सलमान के फैन ये उम्मीद लगा कर बैठे थे कि सुल्तान की आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’, कमाई के मामले में उनकी पिछली सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देगी. लेकिन हम आपको बता दें कि सलमान के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. क्योंकि दबंग खान की फिल्म ट्यूबलाइट को आलोचकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही है लेकिन इस सुपरस्टार का कहना है कि उन्हें उम्मीद से अधिक अच्छी प्रतिक्यिा मिली है. ऐसे में यह समझना उचित होगा कि जहां सुपरस्टार की ‘ट्यूबलाइट’ थिएटरों में ज्यादा रोशनी करने में सफल नहीं हुयी तो वहीं उनकी पिछली फिल्म ‘सुल्तान’ ने अब एक बड़ा दाव मारा है. जी हां आपको बता दें कि सलमान खान की इस फिल्म ने चीन में होने वाले शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘बेस्ट एक्शन फिल्म’ का पुरस्कार जीता है.
अभिनेता ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, आलोचक काफी अच्छे थे. मैं अपनी फिल्म के लिए माइनस तीन और माइनस चार रेटिंग की उम्मीद कर रहा था लेकिन उन्होंने इस फिल्म को डेढ़ रेटिंग दी है. मैं इससे काफी खुश हूं. ऐसी खबरें हैं कि लोग मुझे स्क्रीन पर रोते हुए नहीं देख सकते हैं. इसलिए मैंने दर्शकों से पूछा कि क्या वह हंस रहे थे तो उनका जवाब नहीं में था, वह रो रहे थे. इसलिए मेरा मानना है कि इसकी चिंता न की जाए.
गौरतलब है कि ट्यूबलाइट के पहले दिन की कमाई 21.15 करोड़ रही जो कि उनकी पिछली फिल्मों बजरंगी भाईजान और सुल्तान से कम है. दबंग अभिनेता ने कहा कि यह भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी एक भावनात्मक फिल्म है. यह उन दर्शकों की आशाओं के विपरीत है जो इसे मसाला फिल्म समझ रहे थे.
जब सलमान से सवाल पूछा गया कि क्या उन्हें असफलता का डर है तो उन्होंने कहा, क्या मेरा चेहरा देखकर लग रहा है कि मुझे कोई चिंता है. मुझे चिंता नहीं है. मैं आश्वस्त हूं कि यह फिल्म अच्छा करने जा रही है. आपको बता दें कि खान पीवीआर समूह और बीइंग ह्यूमन के बीच गठबंधन की घोषणा करने वाले कार्यक्रम से दौरान बात कर रहे थे.