पोर्न की स्टोरी

by Nayla Hashmi
748 views

पोर्न इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों के बारे में हमारे बहुत अलग तरह के विचार हैं। हम सोचते हैं कि पॉर्न स्टार्स बाक़ी स्टार्स से अलग होते हैं क्योंकि वे जो सीन्स करते हैं उनके लिए उन्हें किसी डायरेक्शन की ज़रूरत नहीं होती है लेकिन ये सच नहीं है।

99579f13850f38dcf37d77ee88937614

पोर्न फिल्मों की शूटिंग भी अन्य फ़िल्मों की तरह ही होती है। जिस तरह किसी साधारण मूवी के लिए स्क्रिप्ट की आवश्यकता होती है ठीक उसी तरह पॉर्न फ़िल्मों के लिए एक स्क्रिप्ट की आवश्यकता होती है। कहने का मतलब है कि पॉर्न मूवीज़ में नया तड़का लगाने के लिए अलग अलग प्रकार की सेक्स पोज़ीशन्स की एक स्क्रिप्ट होती है।

hqdefault 1

एक विशेष प्रकार का सीन स्टार्ट होने से पहले सीन को टेक किया जाता है। सीन का टेक होने से पहले वहाँ पर मौजूद डायरेक्टर हीरो और हीरोइन को सीन के बारे में अच्छे से समझाता है। यहाँ तक कि वह उन्हें किस पोज़ीशन में सेक्स करना है यह भी समझाता है।

सीन शुरू होते ही हीरो व हीरोइन को ठीक उसी प्रकार से सेक्स करना होता है जिस तरह कि स्क्रिप्ट की डिमांड होती है और डायरेक्टर ने उन्हें समझाया होता है। अगर हीरो व हीरोइन स्क्रिप्ट की डिमांड और डायरेक्टर के मुताबिक़ सीन नहीं कर पाते हैं अर्थात सीन में कुछ गड़बड़ी हो जाती है तो उन्हें दोबारा टेक देना होता है।

de3a320fdcaa1491f7d29199d8cc0387

जो सबसे बड़ी बात है वह थोड़ी सी कंट्रोवर्शियल है और वो ये है कि एक्टर्स को सीन के अनुसार ही ऑर्गेनिज्म शो करना होता है।

कुल मिलाकर सेक्स करते तो हीरो व हीरोइन हैं लेकिन उसे कैसे करना है और कब पीक पर जाना है ये सब स्क्रिप्टेड होता है। हाँ अब हम कह सकते हैं कि पॉर्न स्टार्स बाक़ी स्टार्स से अलग होते हैं क्योंकि इनका कार्य काफ़ी मुश्किल होता है!

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment