Saturday, November 23, 2024
hi Hindi

मशहूर टीवी एंकर Rohit Sardana अब हमारे बीच नहीं रहे

by Divyansh Raghuwanshi
318 views

समाचार चैनल आज तक पर थे आज तक पर बताया जा रहा है कि रोहित सरदाना कोरोना पॉजिटिव थे। वे संक्रमित बीमारी से धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे थे परंतु अचानक से गुरुवार की रात तक वह अपने दोस्तों के साथ बैठे रहे तथा उनके साथ मिलकर उनका हौसला बढ़ाते रहें लेकिन फिर अचानक से एकदम से उनकी तबीयत खराब हो गई तो उन्हें नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार की रात को 30 / 04 / 2021 को उनका निधन हो गया ।

लोगों के दिलों पर राज करने वाले रोहित सरदाना

लोगों के दिलों पर राज करने वाले रोहित सरदाना भारत के विशिष्ट पत्रकार ऊर्जावान एंकर आज हमारे बीच में से चले गए हैं। यह खबर सुनकर बहुत से लोग दुखी हैं।

 उनके प्रमुख चैनलों के नाम-

  1. आज तक 

       2. ईटीवी

  1. सहारा 

      4.ज़ी न्यूज़

उनकी बातें तथा तेज आवाज घरों घरों तक पहुंची थी और वह सब के दिलों पर राज किया करते थे। वह विशिष्ट हिंदी जो कि हमारी मातृभाषा है उसके सबसे तेज तर्रार एंकर में से गिने जाते थे दंगल मूवी में अभी रोहित सरदाना ने बहुत अच्छा पद हासिल किया जो बहुत सराहनीय है ।

 नेताओं के साथ पक्ष विपक्ष-

 नेताओं के साथ रोहित सरदाना ऐसे स्पष्ट वादी थे कि वह अपनी स्पष्टवादिता से सत्ता में अक्सर पक्ष और विपक्ष के नेताओं की छुट्टी कर देते थे सभी की बोलती बंद हो जाती थी।

 फ़ॉलोअर्स – 

सोशल मीडिया में भी लोग Rohit Sardana काफी पसंद किया करते थे। बहुत अधिक संख्या में उनके फॉलोअर्स भी थे तथा उनके स्पष्ट वादी होने के कारण उन्हें बच्चा-बच्चा जानता था। उनकी कई खास स्टोरीज हैंं। कुछ खास न्यूज के नाम –

  1. जेएनयू में देशविरोधी नारे कश्मीर 
  2.  हुर्रियत नेताओं का पाकिस्तान फंड कनेक्शन
  3.  कैराना के पलायन का सच 
  4. मालवा और धोलागढ़ की सांप्रदायिक हिंसा
  5. तीन तलाक तीन तलाक के खिलाफ भी उन्होंने एक आवाज उठाई थी तथा उसका विरोध किया था ।

Rohit Sardana निर्भीक एंकर  –

IMG 20210430 220725

Rohit Sardana

किसी से ना डरने वाले एकदम तेजवान स्पष्टवादी एंकर होने के साथ-साथ वह एक बेहतरीन रिपोर्टर भी थे। उनके निधन के कारण सभी दुखी हो गए हैं सभी को उनके चले जाने का बहुत गम है ।

इंडिया टुडे समूह ने पहले उनके परिवार को इस न्यूज़ की सूचना दी। उन्हें संभाला फिर सोशल मीडिया पर पब्लिक किया। 

टीवी पर टीवी मीडिया पर अपनी अलग ही पहचान बनाए रोहित सरदाना 

टीवी मीडिया पर अपनी अलग पहचान बनाए हुए थे। इन दिनों वह आज तक न्यूज़ चैनल में एंकरिंग करते थे। उनको 2018  में “गणेश शंकर विद्यार्थी”  पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया था। हमारे वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने रोहित सरदाना की मृत्यु की सूचना दी और श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि “दोस्तों बहुत दुख की बात “है कि टीवी की मशहूर तथा हमारे दिलों पर राज करने वाले रोहित सरदाना हमारे बीच से चले गए।

  

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment