ऐसा कहा जाता है कि जिसके पास जो नहीं होता वही उसकी कद्र जानता है। ऐसा ही कुछ होता है बालों के मामले में। कुछ लोग अक्सर बाल बढ़ाने का घरेलू उपाय खोजते रहते हैं।
वहीं कुछ उनकी कभी कद्र नहीं करते। जबकि अगर एक बार आप गंजे हो गए तो इसकी वजह से आपकी उम्र भी ज्यादा लगने लगती है। आइए जानते है आखिर क्या हो सकते हैं Baal Badhane ke Gharelu Upay।
महिला हो या पुरुष आज के समय में खुद को टिप टॉप रखने का न केवल चलन है। बल्कि यह आज के समय की मांग भी है। ऐसे में बहुत से लोग अपने चेहरे पर तो ध्यान देते हैं। लेकिन बालों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते।
जिसकी वजह से बाल झड़ने, गंजापन, बालों का सफेद होना या बालों की ग्रोथ होनी पूरी तरह बंद हो जाती है। अगर आप भी उन्ही लोगों में से हैं तो बता दें कि दिन दूर नहीं जब आप पूरी तरह गंजेपन का शिकार हो चुके होंगे।
ऐसे में अगर आपको बालों से प्यार है और आप बाल बढ़ाने के घरेलू उपाय खोज रहे हैं, तो हम आपको बाल बढ़ाने की विधि सही प्रकार बताएंगे। आइए जानते हैं बाल बढ़ाने के घरेलू उपाय से लेकर तेल और शैम्पू तक।
बालों की ग्रोथ रुकने की वजह – Factors of Stop Hair Growth in Hindi
दोस्तों बाल बढ़ाने के विधि के बारे में हम जिक्र करें। इससे पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि बाल ना बढ़ने की क्या वजह हो सकती है। क्योंकि अगर हमें बाल ने बढ़ने की मुख्य वजह को समझ पाएंगे तभी हम बालों लंबे करने के एक्शन प्लान को तैयार कर पाएंगे। आइए जानते हैं बालों की ग्रोथ ना होने की वजह के बारे में।
बाल ना बढ़ने के कारण
- अगर आप अपने खाने पीने में बहुत ज्यादा लापरवाही बरतते हैं तो इसकी वजह से भी आपके बालों की ग्रोथ रुक जाती है।
- अगर आप 40 साल की आयु पर पहुंच गए हैं तो इसके बाद आमतौर पर बालों की ग्रोथ थोड़ी कम हो जाती है।
- अगर आपके घर परिवार में पहले से ही किसी को बालों की ग्रोथ ना हुई हो तो यह आपके साथ भी हो सकता है। यानी यह समस्या जेनेटिक भी हो सकती है।
- स्ट्रेस बालों की ग्रोथ में एक बड़ी समस्या पैदा कर सकता है।
- अगर आपको किसी तरह की बीमारी हो जो सीधा बालों से जुड़ी हो तो भी आपके बालों की ग्रोथ रुक सकती है।
- अगर आपको एलोपेसिया एरिएटा की समस्या है तो आपके भी बालों की ग्रोथ रुक सकती है।
- शरीर में हार्मोन का बिगड़ा हुआ स्तर भी बालों की ग्रोथ में बाधा उत्पन्न कर सकता है।
- प्रदूषण, खराब पानी, केमिकल्स और हेयर कलर भी बालों की ग्रोथ को पूरी तरह रोक देते हं।
दोस्तों तो देखा आपने आखिर क्या वजह हैं जिनकी वजह से बालों की ग्रोथ नहीं होती। अब आगे हम बाल बढ़ाने के आसान घरेलू उपाय के बारे में जानेंगे।
बाल बढ़ाने के घरेलू उपाय और विधि – Baal Badhane Ke Gharelu Upay
दोस्तों अगर आप अपने बालों की ग्रोथ नेचुरल तरीके से करना चाहते हैं तो इसके लिए हमारी दादी नानी या बुजुर्गों द्वारा बताए गए नुस्खे बेहद काम आ सकते हैं। अब हम आपको उन्हीं में से कुछ नुस्खों के बारे में बताएं। आइए जानते हैं बाल बढ़ाने की विधि के बारे में।
Kidney Stone क्या है ? गुर्दे में पथरी के लक्षण, इलाज और कारण
मालिश है बाल आसानी से बढ़ाने का उपाय
अगर आपको बालों की ग्रोथ बहुत तेजी से बढ़ानी है तो इसके लिए आप बाजार में मौजूद किसी खास किस्म के तेल का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो बाल बढ़ाने के सरसों के तेल या नारियल तेल से भी मालिश कर सकते हैं। अगर आप नियमित रूप से बालों की मालिश करते हैं तो इससे बालों की ग्रोथ होने लगती है।
अंडा बाल बढ़ाने का है घरेलू नुस्खा
अगर आप बाल लंबे करने की विधि खोज रहे हैं तो आपके लिए अंडा एक अच्छा उपाय हो सकता है। अंडे के अंदर कई ऐसे गुण होते हैं जो आपके बालों की ग्रोथ में सहायता कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको कच्चे अंडे का तरल पदार्थ फेट कर बालों में लगाना है। इसके कुछ देर बाद शैम्पू करना है। इससे आपके बालों की ग्रोथ बेहतर हो जाएगी।
प्याज के रस बढ़ेंगे बाल
प्याज हम सभी के घर में इस्तेमाल होती है। यही नहीं बाजार के अंदर ऐसे की हेयर प्रोडक्ट हैं जिनमें प्याज का उपयोग किया जाता है। ऐसे में बाल बढ़ाने के लिए आप प्याज के रस को आजमा सकते हैं। इसके लिए एक प्याज लें और इसका रस निकाल लें। इसके रस की हल्की मसाज अपने स्कैल्प पर करें। इससे आपके बालों की ग्रोथ अच्छी हो जाएगी।
लहसुन और शहद
लहसुन को बिल्कुल महीन पीस लें और इसमें शहद मिला लें। इसके बाद बालों में इसे अच्छी तरह लगा ले। इसके जरिए आपके बालों की ग्रोथ में तेजी देखने को मिलेगी।
दही है बालों के लिए सही
दही का सेवन आज तक आपने शायद रोज ही किया होगा। लेकिन बड़े बुजुर्गों की मानें तो बालों में दही को लगाने से भी कई लाभ होते हैं। एक तो इससे आपके बालों की ग्रोथ होती है। दूसरा इससे आपको बाल मजबूत और कोमल होने लगते हैं। इसलिए इंतजार मत करिए आज ही बालों पर दही लगाना शुरू करें।
बालों बढ़ाने के लिए ग्रीन टी
अगर आपको बाल बढ़ाने है तो आप इसके लिए ग्रीन टी का भी उपयोग कर सकते हैं। हम जानते हैं कि आप ग्रीन टी को पीने के बारे में सोच रहे होंगे। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना। इसके लिए बस आपको एक ग्रीन टी को गर्म पानी में डालकर रखना है। इसके बाद ग्रीन टी बैग को निकाले और पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। अब शैम्पू करने के बाद बालों को इस ग्रीन टी के पानी से धो ले। इससे बालों की ग्रोथ बेहतर हो जाएगी।
A healthy diet during and post Covid-19 illness can help aid recovery
निष्कर्ष
दोस्तों हमने अपने इस लेख में आपको बाल बढ़ाने के घरेलू उपाय और बाल बढ़ाने की विधि के बारे में बता दिया है। अब अगर आप अपने बालों की ग्रोथ करना चाहते है, इन उपाय को अपना सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे बालों की ग्रोथ के लिए यह उपचार नहीं महज उपाय हैं।