Sunday, November 24, 2024
hi Hindi
make your vision board

Vision board: लक्ष्य प्राप्ति के लिए मददगार बोर्ड

by Divyansh Raghuwanshi
1.6k views

अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए आपने भी अपने लक्ष्य और सोच को अपने मन के अंदर रखा होगा। इनमें से कुछ कुछ तो आपके बेहतर कैरियर के लिए और कुछ आपकी और आपके परिवार की खुशहाल जिंदगी के लिए होंगे। 

आजकल लोग बहुत व्यस्त रहते हैं। व्यस्तता की वजह से अपने लक्ष्य को याद करने के लिए एक सहायक बोर्ड (Vision board) तैयार करें, जिसे आप कलर करके अपने सोचे हुए लक्ष्य को लिखिए और आप जिस कमरे में सोते हैं, उसी कमरे में इसका एक बोर्ड बनाकर सामने की दीवार पर टांग ले जिससे आपको उस बोर्ड को देखकर मन में और लक्ष्य के प्रति विचार बने रहेंगे। आप उन्हें प्राप्त करने की कोशिश करते रहेंगे।

इसे आसान तरीके से बनाएं

इसे बनाने की शुरुआत करें। इसके लिए सबसे पहले खुद से विचार करें कि हमारे लक्ष्य क्या है, जिन्हें हम जिंदगी में पूरा करना चाहते हैं। किस चीज का टारगेट कितने दिन का है। कितने दिन में आपको यह लक्ष्य पूरा करना है। आपका लक्ष्य जो भी हो चाहे वह अपने परिवार से संबंधित हो या आपकी नौकरी से संबंधित हो। इससे आप रंगीन पेन से बड़े बड़े अक्षरों में एक कागज पर लिख लें। कितने समय में यह पूरा करना है यह भी निर्धारित कर ले। आप लक्ष्य से संबंधित फोटो बनाकर भी इसे एडिट कर सकते है।

इसके अलावा इसमें छोटी-छोटी बातों को भी आप दर्शा सकते हैं जैसे आप इसके बाद यह करेंगे और इसके बाद आपका सपना यह  होगा जब आप इस बोर्ड को देखेंगे तो आपके अंदर उत्सुकता बढ़ेगी और आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने आप अग्रसर होने लगेंगे।

एक से ज्यादा लक्ष्य का अलग बोर्ड 

अगर आपकी एक से ज्यादा लक्ष्य है, तो आप एक से ज्यादा भी बोर्ड बना सकते हैं और अलग-अलग करके उनको कलर करके अलग-अलग छोटे बोर्ड का प्रयोग भी कर सकते हैं। इसके अलावा उनकी पिक्चर बनाकर बोर्ड में समझा सकते हैं और अपने रूम में अपने सामने की दीवार पर लगा सकती हैं। 

make your vision board

make your vision board

अपनों के लिए भी बनाए बोर्ड

कुछ जिम्मेदारी हमारी हमारे परिवार के लिए भी होती है। हम हमारे लक्ष्यों को पूरा करने के बाद यह सोचते हैं, कि हम अपने परिवार के लिए यह करेंगे या परिवार को कुछ गिफ्ट देंगे। 

अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए परिवार की उज्जवल भविष्य के लिए भी आप एक बोर्ड बनाएं जिससे आपको अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारी का एहसास होता रहेगा। आप परिवार के बारे में भी सोचेंगे जो आपके सपने साकार करने में मदद करेगा। इसलिए अगर आप चाहे तो परिवार के लिए भी एक बोर्ड बना सकते हैं।

Note-अगर आप अपनी जिंदगी में वाकई में कुछ करना चाहते हैं तो अपने लक्ष्य के लिए जो बन पड़े वह करो। कड़ी मेहनत करें, और लक्ष्य प्राप्ति के लिए जुट जाए। ऐसे लोग ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाते हैं और अपना उज्जवल भविष्य बना पाते हैं इसलिए आप अपनी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करें और सफलता प्राप्त करे।

Food in summer: गर्मियों के मौसम में खान-पान का रखें विशेष ध्यान

 

 

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment