Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

टर्म इंश्योरेंस खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

by Sunil Kumar
275 views

टर्म इंश्योरेंस अब हर व्यक्ति के लिए जरूरी हो गया है. अब इंश्योरेंस से हर व्यक्ति वाकिफ है. इंश्योरेंस किसी आपातकाल के दौरान व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी होता है. मार्केट में कई तरीके के इंश्योरेंस उपलब्ध है. व्यक्ति अपनी आवश्यकता अनुसार इंश्योरेंस में किसी भी इंश्योरेंस का चुनाव कर सकता है. इसी प्रकार इंश्योरेंस का ही एक भाग टर्म इंश्योरेंस है. जानकारों का मानना है कि हर व्यक्ति को टर्म इंश्योरेंस प्लान लेना चाहिए. अभी तक आपने यह प्लान नहीं लिया तो योजना बनाने में देर ना करें. मार्केट में जितने भी जीवन बीमा प्लान हैं. उनमें से सबसे फायदेमंद टर्म इंश्योरेंस है. टर्म इंश्योरेंस से आप अपने परिवार की जिम्मेदारियों को और अच्छे से निभा पाएंगे. टर्म इंश्योरेंस लेने से आपके परिवार का भविष्य सुरक्षित हो जाता है.

टर्म इंश्योरेंस क्या होता है

term insurance
टर्म इंश्योरेंस एक प्रकार की जीवन बीमा पॉलिसी है जिसमें एक निश्चित अवधि में भुगतान करना पड़ता है और फिर यह टर्म इंश्योरेंस भविष्य में टर्म इंश्योरेंस धारक को किसी भी प्रकार की दुर्घटना के बाद उसके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करता है.

टर्म इंश्योरेंस खरीदने का कब बनाए प्लान

unnamed 2
टर्म इंश्योरेंस खरीदने का सबसे सही वक्त तब होता है, जब आप के ऊपर परिवार की जिम्मेदारी आ जाए. देखा जाए तो सही उम्र लगभग 30 वर्ष के करीब होती है. इस उम्र में एक व्यक्ति की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. इस उम्र में व्यक्ति कहीं नौकरी कर रहा होता है और उसके पास आर्थिक स्थिति का स्तर भी अच्छा होता है. इस उम्र में व्यक्ति की या तो शादी हो गई होती है. यह योजनाएं बनाई जा रही होती है. टर्म इंश्योरेंस जितनी जल्दी लिया जाता है, यानी की कम उम्र में लिया जाता है तो उतना ही फायदेमंद रहता है. पॉलिसी बाजार डॉट कॉम के संतोष अग्रवाल बताते हैं कि अगर आप की उम्र 30 साल है और आप 10 लाख का कवर लेने के लिए योजना बना रहे हैं तो इसके लिए आपको ₹900 का प्रीमियम भरना पड़ेगा. टर्म इंश्योरेंस लंबे समय के लिए लिया जाता है तो ज्यादा फायदेमंद होता है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment