Thursday, November 21, 2024
hi Hindi
घर बैठे आधाऱ कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका। Bank Balance Check

घर बैठे आधाऱ कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका। Bank Balance Check

by Vinay Kumar
538 views

Aadhar Card Se Balance Check Kaise Kare..क्या आप आसानी से बैंक बैलेंस चैक करने का तरीका खोज रहे हैं। अगर हां तो चलिए सीखते हैं आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चैक कैसे किया जाता है। 

आज हम 21वी सदी के दौर में हैं। यहां हमारे सभी काम अब घर बैठे ही हो जाते हैं। आपने शायद वो वक्त भी देखा होगा जब लोग बैंकों से जुड़े काम करने के लिए अलग से छुट्टी लिया करते थे। वहीं हमारे सारे काम काज करने के लिए हमें सरकारी दफ्तरों के हजारों चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन आज का वक्त वह नहीं है। आज आपको घर के लिए दूध खरीदना हो या फिर विदेश की किसी यात्रा के लिए टिकट करानी हो। यह सभी काम चुटकियों में हो सकते हैं।

रिलेशनशिप – Relationship में भूलकर भी न करें ये चीज़ें

ऐसे ही आज अपना बैंक बैलेंस चैक करने के लिए आपको बैंकों में जाकर पासबुक में एंट्री कराने की जरूरत नहीं है। बल्कि यह काम आपने  घर से बैठे बैठे भी कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर किस तरह आप घर बैठे हुए आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चैक कर सकते हैं। इसके अलावा आपको अन्य कई विकल्प भी बताएंगे जिनके जरिए आप आसानी से अपने बैंक खाते में जमा राशि का पता लगा सकते हैं। आइए जानते हैं इसी बारे में विस्तार से। 

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने के तरीके – Aadhar Card Se Bank Balance Check Karne Ke Tarike

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने के तरीके - Aadhar Card Se Bank Balance Check Karne Ke Tarike

दोस्तों आज के समय में बैंकिंग व्यवस्थाएं पूरी तरह बदल गई है। अब न केवल आप घर बैठे बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। बल्कि आप बड़े – बड़े लोन, क्रेडिट कार्ड आदि के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। बहरहाल हम उन तरीकों की जांच करते हैं, जिसके जरिए आप घर बैठे ही बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके कई तरीके हैं जिनके बारे में हम विस्तार से बता रहे हैं। 

मोबाइल पर मैसेज से बैंक बैलेंस चेक करें

आज के समय में हर व्यक्ति का मोबाइल नंबर उसके बैंक अकाउंट से लिंक कर दिया गया है। जिसके जरिए आसानी से बैंक बैलेंस चेक किया जा सकता है। ऐसे में जब भी आपके अकाउंट से पैसा निकालते हैं या डालते हैं तो आपको बैंक की ओर से अलर्ट आता है। इसमें आपका बैंक बैलेंस भी होता है और कितने पैसे निकाले गए हैं या फिर कितने पैसे डाले गए हैं। यह भी होता है। फोन में आए हुए बैंक की तरफ से लास्ट मैसेज को देख कर यह समझ सकते हैं। 

बैंक के टोल फ्री नंबर से बैल

अगर आपको पुराने किसी मैसेज से संतुष्टि प्राप्त नहीं होती और आपको डर है कि बैंक के खाते में कुछ गड़बड़ है तो आप बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए केवल आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से बैंक के दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसमें आपको कई विकल्प मिलेंगे। आप इन विकल्पों में से बैंक बैलेंस चेक करने वाले विकल्प को चुने। जैसे ही आप ऐसा करेंगे तो आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें बैंक बैलेंस की जानकारी होगी। 

बैंक बैलेंस चेक करने वाली ऐप्स 

भारत में भीम यूपीआई के लॉन्च होने के बाद बैंकिंग सिस्टम और ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया इतनी आसान हो गई है कि कोई भी व्यक्ति इनका लाभ उठा सकता है। इन्हीं ऐप्स के जरिए केवल अपने रजिस्टर्ड मोबाइल के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक किया जा सकता है। 

इसके लिए तीन बड़ी – बड़ी ऐप्स हैं फोन पे, गूगल पे, और पेटीएम। इन तीनों ही एप्स के जरिए आप आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। 

