Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

ऐसे अपने बालों (Hair) को बनाएं सिल्की और मुलायम

by Divyansh Raghuwanshi
435 views

गर्मियों के मौसम में हमारी त्वचा के साथ-साथ हमारे बाल भी रफ हो जाते हैं। हमारी त्वचा के साथ हमारे Hair की देखभाल करना भी बेहद जरूरी है। आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या है, तो आप इसे बिलकुल नजरअंदाज न करे। गर्मियों में हमारे बालों को एक्स्ट्रा पोषण की जरूरत होती है इसलिए हम आपके लिए एक ऐसी रेमेडी लेकर आए हैं जिससे आपके बाल मुलायम तथा गर्मियों में भी सुंदर दिखेंगे।

इसे बनाने के लिए सामग्री

मेहंदी – एक कटोरी, नींबू का रस – दो बड़ी चम्मच, गुलाब जल – लगभग आधा कप, गुलहड़ पाउडर – लगभग 4 से 5 बड़े चम्मच।

इसे बनाने का तरीका

How to make it

How to make it

  • सबसे पहले एक लोहे के बर्तन में मेहंदी को रात में भिगोकर रख दें याद रहे आपको नेचुरल मेहंदी लेना है। कोई भी Hair कलर वाली मेहंदी न लें। 
  • अब इस मेहंदी में 2 बड़े चम्मच नींबू का रस डाल दें। इसके बाद गुलाब जल लगभग आधा कप मिक्स कर लें। 
  • इसके बाद इस मिश्रण में गुड़हल का पाउडर मिलाएं। गुड़हल आपकी बालों को पोषण प्रदान करता है यह आपके बालों के लिए बहुत अच्छा हैं। 
  • इसके बाद इस बने हुए पैक को अपने बालो में अच्छी तरह लगाएं। इस पैक को बालों में लगाने के बाद इसे लगभग 40 से 50 मिनट तक अपने बालों में लगाकर रखें।
  •  इसके पश्चात अपने बालों को अच्छी तरह से धुल ले।
  •  इस हेयर पैक को आप अपने बालों में हर 15 से 20 दिन में जरूर इस्तेमाल करें। इससे आपके बाल पहले से अधिक सिल्की और मुलायम हो जायेंगे। अगर आपके बालों में डैंड्रफ से संबंधित समस्याएं हैं तो वह भी खत्म हो जाएंगी।

Hair के लिए इस हेयर पैक के फायदे

  • यह हेयर पैक आपके बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। यह आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या को कम करेगा।
  • यह आपके बालों को मुलायम और पहले से अधिक सिल्की बनाएगा।
  • अगर आप ऐसे हेयर पैक को 15 दिन में इस्तेमाल करेंगे तो आपके बालों को झड़ने की समस्या भी काफी हद तक कम हो जाएगी।
  • अगर आपके बाल देखने में काफी ड्राई देखते हैं, तो ये आपके बालों को पोषण प्रदान करेगा और बाल पहले से सुंदर दिखेंगे।
  • ये आपके बालों को चमक प्रदान करता हैं, और बालों में साइनिंग लाता है।

बालों (Hair) में मेंहदी इस तरीके से लगाएं

Apply henna to hair in this way

Apply henna to hair in this way

  • Hair में कोई भी मेहंदी का इस्तेमाल करें तो उस मेहंदी के अंदर नारियल का तेल या कंडीशनर मिला लेना चाहिए, यह बालो के रूखेपन को दूर करता हैं।
  • बालों में मेहंदी लगाने के बाद बालो को ऐसे ही पानी से धो लें, सूखने के बाद बालों में नारियल का तेल डालें और दो-तीन दिन बाद अपने बालों को शैंपू से वॉश करें।
  • इससे बालों में मेहंदी का कलर अच्छा आता है और बाल पहले से अच्छे दिखते हैं।
  • अगर आपके बाल सफेद हैं तो पहले बालों में कलर करें उसके बाद बालों में मेहंदी का इस्तेमाल करें इससे आपकी बाल सुंदर दिखते हैं और बालों में कलर भी अच्छा आता है।

आप भी अपने बालों में इसी तरीके से मेहंदी लगा कर देखिए आपके बाल पहले से सुंदर मुलायम और आकर्षक दिखेंगे।

त्वचा (skin) के रंग की हिसाब से कपड़ों का चुनाव करना सीखें

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment