टेलीकॉम कंपनियों में से एक सैमसंग जिसका नाम पूरी दुनियां में चल रहा है. सैमसंग लगातार मार्केट में नयी नयी टेक्नोलॉजी के साथ उतर कर दूसरी कंपनियों को टक्कर दे रही है. ये कम्पनी नयी नयी टेक्नोलॉजी का ईजाद करती रहती है.
अब सैमसंग ने टेक्नोलॉजी की सीरीज में नया नाम शामिल कर दिया है जिसका नाम 5G है. इन दिनों 5G के ऊपर सैमसंग का रिसर्च चल रहा है. अभी हाल ही में हुये एक टेस्टिंग में यह 5G पूरी तरह से फिट बैठा है. इस टेस्ट में डाउनलोडिंग स्पीड 1GB से 3GB तक रिकॉर्ड किया गया है. इस 5G टेस्टिंग के लिये एक डिजिटल सिटी तैयार किया गया था. इस टेस्टिंग का सैमसंग ने एक वीडियो भी जारी किया गया है.
इस 5G city में क्या है खास
यह 5G तीन टेक्नोलॉजी पर आधारित है.(1) 5G कनेक्टिविटी नोड (2) 5G स्टेडियम (3) 5G कियोस्क
5G कियोस्क–
कियोस्क का सीधा मतलब डाउनलोडिंग से होता है. अब 5G कियोस्क से डाउनलोडिंग बहुत फ़ास्ट होगी. टेस्टिंग के दौरान डाउनलोडिंग स्पीड 1-3GB प्राप्त हुई है. इससे अब डाउनलोडिंग का काम बहुत आसान हो गया है. Full HD की अगली पीढ़ी 4k आ गया है. 4k के टाइप के वीडियो को चलाने के लिए फ़ास्ट नेट की जरूरत होगी जो 5G के द्वारा पूर्ण होगी.
5G कनेक्टिविटी नोड
5G कनेक्टिविटी नोड का काम दो डिवाइसेस को आपस में कनेक्ट करने का होता है. अब इससे सीसीटीवी कैमरा की कनेक्टिविटी और मजबूत हो जाएगी.
5G स्टेडियम
5G स्टेडियम को MIMO यानी कि मल्टीपल इनपुट और मल्टीपल आउट पुट का इस्तेमाल करके डिज़ाइन किया गया है.
इस 5G प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए सैमसंग कम्पनी ने दुनिया भर की टेलीकॉम कंपनियों में से कई कंपनियों के साथ पार्टनरशिप कर लिया है. अब देखना ये है की कब तक 5G अपने देश आता है. सैमसंग के लिये यह बड़ी सफलता होगी.