टाटा मोटर्स लोगों के लिए एक बड़ा झटका लेकर आया है क्योंकि टाटा मोटर्स ने हाल ही में आउंस किया है कि वे लोगों की कार कही जाने वाली टाटा नैनो के उत्पादन को बंद कर रहे हैं। जी हाँ, ख़ुलासा तो चौंकाने वाला है लेकिन सच है! नैनो का उत्पादन इस साल जून तक ही सीमित है और जून के बाद इसका कोई उत्पादन नहीं किया जाएगा।
टाटा नैनो ने आज से क़रीब 10 साल पहले उन लोगों का सपना पूरा किया था जो कार के शौक़ीन थे लेकिन उनकी जेब कार ख़रीदने की इजाज़त नहीं देती थी।
टाटा मोटर्स ने मिडिल क्लास लोगों का बजट ध्यान में रखते हुए नैनो का उत्पादन किया था जो न सिर्फ़ सस्ती ही थी बल्कि देखने में काफ़ी ख़ूबसूरत भी थी। आज 10 साल बाद जब नैनो ने लोगों को अलविदा कह दिया है तो ऐसे में उन्हें एक झटका लगना तो तय ही है।
10 साल पहले जब नैनो का प्रोडक्शन किया गया था तब इस कार को काफ़ी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा था। कार में आने वाली टेक्निकल खराबियों को इस बात का नाम दिया जाता था कि सस्ती होने के कारण इसमें ढंग का मैटेरियल यूज़ नहीं किया गया है।
हालाँकि यह बातें सच नहीं थी लेकिन फिर भी टाटा मोटर्स ने इन बातों पर एक्स्ट्राऑर्डिनेरी ध्यान दिया और कार में आने वाली टेक्निकल खराबियों का गहन अध्ययन करके उन्हें दूर भी कर दिया।
टाटा मोटर्स के द्वारा नैनो के मोडीफिकेशन के बाद नैनो कार को काफ़ी सराहना मिली। सिर्फ़ सराहना ही नहीं बल्कि मिडिल क्लास लोगों को अपने सपनों को साकार करने में नैनो ने काफी सहायता भी की।
वैसे तो नैनो का करियर काफ़ी सफल रहा लेकिन पिछले कुछ सालों में नैनो के उत्पादन में भारी गिरावट देखने को मिली है।
पिछले साल जून में नैनो की 256 यूनिट्स का उत्पादन किया गया था लेकिन इस साल इसकी सिर्फ़ एक यूनिट का ही उत्पादन किया गया है।
ऐसा माना जा रहा है कि नैनो ने भले ही लोगों के सपनों को साकार करने में सहायता की है लेकिन फिर भी यह अन्य कारों की अपेक्षा काफ़ी पीछे ही है।टाटा मोटर्स के द्वारा नैनो के उत्पादन को बंद करने का एक बड़ा कारण इसकी ख़रीद में आई कमी भी है।
नैनो के द्वारा लोगों को अलविदा कहे जाने के बाद अब लोगों में कुछ नया देखने की एक नयी आशा बंध गई है। अब देखना यह है कि लोगों को बजट फ्रेंडली शेड्यूल में कौन सी चीज़ पेश की जाएगी।