SBI यानी की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के मुताबिक बचत खाता धारकों के लिए एक न्यूनतम धनराशि न होने से आपके खाते से बैलेंस कट सकता है. न्यूनतम धनराशि रखना अब अनिवार्य हो गया है. लेकिन ये नियम बेसिक सेविंग्स एकाउंट धारकों के लिए अनिवार्य नही है. अनिवार्य न्यूनतम धनराशि शाखाओं पर आधारित है. अलग अलग SBI की शाखाओं में अलग अलग न्यूनतम धनराशि तय है. यह न्यूनतम धनराशि डेवलोपमेन्ट क्षेत्रों पर निर्भर करती है. न्यूनतम धनराशि को चार भागों में बांटा गया है. इसमें मेट्रो सिटीज़, शहरी , अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के आधार पर बांटा गया है.
1-मेट्रो सिटीज़ और शहरी क्षेत्र: मेट्रो और शहरी क्षेत्र में स्थित SBI शाखाओं में जिन ग्राहकों का एकाउंट है. उनके लिये न्यूनतम धनराशि 3000 रुपये है. इससे कम होने पर हर महीने GST कटेगा. यह कटौती आपके खाते से हर महीने हो सकती है.
2-अर्ध-शहरी क्षेत्र: इन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले सभी SBI शाखाओं में न्यूनतम धनराशि 2000 रुपये होनी चाहिए.
3- ग्रामीण क्षेत्र: ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले सभी शाखाओं में न्यूनतम धनराशि 1000 रुपये होने चाहिए.
न्युनतम बैलेंस से कम होने पर कितनी होगी कटौती-
मेट्रो और शहरी क्षेत्रों के लिए 1500 रुपये से कम होने पर हर महीने 10 रुपये की कटौती होगी. अर्ध शहरी क्षेत्रों में 1000 से कम धनराशि होने पर 7.5 रुपये प्रति महीने की कटौती होगी. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 500 रुपये से कम होने पर कटौती होगी
डिजिटल बैंकिंग में इन बातों का रखे ध्यान-
नेट बैंकिंग या ऑनलाइन बैंकिंग में रजिस्टर्ड एप का उपयोग करे.
नेटबैंकिंग में wifi का उपयोग न करे. इससे आपकी इनफार्मेशन लीक होने की संभावना बढ़ जाती है. ज्यादा से ज्यादा अपने मोबाइल नेट डेटा का उपयोग करें.अगर किसी वेबसाइट के जरिये पेमेंट किया जा रहा है तो वेबसाइट पर https होना जरूरी है.
यह सूचना भारतीय स्टेट बैंक के टिविटर पेज से प्राप्त हुई है.