Friday, November 22, 2024
hi Hindi
Earning Methods in Share Market

Share Market: ये 3 कंपनियां देंगी आपको शेयर बाजार से अच्छी कमाई का मौका

by Divyansh Raghuwanshi
190 views

आजकल अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं, तो बहुत सारे मौके आपके पास है, इसमें एक अच्छा कमाई का तरीका शेयर बाजार भी है। 

अगर आपने शेयर बाजार में सही कंपनी में निवेश कर लिया तो कुछ साल बाद आप बहुत पैसा कमा सकते हैं। कुछ कंपनियां ऐसी हैं, जो विदेशी निवेशकों के साथ भी हिस्सेदारी करती हैं जिससे उनका कारोबार भी आगे बढ़ जाता है और उन्हें इस हिस्सेदारी को बहुत लाभ मिलता है। ऐसे ही लोगों से विदेशी निवेशक पार्टनरशिप करते हैं जिनकी कंपनी टॉप ट्रेड में चल रही हो। 

यहां हम कुछ ऐसी कंपनियां बताएंगे जिन से विदेशी निवेशक तो हिस्सेदारी करते हैं, साथ ही यह कंपनियां भी बहुत अधिक पैसा कमाती हैं।

लूमैक्स ऑटो टेक कंपनी

यह शेयर बाजार की बड़ी कंपनी में से एक कंपनी मानी जाती है। इस कंपनी से इंडियन के साथ-साथ विदेशी निवेशक भी हिस्सेदारी करते हैं। लूमैक्स ऑटो टेक के शेयर अभी शेयर बाजार में ट्रेड पर रहे। 

इसके शेयर शुरुआती मार्च में 153.40 रुपए थे और मार्च के अंत तक इनके शेयर  49.90 हो गए इसके बाद फॉरेन इन्वेस्टर्स ने भी दिसंबर तिमाही में इनके साथ पार्टनरशिप की पहले इनकी पार्टनरशिप करीब 18.32 फीसदी थी, बाद में बढ़कर यह 18.58 फीसदी हो गई। 

फंड हाउस ने भी अपनी हिस्सेदारी को इनके साथ बढ़ा लिया, पहले यह सितंबर तिमाही में 4.02 फीसदी थी, इसके बाद दिसंबर में यह 4.50 बढ़कर हो गई। 2020 में पिछले साल इस कंपनी मैं इसकी तिमाही का लाभ ₹130000000 था, और अब यह 90 फ़ीसदी बढ़कर ₹250000000 हो गया।

इंडियन बैंक

Indian Bank

Indian Bank

इंडियन बैंक भी शेयर बाजार की बहुत अच्छी कंपनी मानी जाती है। यह भी शेयर बाजार में मार्च के महीने में ट्रेड पर चल रही थी। इनके शेयर बाजार में शुरुआत में 119.05 रुपए थे और अब मार्च के अंत में बढ़कर 176 फीसदी हो गए। 

इसके बाद इनसे फॉरेन इन्वेस्टर्स ने भी अपनी पार्टनरशिप को बढ़ाया पहले इनकी पार्टनरशिप 0.82 फीसदी थी, और बाद में बढ़कर 0.84 फीसदी हो गई। फंड हाउस ने भी पहले सितंबर में इनसे पार्टनरशिप 2.03 फीस की, और बाद में यह बढ़कर 2.54 फीसदी हो गई। इंडियन बैंक शेयर बाजार में आगे बढ़ता जा रहा है। पहले इसका मुनाफा 112 फीसदी था, लेकिन अब बढ़कर 526 फीसदी हो गया।

फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस

यह भी शेयर बाजार की टॉप कंपनियों में से एक कंपनी मानी जाती है, यह एक आईटी कंपनी है।  इस कंपनी के शेयर मार्च के महीने में करीब 110.90 रुपए थे और मार्च के अंत तक इनके शहर 27.50 हो गए। वही फॉरेन इन्वेस्टर्स से फर्स्ट सोर्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी सितंबर के महीने में 6.56 फीसदी थी बाद में यह बढ़कर 7.21 फीसदी हो गई।

इस कंपनी से फंड हाउस ने भी सितंबर के महीने में 9.30 फीसदी से हिस्सेदारी की थी जो आप दिसंबर तक बढ़कर 11.77 फ़ीसदी हो गई।पिछले साल इस कंपनी की तिमाही 1045 करोड़ के लगभग था और इस कंपनी को लाभ 121 करोड़ का मिला था।

Mukesh Ambani: नए बिजनेस प्लान के बारे में जानिए

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment