Sunday, November 24, 2024
hi Hindi
अपनी कार (Car) का ध्यान रखने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

अपनी Car का ध्यान रखने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

by Nayla Hashmi
415 views

हर इंसान, चाहे उसके पास कोई चीज छोटी हो या बड़ी, उसे बहुत संभाल कर सुरक्षा के साथ रखने की कोशिश करता है। इसी तरह कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी कार (Car) की देखभाल इस तरह करते हैं जैसे इनमें उनकी जान बसती हो।

अगर उनकी कार में एक खरोच भी आ जाए तो वे ऐसे परेशान हो जाते हैं जैसे कि उनको अपने आप को कोई गहरी चोट लग गई हो।

ऐसे ही कुछ लोग होते हैं जो रोजाना अपनी कार को बाहर निकालने से पहले अच्छी तरह धोते हैं, तो कुछ इन्हें बच्चों की पहुंच से बहुत दूर रखने प्रयास भी करते हैं और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हर 2-4 महीने में अपनी कार की सर्विसिंग करवाते हैं ताकि यह लंबे समय तक उनके साथ रह सके।

इसीलिए आज हम बात करते हैं कुछ ऐसे ही टिप्स की जिनके द्वारा हर एक अपनी कार को सुरक्षित तथा लंबे समय तक अपने साथ रखने में सफल रहे।

गंदगी जमा होने से बचाएं (Car)
अपनी कार (Car) का ध्यान रखने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

सबसे पहली और महत्वपूर्ण बात कार की सुरक्षा के लिए यही है कि अपनी कार की डस्टिंग रोजाना करें। इस पर किसी भी प्रकार का धूल-गर्दा जमा ना होने दें और ध्यान रखें कि प्रतिदिन अपनी कार  को अंदर और बाहर हर जगह अच्छे से साफ करें। साथ ही एक्सटीरियर को भी हर प्रकार के धूल गर्दा से सुरक्षित रखें।

शेडेड एरिया या गेराज में पार्क करें (Car)

अपनी कार (Car) का ध्यान रखने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

इस बात का खास ख्याल रखें कि कार को कभी भी खुले एरिया में पार्क ना करें क्योंकि यह आपकी कार पर धूल गर्दे का कारण बन सकता है। दूसरी बात गैराज में कार  के पेंट को भी अच्छी सुरक्षा मिलती है।

अगर आप बहुत जल्दी में हैं और गैराज में कार (Car) पार्क करने में समय लगता है तो आप किसी शेडेड एरिया में अपनी कार (Car) को पार्क कर सकते हैं। ऐसा बिल्कुल ना हो कि आप अपनी कार को धूप में ही पार्क करके चले जाएं क्योंकि ऐसा करने से कार (Car) का पेंट खराब हो सकता है तथा यह अन्य बाहरी पदार्थों के संपर्क में भी बड़ी जल्दी आ जाती है।

समय-समय पर इसे स्टार्ट जरूर करें (Car)

अपनी कार (Car) का ध्यान रखने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपना काम घर के अंदर बैठकर ही या ऑनलाइन करते हैं तो आप अपनी कार को कुछ कुछ दिनों पर स्टार्ट कर के इसकी जांच जरूर करते रहें कि कहीं इसमें कोई समस्या तो नहीं हो गई।

वैसे तो आजकल की मॉडर्न कार (Car) में ऐसी सुविधाएं होती हैं जिनके कारण कार में जल्दी खराबी नहीं पाई जाती लेकिन फिर भी कई दिनों तक कार बंद पड़ी रहने से सबसे पहले आपके कार की बैटरी प्रभावित होती है।

इस समस्या का एक बढ़िया समाधान यह भी हो सकता है कि आप प्रातः काल मॉर्निंग वॉक के लिए किसी अच्छी पार्क या प्ले ग्राउंड चले जाएं। इससे आप और आपकी कार (Car) दोनों ही फिट रहेंगे और साथ ही आप दोनों की उम्र भी बढ़ जाएगी।

टायर का रखें खास ख्याल (Car)

अपनी कार (Car) का ध्यान रखने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

कार किसी भी प्रकार की हो टायर इसमें अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए सदैव बाहर निकालने से पूर्व अच्छी तरह जांच करलें कहीं कार के टायर में हवा का प्रेशर कम तो नहीं हो गया। अगर हवा कम हो तो इसमें हवा भरवाना ना भूलें।

कार (Car) का सारा भार टायर पर होने से हवा के कम दबाव के कारण कार का इंजन प्रभावित हो सकता है और इसका सीधा असर कार के माइलेज पर पड़ता है। साथ ही टायर जल्दी घिस जाने की वजह से इनकी लाइफ भी कम हो जाती है।

ब्रेक (Car)

अपनी कार (Car) का ध्यान रखने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

लंबे समय तक हैंड ब्रेक का उपयोग कार (Car) को हानि पहुंचा सकता है। इसलिए कोशिश करें कि हैंड ब्रेक के बजाय ज्यादातर कार स्टॉपर्स का प्रयोग करें।

अगर आपकी कार में ब्रेक लगाते समय आवाज होती है तो बाहर जाने से पूर्व कार को किसी मिकैनिक को अवश्य दिखाएं क्योंकि यह क्लीयरेंस में दिक्कत का कारण भी बन सकती है। इसलिए लापरवाही बिल्कुल ना बरतें, और समय-समय पर ब्रेक की जांच भी अवश्य करें।

बैटरी (Car)

अपनी कार (Car) का ध्यान रखने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

यूं तो ज्यादातर कार (Car) की बैटरीज मेंटेनेंस फ्री होती हैं और इनमें बार-बार इलेक्ट्रोलाइट का स्तर भी जांचने की आवश्यकता नहीं होती लेकिन कुछ कार (Car) ऐसी नहीं होती हैं जिनमें बैटरी की देखभाल की आवश्यकता होती है।

ज्यादातर लोग बैटरी की जांच को ज्यादा महत्व नहीं देते और नजरअंदाज कर जाते हैं। ध्यान रहे रेगुलर इलेक्ट्रोलाइट स्तर की जांच बहुत आवश्यक है। पानी की कमी होने पर इसमें डिस्टल वाटर डालें। सामान्य पानी बैटरी में बिल्कुल ना डालें।

इंजन (Car)

अपनी कार (Car) का ध्यान रखने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

इंजन कार (Car) में दिमाग के समान होता है। कार की ज्यादातर परफॉर्मेंस इंजन पर ही निर्धारित होती हैं।

इंजन आपकी कार को वह सभी आवश्यक शक्तियां प्रदान करता है जो कार को अच्छी तरह काम करने में मदद कर सकें। इसलिए यह आवश्यक है कि आप अपनी कार के इंजन का भी अच्छी तरह ध्यान रखें।

इसके मोबिल ऑयल को 15-20 दिन के अंतराल में जांचते रहें। अगर कभी ऐसा महसूस हो कि इसका ऑयल लीक हो रहा है तो तुरंत मैकेनिक को बुलाकर इसकी जांच करवाएं। इंजन की लाइफ आयल पर ही निर्धारित होती है।

ध्यान रहे कि इंजन के प्रति लापरवाही किसी हादसे का कारण भी हो सकती है।

AC का रखें ख्याल (Car)

अपनी कार (Car) का ध्यान रखने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

गर्मी के मौसम में कार (Car) जल्द ही गर्म हो जाती है। ऐसे में कार की कूलेंट को सही मात्रा में रखें। खासतौर से लॉन्ग ड्राइव पर जाने से पहले अपनी कार (Car) के कूलिंग सिस्टम को अवश्य चेक करें। यदि कूलिंग सिस्टम सही नहीं होता है, तो आपकी कार ओवरहीट हो जाती है। यह इंजन सीज होने का कारण भी बन सकती है।

इसके अलावा समय-समय पर AC की सर्विसिंग भी बहुत जरूरी है। AC की कूलिंग बंद होने का मतलब है कि गैस खत्म हो चुकी है इसलिए समय रहते ही इसे भरवा लें। साथ ही AC के ट्यूब और वाल्व को भी साफ करना बहुत आवश्यक है।

फ्यूल डलवाते समय टैंक को फुल कराने से बचें (Car)

अपनी कार (Car) का ध्यान रखने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

फ्यूल डलवाते समय ऑटो कट की जांच कर लें। अगर यह ऑन हो तो इसे ऑफ कर दें ताकि टैंक फुल ना हो और आवश्यकता अनुसार ही फ्यूल डालें। 

ध्यान रहे कि जबरदस्ती टैंक फुल करवाना आपकी कार (Car) के लिए हानिकारक हो सकता है।

Conclusion

अपनी कार (Car) का ध्यान रखने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

यहां हमने आपकी कार (Car) का ख्याल रखने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स साझा किए हैं जिनका उपयोग करके आप अपनी कार को लंबे समय तक अपने साथ रख सकते हैं। साथ ही अपनी कार (Car) को होने वाले हादसात से बचाने में भी सफल हो सकते हैं।

चेक भरते समय ध्यान दें इन बातों पर

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment