एक समय था जब मर्दों को सजने संवारने की बिलकुल भी ज़रुरत महसूस नहीं होती थी और उन्हें सारी दुनिया काफी सराहती भी थी। पर आजकल एक अच्छे ना दिखने वाले व्यक्ति को समाज में काफी अलग नज़रों से देखा जाता है। आमतौर पर पुरुषों की त्वचा स्त्रियों की त्वचा की तुलना में सख्त होती है जिसके कारण मर्द अपनी त्वचा की सुंदरता को निखारने में असफल रहते हैं. त्वचा का रंग भी एक ऐसा कारक है, जो आपको भीड़ में सबसे अलग करता है। बाज़ार में वैसे तो गोरेपन की कई क्रीम्स और लोशन्स उपलब्ध हैं, पर ये सब त्वचा के लिए फायदेमंद नहीं होते। जी हां यहां हम आपको बतायेंगे कि देशी नुस्खे के इस्तेमाल से कैसे कम खर्च में आप गोरापन पा सकते हैं. आइये जानें इस्तेमाल करने के तरीके…
स्क्रब के द्वारा-
डेड स्किन, ब्लैक हैड्स और व्हाइट हैड्स रिमूव करने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार स्क्रब करें। इससे चेहरे पर निखार तो आएगा साथ ही त्वचा भी जवां रहेगी। पुरूषों के लिए चावल से बना स्क्रब सही रहता है। चावल में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट पाये जाते है। जो त्वचा की रंगत को निखारता है। इसे बनाने के लिए आधा कप दही में दो बडे चम्मच चावल का आटा मिलाएं और नहाने से पहले इसे पूरे शरीर पर लगाएं, 10 मिनट के बाद धो लें।
मॉइस्चराइजर के द्वारा-
त्वचा की सुरक्षा के लिये मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें। धूप में जाने से पहले हमेशा लोशन या क्रीम जरुर लगायें लेकिन ये सुनिश्चित कर लें कि उसमें SPF मौजूद हो। हमेशा पूरी बाहों वाले कपड़े पहने एवं केप और चश्मे भी जरुर लगायें।
संतरा, मुल्तानी मिट्टी लेप-
संतरे के छिलको का पैक मुंहासों को दूर करने में पुरूषों की काफी मदद करता है। इसका पैक बनाने के लिए संतरे के छिलकों को छाया में सुखाकर बारिक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में दुगुनी मात्रा में पिसी हुई मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को पन्द्रह मिनट पानी में भिगोने के बाद मुहांसों पर लेप करें। दस मिनट लगा रहने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
टमाटर का रस-
सौंदर्य विशेषज्ञों का कहना है कि अगर चेहरे को निखारना है तो टमाटर में शहद मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। इसे रोजाना और लगातार लगाने से फर्क नज़र आने लगेगा और साथ ही आपकी त्वचा जवां दिखेगी। अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो टमाटर और नींबू का फेस पैक लगाए। इसके लिए एक टमाटर और नींबू का रस मिलाकर आंखों के हिस्से को छोड़कर पूरे चेहरे पर लगाएं।
नीम के पत्ते-
आप बादाम, चंदन, नीम के पत्ते और हल्दी, इन सभी को दूध में मिलाकर पीस लें और फिर इस लेप को अपने चेहरे पर लगायें, लेप लगाने के बाद 15 मिनट के लिए छोड़ दें, और फिर गुनगुने पानी से धो लें, त्वचा दमकने लगेगी।
चने का बेसन –
आप चने के बेसन को दही या नींबू के रस और थोड़ी हल्दी के साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और अपनी त्वचा पर लगाएं। कुछ समय बाद साफ पानी से धो लें, इससे त्वचा की खूबसूरती बढ़ेगी। और आप आकर्षक दिखेंगे.