Saturday, January 11, 2025
hi Hindi

InduSarkarTrailer : नील नितिन मुकेश का जबरदस्त अंदाज

by sonali
429 views

नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर हमेशा अलग अलग दुनिया की काली सच्चाइयों को दुनिया के सामने लाते हैं और इस बार इनकी फिल्म कुछ अलग हट के है, आपको बता दें कि फिल्म इंदु सरकार के ट्रेलर की शुरुआत ‘अब इस देश में गांधी के मायने बदल चुके हैं’ डायलॉग के साथ होती है.

मधुर भंडारकर की यह फिल्म 1975 में लगे आपातकाल पर आधारित है. इसमें सुप्रिया विनोद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिया गांधी के रोल में नजर आएंगी. नील नितिन मुकेश इसमें संजय गांधी का रोल निभाएंगे और आपको बता दें कि फिल्म में संजय गांधी के लुक में नील नितिन मुकेश कमाल के लग रहे हैं.

मधुर की इंदु सरकार आपातकाल के दौरान की कुछ सच्ची घटनाओं को जोड़ कर बनाई गई है, जिसके साथ इंदु की कहानी भी चलती है. ये किरदार कीर्ति कुल्हरी ने निभाया है. ये उस औरत की कहानी है जो अपने पति से बगावत करने के बाद सिस्टम के खिलाफ़ जंग छेड़ देती है. फिल्म के ट्रेलर में डायलॉग भी हैं जो आगे चल कर चर्चा का विषय हो सकते हैं.

गौरतलब है कि यह फिल्म 1975 से 1977 के बीच के उन 21 महीनों की कहानी है, जब इंदिरा गांधी भारत की प्रधानमंत्री थीं और उन्होंने देश में इमरजेंसी की घोषणा कर दी थी. इस फिल्म में बप्पी लहरी और अनु मलिक पहली बार साथ मिलकर म्यूजिक दे रहे हैं. यह फिल्‍म 28 जुलाई को रिलीज होगी.

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने 3 जनवरी को मधुर भंडारकर निर्देशित फिल्म ‘इंदु सरकार’ की शूटिंग शुरू की थी. एक्टर का मानना है कि इस फिल्म में दर्शकों को हिला कर रख देने की क्षमता है.

मधुर भंडारकर ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. ‘पेज थ्री’, ‘फैशन’, ‘चांदनी बार’, ‘हीरोइन’, ‘कॉरपोरेट’, ‘कलैंडर गर्ल’ जैसी फिल्में दी हैं. एक बार फिर से वह दर्शकों के लिए ‘इंदु सरकार’ लेकर आ रहे हैं, जो कि देश की सबसे बड़ी घटना से जुड़ी हुई है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment