Sunday, November 24, 2024
hi Hindi

ऑफ रोड गड़ियों के है आप शौकीन तो पूरी कर सकती है ये कारें आपकी तलाश

by Sunil Kumar
598 views

आप लम्बी ऑफ रोड यात्राओं पर जाने के शौकीन हैं. पहाड़ो के बीच घूमना आपको पसंद है या फिर आप पॉवरफुल कार खरीदना चाहते है जो पावर फूल 4×4 में हो तो ये सभी कारें बेस्ट हैं. 4X4 कारों में अधिक पावर होती है और सरलता से ड्राइविंग करने में मदद करता है.

Toyota fortuner 2.8 litre Diesel 4×4 At

images 13 1
यह टोयटा फॉर्चुनर कार पेट्रोल और डीजल इजन के साथ उपलब्ध है. इसमें मैन्युअल के साथ साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स इनबिल्ट हैं. इसमें लगे इंजन 4×4 बेस्ड हैं. यह 1 लीटर में 10.5 किलोमीटर का सफर तय करती है. यह कार 7 सीटर है.

Mahindra thar

images 16

महिंद्रा थार ऑफ रोड की एक पॉवरफुल कार है. यह 4×4 टेक्नोलॉजी पर आधारित है. यह 1 लीटर में 16 से 18 किलोमीटर का सफर तय करती है. इसमें लगा इंजन 2498cc से 2523cc का है. इसकी कीमत 7 लाख से शुरू होती है. इसमें 2.5 लीटर के साथ 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है. यह इंजन 64PS की क्षमता व 195Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है.

Force Gurkha

2017Jul05050141 1
गुरखा भी अपने शानदार लुक से लोगो को आकर्षित कर रही है. यह 4×4 पर आधारित कार है. इसका इंजन 2596 cc का है. इसका माइलेज 17kmpl का है. इसका BHP 85.0 का है. इसकी कीमत 8.40 लाख से शुरू होती है

जीप कंपास

images 15 1

जीप कंपास की कीमत 21.35 लाख है. यह कार अभी ग्रोथ रेट पर सवार है. लोगो को खूब पसंद आ रही है. इसमें दो इंजन इनबिल्ट है. जिसमें 1.4 लीटर का मल्टीएयर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है और साथ ही 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज मल्टी जेट डीजल इंजन लगा हुआ है. पेट्रोल इंजन 162ps का और डीजल इंजन 173ps पावर जनरेट करता है. इसमें लगे दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन 6 मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. इसमें सेफ्टी को मद्देनजर रखते हुए कई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है.

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment