आज के समय में दिन पर दिन इंटरनेट की महत्वता बढ़ती जा रही है। हम सब जानते हैं कि इंटरनेट कितना आगे बढ़ गया है। हम सभी चाहते हैं कि हम घर बैठे कुछ कर सकें जिससे हमें ज्ञान भी प्राप्त हो और कुछ पैसे भी आएं पर समझ नहीं आता क्या करें। कुछ लोगो के मन में ये भी आता हैं कि हम इंटरनेट पर कुछ करें। तो आज हम आपको बताएंगे कि घर बैठे आप कैसे ऑनलाइन बिजनेस (online business) करके पैसा कमा सकते हैं।
ऑलनाइन बिजनेस की टिप्स और फायदे – Online Business Tips and Benefits in Hindi
यह उन महिलाओं के लिए भी है जो कुछ करना तो चाहती हैं लेकिन उन्हें घर से बाहर कैसे निकलें, क्या करें कुछ समझ नहीं आता। आजकल तो लॉकडाउन के कारण न कोई कहीं आता है न कोई कहीं जा पाता है। हम सब अपने-अपने घर पर बैठे हैं और काम भी सारे बंद पड़े हैं। तो इस माहौल में ऑनलाइन बिजनेस (online business) की शुरुआत करना बेहद आसान एवं लाभदायक हो सकता है।
ऑनलाइन बिज़नेस (online business) से आप कभी कहीं बाहर जाते हैं तो भी आपका काम नहीं रूकेगा।
वैसे भी धीरे-धीरे सारे काम ऑनलाइन ही होते जा रहे हैं जैसे– शॉपिंग, होटल बुकिंग, पेमेंट आदि। आजकल तो पढ़ाई भी ऑनलाइन ही हो रही है जिसके द्वारा हमें घर बैठे जानकारी प्राप्त हो जाती है। इसका एक लाभ यह भी है कि इसमें इन्वेस्टमेंट कम और प्रॉफिट ज्यादा है लेकिन अगर आप स्मार्ट वर्क करेंगे तब ही आप इसका बेहतरीन लाभ उठा सकेंगे।
आपको ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए सबसे पहले जानना होगा कि आप किस फील्ड में महारत रखते हैं, या आप कौन सा काम बेहतरीन ढंग से कर सकते हैं। आज हम आपके साथ ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बात करेंगे जिससे आप ऑनलाइन बिज़नेस (online business) कर सकते हैं।
1. यूट्यूब
यूट्यूब के बारे में तो आप सभी जानते होंगे आप में से कई लोग उसका उपयोग भी करते होंगे। यूट्यूब हमारे मनोरंजन के साधनों में से एक है, इसके आलावा यह ऑनलाइन बिजनेस (online business) का भी अच्छा माध्यम है।
हम यूटयूब पर अपना खुद का चैनल खोल सकते और विडियो डाल सकते हैं वो भी बिना इनवर्स्टमेंट के लेकिन हमें विडियो डालते समय ये ध्यान रखना होगा कि हम जो विडियो डाल रहे हैं वो किसी अच्छे विषय को लेकर हो और जिसको लोग ज्यादा पसंद करते हों। आप यूटयूब के ज़रिए अपना टैलेंट लोगों तक पहुंचा सकते हैं जैसे कि पढ़ाना, लोगो को मोटीवेट करना, ऐप के बारे में जानकारी देना, सिंगिंग, डांस, कुकिंग सिखाना, ऑडियो बुक्स बनाना आदि जिससे लोग आपको पसंद करें, आपको और आपके टैलेंट को सपोर्ट करें व आगे बढ़ने में सब एक दूसरे की सहायता करें।
2. सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम) (online business)
आज कल तो हम सभी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने लगे हैं क्योंकि उससे हमारा मनोरंजन होता है और कुछ जानने को भी मिल जाता है खास बात तो यह है कि यह पूरी दुनिया को जोड़ने का और हर जगह के हालात जानने का भी एक बेहतरीन माध्यम है लेकिन बहुत कम लोग ही यह जानते होंगे कि हम जो ऐप उपयोग कर रहे हैं हम उससे घरबैठे पैसे (online business) भी कमा सकते हैं। हाँ! ये सच हैं कि हम फेसबुक के द्वारा पैसे कमा भी सकते हैं।
आज हम आपको बताएंगे कि कैसे- हमें सबसे पहले फ़ेसबुक ऐप डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाना होगा।
फिर आपको उसपर अपना एक पेज बनाना है।
अब आप अपने FB Page पर किसी कंपनी के प्रोडक्टस की फोटो डाल सकते हैं जिससे वह कंपनीयां आपको पैसे देंगी। इसके अलावा आप अपनी वेबसाइट बनाकर भी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी बिज़नेस अकाउंट का एक अलग आप्शन होता है जिसमें आप अपने किसी भी बिजनेस का मुफ्त में प्रचार कर सकते हैं।
3. गूगल के द्वारा (online business)
गूगल बाबा का नाम तो आप सभी ने सुना होगा कि यह कितनी बड़ी कंपनी है जिसने आज पूरी दुनिया को कहीं न कहीं; किसी न किसी माध्यम से खुद पर निर्भर बना लिया है लेकिन आप यह नहीं जानते होंगे कि उससे ऑनलाइन (online business) पैसे भी कमाए जा सकते हैं तो आज हम आपको बताएंगे गूगल से पैसे कमाने के कुछ उपाय।
गूगल से पैसे कमाने के सैकड़ों तरीके हैं जैसे–ब्लॉगिंग करके, गूगल स्टाक मेट के द्वारा, वेबसाइट्स बना कर, ऐप्स बनाकर, एडवरटाइजमेंट के द्वारा या अपने प्रोडक्ट्स को आप गूगल बिजनेस एप के माध्यम से भी आसनी से अधिक लोगों से जुड़कर अच्छे दामों में बेच सकते हैं आदि।
4. वीडियो एडिटिंग सर्विस (online business)
अगर किसी को भी अपनी बात बतानी है तो वीडियो एक अच्छा माध्यम है जिससे हम अपनी बात लोगों तक आसानी से पहुँचा सकते हैं। यही कारण है कि आजकल कंपनीयां अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए वीडियो बनाती हैं। अगर आप वीडियो की एडिटिंग करना जानते हैं और उन्हें अच्छे से और ज़्यादा क्रिएटिव बना सकते हैं तो वीडियो एडिटर के तौर पर आप किसी भी कंपनी से जुड़ सकते हैं। वीडियो को एडिट करके विडियोज को और ज़्यादा रोचक और आकर्षक बनाना वीडियो एडिटर का काम होता है। भविष्य में इस क्षेत्र में सर्वाधिक संभावनाएं हैं, अतः इस बिजनेस (online business) में आप सफल भी अवश्य होंगे।
5. ऐप्लिकेशन डिजाइन सर्विस (online business)
ऐप्लिकेशन क्या है आज के दौर में यह बताने की आवश्यकता नहीं। यह ऐप हमारे लिए कितने ज़रूरी हैं यह भी आप जानते ही हैं। अगर आप एंड्राइड फ़ोन में प्रोग्रामिंग को अच्छी तरह से जानते हैं तो आप ऐप बनाकर उसे बेच (online business) सकते हैं और उसके अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं।
6. आनलाइन स्टोर (online business)
आज हम आपको घर बैठे दुकानें खोलने और पैसे कमानेके बारे में बताते हैं। आपने दुकानें तो देखी ही होंगी जिसमें दुकानदार अपने सामानों को बेचता है उसी प्रकार आप भी एक ऐप ओपन कर के उसमें अपने प्रोडक्टस को आनलाइन बेच (online business) सकते हैं इससे आपको काफ़ी लाभ मिलेगा। जैसे कि एमेजॉन, फ्लिपकार्ट और अन्य शॉपिंग ऐप्स पर होता है।
7. सोशल मीडिया सलाहकार (online business)
आप सोशल मीडिया ऐप्स के बारे में तो जानते ही होंगे इसी ऐप्स के द्वारा आप अपने टैलेंट को आगे बढ़ा सकते हैं। आज-कल इस कोरोना जैसी महामारी के कारण हर दूसरा व्यक्ति, बच्चे और महिलाएं सभी डिप्रेशन जैसी बीमारी का शिकार हो रहे हैं। तो ऐसे समय में सभी को एक ऐसे सलाहकार, मोटिवेशनल स्पीकर की आवश्यकता है जो उन्हें धीरे से समझा बुझा कर, उन्हें हौसले देकर मौत की डगर से पुनः जीवन की ओर खींच लाए। यह एक ऐसा काम है जिससे न सिर्फ हम पैसे कमा (online business) सकते हैं बल्की इसके द्वारा लोगों को जीवन प्रदान करने में भी आपका बड़ा हाथ हो सकता है। यह काम करने का सोशल मीडिया जैसे; फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, पिंटरेस्ट आदि एक बेहटरीन माध्यम हैं।
8. ऑनलाइन फोटोग्राफी (online business)
आप फोटोग्राफी के बारे में तो जानते ही होंगे बल्कि आपने कई बार फोटो खींची या खिंचवाई भी होंगी लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि ऑनलाइन फोटोग्राफी भी हो सकती है। अगर आप अच्छे फोटोग्राफर हैं तो आप अपनी फोटोग्राफ्स को ऑनलाइन बेचकर (online business) भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। ऑनलाइन ऐसे कई सारे ऐप्स हैं जो आपकी फोटोग्राफ्स को प्रमोट करते हैं और आप अपने फोटोग्राफ्स किसी कंपनी को भी बेच सकते हैं।
9. ऑनलाइन कोर्स (online business)
अगर अपको किसी भी क्षेत्र में अच्छी जानकारी है तो आप किसी भी ऐप से जुड़ कर एक अच्छे शिक्षक के रुप में कार्य करके पैसे कमा (online business) सकते हैं।
10. लेखक (online business)
अगर आप अच्छे लेखक हैं और यह सोचते हैं कि आप लिखकर कैसे पैसे कमा सकते हैं यह काम घर बैठे करने का हम आपको आसान तरीका बताते हैं। अब आप यह सोच रहे होंगे कि ऑनलाइन लेखक बनना कैसे मुमकिन है तो आपको चिन्ता करने की कोई आवश्यकता नही। हम आपको बताएंगे कि कैसे; लिखकर पैसे कमाने (online business) के दो तरीके हैं;
पहला तो यह है कि आप किसी वेबसाइट के लिए लिखें।
दूसरा किसी ऐसे प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं जिसमें आप डायरेक्ट पैसे कमा सकें।
जैसे कि; आज कल एनिमेटेड कार्टून्स, स्टोरीज, जोक्स, और कथा आदि का अधिक क्रेज है तो आप अपने कुछ ऐसे दोस्तों (जो कम्प्यूटर द्वारा एनिमेटेड विडियोज बनाने का हुनर रखते हों) के संग एक ग्रुप बनाकर अपने लेख को वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचा कर पैसे कमा सकते हैं।
अब मेरे ख्याल में आप यह सवाल बिल्कुल नहीं करेंगे कि ऐसे काबिल दोस्त कहां से ढूंढें क्योंकि अब तक आप काफी स्मार्ट हो चुके होंगे, आपको यह बताने की आवश्यकता नहीं कि आज-कल इंटरनेट पर सब कुछ मिलता है। आप इंटरनेट के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे दोस्त भी आसानी से ढूंढ सकते हैं जिससे आप यूनाइट हो कर सब एक दुसरे के काम आ सकें और बुरे समय में एक दूसरे के काम आना। यही तो है दोस्ती।
Conclusion
एक ऑनलाइन बिजनेस (online business) चलाने के लिए खुद को स्मार्ट बनाना होगा और बिजनेस चलाने के लिए कड़ी मेहनत भी करनी पड़ेगी लेकिन एक बार हमारा बिज़नेस जम गया तो उससे हमें अधिक लाभ होगा बस आवश्यकता है हिम्मत के साथ डटे रहने की।
आशा करते हैं कि हमारे द्वारा बताए गए ऑनलाइन बिजनेस (online business) को अपनाकर आप आपने जीवन में आगे बढ़ेंगे।
समय के साथ हमारी टेक्नॉलॉजी भी स्मार्ट होती जा रही है और अगर हम समय के साथ चलने में विफल हो गए तो यह संसार हमें अपने पांवों तले रौंदता हुआ आगे बढ़ जाएगा।
Corona के दौर में बढ़ाएँ इम्यूनिटी