ऐप्स से बैंक बैलेंस चेक करने की विधि 

बैंक बैलेंस चेक करने वाली ऐप्स 
  1. सबसे पहले आप कोई भी ऐप डाउनलोड करें। हम उदाहरण के लिए फोन पे डाउनलोड करते हैं। यह एक भारतीय ऐप है जिसका इस्तेमाल आप पेमेंट करने और रिसीव करने के लिए भी कर सकते हैं। 
  2. ऐप के डाउनलोड होने के बाद इसमें अपना नाम मोबाइल नंबर आदि डालें। 
  3. इसके बाद अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी दें। ध्यान रहे कि मोबाइल नंबर वहीं डाले जो बैंक के अंदर रजिस्टर्ड हो। 
  4. इसके बाद आपको अपना बैंक चुनना होगा। बैंक के चुनाव के बाद ही आपको यूपीआई पिन बनाना होगा। 
  5. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको ऐप्स के अंदर जाकर बस Check Balance के विकल्प पर जाना होगा। 
  6. इस पर क्लिक करने के बाद अगर आपका एक ही बैंक में खाता है तो आप उसका चेक कर पाएंगे। वहीं अगर आपके कई बैंकों में खाते हैं तो आप बैंक का चुनाव करें। 
  7. इसके बाद अपना यूपीआई पिन डालें। 
  8. जैसे ही आप यह डालेंगे आपके सामने आपका बैंक बैलेंस आ जाएगा। 

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका 

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका 

दोस्तों अगर आप आधार कार्ड के जरिए बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो यह काम आप अपने आप आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल आधार कार्ड की जरूरत होगी और साथ ही आपका आधार कार्ड बैंक में लिंक होना चाहिए। 


  1. इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल के डायल पैड पर जाकर *99*99*1# टाइप करें।
  2. अब आप अपना आधार कार्ड की संख्या को टाइप करेंगे और ओके करें।
  3. इसके बाद आप को फिर से अपना आधार संख्या टाइप करने के बाद उसे वेरीफाई करना होगा।
  4. जैसे ही आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा तो आपके फोन पर ही बैंक से जुड़े तमाम विकल्प आ जाएंगे। इन विकल्पों में से बैंक बैलेंस चेक करने के विकल्प को चुने। 
  5. अब जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपका बैंक बैलेंस की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी। 
  6. इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल के डायल पैड पर जाकर *99*99*1# टाइप करें।
  7. अब आप अपना आधार कार्ड की संख्या को टाइप करेंगे और ओके करें।
  8. इसके बाद आप को फिर से अपना आधार संख्या टाइप करने के बाद उसे वेरीफाई करना होगा।
  9. जैसे ही आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा तो आपके फोन पर ही बैंक से जुड़े तमाम विकल्प आ जाएंगे। इन विकल्पों में से बैंक बैलेंस चेक करने के विकल्प को चुने। 
  10. अब जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपका बैंक बैलेंस की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी। 

USSD CODE से बैंक बैलेंस चेक करें

USSD CODE से बैंक बैलेंस चेक करें

दोस्तो अब तक आपने आधार कार्ड से बैलेंस चेक करने का तरीका तो जा लिया है अब आपको बताते हैं कि आप USSD कोड के जरिए बैंक बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं। बस इसके लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। आपको बता दें कि घर बैठे ही बैंक बैलेंस चेक करने के लिए हर बैंक का एक USSD CODE होता है। इसी के जरिए बैंक बैलेंस चेक किया जा सकता है। 

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले USSD code को मोबाइल फ़ोन के डायल पैड पर डालना होगा और डायल करना होगा।
  2. अब आपको आपके फ़ोन की स्क्रीन पर कुछ विकल्प दिखाई देंगे।
  3. अकाउंट बैलेंस
  4. मिनी स्टेटमेंट
  5. सेंड मनी यूजिंग MMID
  6. सेंड मनी यूजिंग IFSC
  7. शो MMID
  8. चेंज MPIN
  9. जनरेट ओटीपी
  10. इसके बाद अकाउंट बैलेंस चेक के विकल्प पर क्लिक करें।
  11. विकल्प पर क्लिक करने के बाद बैंक बैलेंस आपको पता चल जाएगा। 
  12. इसके लिए आपको सबसे पहले USSD code को मोबाइल फ़ोन के डायल पैड पर डालना होगा और डायल करना होगा।
  13. अब आपको आपके फ़ोन की स्क्रीन पर कुछ विकल्प दिखाई देंगे।
  14. अकाउंट बैलेंस
  15. मिनी स्टेटमेंट
  16. सेंड मनी यूजिंग MMID
  17. सेंड मनी यूजिंग IFSC
  18. शो MMID
  19. चेंज MPIN
  20. जनरेट ओटीपी
  21. इसके बाद अकाउंट बैलेंस चेक के विकल्प पर क्लिक करें।
  22. विकल्प पर क्लिक करने के बाद बैंक बैलेंस आपको पता चल जाएगा। 

निष्कर्ष

दोस्तों हमने अपने इस लेख में आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना सिखा दिया है। इसके अलावा ऐप्स के जरिए और अन्य कई तरीकों के जरिए आप कैसे अपने बैंक खाते की जानकारी चेक कर सकते हैं। यह भी समझा दिया है। अब अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

WEBSITE BACKUP: Protects your business from hackers

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment