आजकल मार्केट में नए नए फ़ीचर्स और टेक्नीक्स से भरपूर मोबाइल फ़ोन्स आ चुके हैं।चूँकि कम्पटीशन ज़्यादा है इसलिए आए दिन मार्केट में कुछ नए फ़ीचर्स के साथ मोबाइल फ़ोन लॉन्च कर दिए जाते हैं। ये तो ख़ैर मार्केट का रूल हैं लेकिन क्या होता है कि जब हमें कोई फ़ोन पसंद आ जाता है?
यक़ीनन हम अपनी पसंद का फ़ोन नहीं लेते है बल्कि हमें अपना बजट देख कर चलना होता है! ऐसे में ये बहुत ज़रूरी है कि हमें बजट फ्रेंडली शेड्यूल में ऐसे फ़ोन्स के बारे में पता हो जिसमें कि ज़बरदस्त फ़ीचर्स हों। आपको घबराने की या निराश होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हम आपको आपके बजट फ्रेंडली शेड्यूल में ही फ़ोन्स के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएगें। बस आप ज़रा यहाँ ध्यान दीजिए!
1. ओनोर (Honor) 7A
इस फ़ोन का मार्केट प्राइस 8999 है। आप फ्लिपकार्ट से इस फ़ोन को ऑर्डर भी कर सकते हैं। इस फ़ोन का रैम 3 GB, इंटरनल स्टोरेज 32 GB है। अफोर्डेबल शेड्यूल के नज़रिए से इस मोबाइल फ़ोन के फ़्रंट और बैक कैमरे कमाल के हैं।
फ़ोन का बैक कैमरा 13+2 मेगापिक्सल तथा फ़्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है। ऑपरेटिंग सिस्टम ऐंड्रॉयड, बैटरी 300 mAH, प्रोसेसर ऑक्टा है। कुल मिलाकर आप इस फ़ोन के ज़रिए अच्छे फ़ीचर्स लो बजट में इंजॉय कर सकते हैं।
2. ओप्पो रियलमी (Realme) 1
ओप्पो रियलमी का प्राइस 8990 रुपये है। राउंड फिगर के रूप में आप इसे 9000 रुपयों में कंसीडर कर सकते हैं। इस फ़ोन का डिस्प्ले 6 इन्चेस (1080×2160) है। प्रोसेसर 2 GHz ऑक्टा, प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल, फ़्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल, ऑपरेटिंग सिस्टम ऐंड्रॉयड और बैटरी 3410 mAH है।
इस फ़ोन का रैम 3 GB और इंटरनल स्टोरेज 32 GB है। लो बजट में यह फ़ोन काफ़ी अच्छा है क्योंकि यह न सिर्फ़ देखने में ख़ूबसूरत है बल्कि 3 GB रैम होने के कारण इसे हैंग होने की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।
3. जिओमी रेडमी Y1
बजट फ्रेंडली शेड्यूल के तहत आप जिओमी रेडमी Y1 फ़ोन को भी ख़रीद सकते हैं। यह फ़ोन एडवांस कैमरा होने के साथ साथ 3 GB रैम और अन्य कई फ़ीचर्स से भरपूर है।
इस फ़ोन की बैटरी की कैपेसिटी 3080 mAH, फ़्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल, प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल, इंटरनल स्टोरेज 32 GB, डिस्प्ले 5.5 (720×1280) और ऑपरेटिंग सिस्टम ऐंड्रॉयड है। इस फ़ोन का अमेजोन पर प्राइस 8999 रूपये है।
4. जिओमी रेडमी 5
ये फ़ोन आपके लिए कमाल के फ़ीचर्ज़ लेकर आया है।आप सोच रहे होंगे कि आख़िर ऐसा क्या ख़ास है इस फ़ोन में जो औरों में नहीं तो दोस्तों, ये फ़ोन एडवांस फ़ीचर्ज़ को आपके बजट फ़्रेंड्ली शेड्यूल में लेकर आया है।
इस फ़ोन का रैम 2 GB, इंटरनल स्टोरेज़ 16 GB, फ़्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल, बैक कैमरा 12 मेगापिक्सल, डिस्प्ले 5.7 इंचेस (720×1440), प्रासेसर 1.8 GHz, ओक्टा व बैटरी 3300 mAH है। जो नोट करने वाली बात है वो ये है कि ये फ़ोन काफ़ी सस्ता है! इसकी क़ीमत 7999 रुपए है। आप इसे अमेज़ोन से मँगवा सकते हैं।
5. जिओमी रेडमी Y2
ये फ़ोन आपके बजट को थोड़ा सा प्रभावित कर सकता है क्योंकि इस फ़ोन का प्राइस 12999 है। इस फ़ोन का रैम 4 GB, इंटरनल स्टोरेज़ 64 GB, फ़्रंट कैमरा 12+5 मेगापिक्सल, बैक कैमरा 16 मेगापिक्सल, बैटरी 3080 mAH, डिस्प्ले 5.99 इंचेस (NA) है।
वैसे अगर आप चाहते हैं कि आपका फ़ोन हैंग की सम्भावनाओं से बिलकुल दूर रहे तो आप इसे अपने लिए कंसीडर कर सकते हैं।