Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

अपने डेली रूटीन और घर में लाएं 3 बदलाव (3 Life Changing Habits 2021)

by Divyansh Raghuwanshi
358 views

आज हम आपको 2021 में करने के लिए कुछ तीन जबरजस्त हैबिट्स बताने जा रहे हैं (3 Life Changing Habits 2021) अपने घर को सुंदर बनाने के लिए अपने घर पर पेड़ पौधों को लगाएं। यह आपके घर के वातावरण को शुद्ध करेगा और आपके घर में पॉजिटिविटी लाएगा। आप अपने घर को सुंदर और आकर्षित बनाने और सजावट करने के लिए कुछ खुशबूदार पेड़ पौधे और फूल लगाएं।

यह आपके घर को सुंदर तो बनाएंगे ही साथ ही साथ आपके घर में पॉजिटिविटी लाएंगे। पेड़-पौधे प्रदूषण को कम करते हैं, जिससे हमारा शरीर हेल्दी और हम स्वस्थ रहते है।

आप घर के बाहर भी गार्डनिंग करके छोटी-छोटी सुंदर पेड़ लगा सकते हैं, इससे आपके घर का लुक सामने से देखने से बहुत अच्छा लगेगा। इसके अलावा आप समय-समय पर पेड़ों की कटिंग करके उन्हें बराबर कर सकते हैं। इससे आपके घर के पौधे देखने में बहुत अच्छे लगेंगे और आपका मन उनको देखकर बहुत प्रसन्न रहेगा।

अपनी डेली रूटीन में लाएं बदलाव – 

आप अपनी डेली रूटीन में भी बदलाव ला सकते हैं। अक्सर लोगों की आदत होती है, कि वह सुबह के टाइम चाय पिए बिना नहीं रहते। इसके बदले आप अच्छी बेहतरीन क्वालिटी की कॉफी पिएं जिससे आपका शरीर चुस्ती, स्फूर्ति और तंदुरुस्ती बनी रहेगी। इसलिए आप अपनी डेली रूटीन में चाय की जगह कॉफी को शामिल करें।

इससे आपकी डाइट में सुधार आएगा और कॉफी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इससे आपकी सेहत अच्छी होगी।

आपकी बेडरूम में लाए कुछ बदलाव 

bedroom-tips-for-happy-life

bedroom-tips-for-happy-life

आपके बेडरूम को आकर्षक बनाने के लिए हम कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। इसके लिए सबसे पहले आपकी बेडरूम का कलर लाइट होना चाहिए। लाइट कलर देखने में बहुत अच्छे लगते हैं। और लाइट कलर के साथ अगर इसकी सजावट में थोड़ा डार्क कॉन्बिनेशन मिक्स कर दिया जाए तो वह देखने में बहुत अच्छा दिखने लगता है।

इसमें एक अलमारी जरूर होना चाहिए जिससे आप अपनी यूज़फुल चीजें उसके अंदर रख सकें। अगर आप कभी फर्नीचर खरीदें तो रूम के स्पेस के हिसाब से फर्नीचर खरीदें। रूम में कम स्पेस होने से और फर्नीचर बड़ा होने से रूम अच्छा नहीं दिखता।

इसके अलावा आप कुछ फ्लॉवर्स, प्लांट्स, सीनरी लगाकर अपने बेडरूम को डेकोरेट कर सकते हैं। कुछ बड़े-बड़े गमले यूज़ करके या फ्लावर पॉट का प्रयोग करके भी आप अपने बेडरूम को डेकोरेट कर सकते हैं।

बाथरूम को दें एक नया लुक 

bathroom-remodel

bathroom-remodel

आप अपने बाथरूम में कुछ बदलाव लाकर अपने बाथरूम को एक नया लुक दे सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप अपने बाथरूम के अंदर कुछ गमले में फूल या प्लांट लगाकर कॉर्नर या आप जहां चाहे उधर रख दे। इससे आपका वॉशरूम पहले से अलग दिखेगा।

इसके अलावा आप अपने बाथरूम को कलर्ड भी बना सकते हैं। कुछ शैंपू की शीशी या ऑइल्स में कलर मिलाकर आप उस में रख दें, यह देखने में आकर्षक दिखेगी। इसके अलावा आप अपने बाथरूम में खुशबूदार ऑइल्स भी अपने बाथरूम में यूज कर सकते हैं इससे आपका बाथरूम अच्छी खुशबू देगा।

आप अपने बाथरूम के सामान को अच्छी तरह से सिस्टमैटिक जमा कर रखें। इससे भी आपके बाथरूम का लुक अच्छा दिखेगा। इसके अलावा आप एक छोटी सी बास्केट का प्रयोग करके साबुन, शैंपू इत्यादि सामान अच्छे से जमा कर रख सकते हैं।

किस तरह से बढ़ाएं मोबाइल की बैटरी

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment