बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर मॉय बुर्का’ अपने बोल्ड कंटेंट को लेकर सेंसर बोर्ड में चल रही कॉन्ट्रोवर्सी का कारण बनी हुई थी. अब इसी बीच फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
आपको बता दें कि फिल्म ‘महिला संबधित’ होने के कारण सेंसर बोर्ड ने इसे प्रतिबंधित करने की कोशिश की थी. अब इस साल मई में फिल्म के निर्माताओं ने सेंसर बैन के खिलाफ फिल्म प्रमाणन अपीलीय ट्रिब्यूनल (एफसीएटी) का दरवाजा खटखटाया था. एफसीएटी ने सेंसर बोर्ड को निर्देश दिया था कि फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज होने दिया जाए.
तो अब यह फिल्म सिनेमा हॉल में आने के लिए तैयार है और अपने नए ट्रेलर से तहलका मचा रही है. फिल्म के ट्रेलर में बेहद बोल्ड सीन्स दिखाए गए हैं.
फिल्म ट्रेलर की शुरूआत अखबारों की सुर्खियों से शुरू होती है और उसके बाद एक स्लोगन आता है जो कहता है- ‘साल की सबसे विवादास्पद फिल्म आ गई है.’ ट्रेलर में जमकर किसिंग सीन, लव-मेकिंग सीन्स दिखाए गए हैं जो कि सेंसर बोर्ड के दायरे में वर्जित हैं.
बता दें कि भारत के लोगों को ऐसे ‘नीच’ और ‘कुसंस्कारी चीज़ों’ से बचाने के लिए ही बोर्ड या तो फिल्मों पर प्रतिबंध लगाती है या फिर उन्हें एडिट करती है.
अलंकृता श्रीवास्तव के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर में चार अलग-अलग उम्र की महिलाओं की कहानी बताई गई है. ये महिलाएं बंदिशों को तोड़कर और पुरुष प्रधान समाज की प्रॉब्लम्स को पार कर अपनी मर्जी से जिंदगी जीना चाहती हैं.
ट्रेलर में रत्ना पाठक शाह को 50 साल से ज्यादा की महिला दिखाया गया है. वहीं कोंकणा सेन शर्मा 30 साल की, आहना कुमरा 20 और प्लाबिता बोरठाकुर 20 से कम की लड़की का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं. सभी अपने-अपने मिजाज के अनुसार आजाद जिंदगी जीना चाहती हैं.
ट्रेलर में ये आजाद जिंदगी जीने का सपना रखने वालीं लड़कियां कभी दोस्तों के साथ स्मोक करना चाहती हैं, कोई कंडोम पर अपने साथी के साथ बात करना चाहती है तो कुछ सारी पाबंदियां हवा में उड़ाते हुए लिपस्टिक खरीदकर अपने होंठों को सुर्ख रंगों में रंगना चाहती हैं. बोल्ड कंटेंट के से भरी ये फिल्म 21 जुलाई 2017 को रिलीज होगी.