कोरोना ने जहां लोगों को घर के अंदर बंद कर रखा है, वही दूसरी तरफ बच्चों के हाथ में कलम छुड़ाकर कीबोर्ड और माउस को बच्चों के हाथ में पकड़ा दिया है। इस कारण बच्चों की Handwriting पर असर पड़ रहा है, इससे बच्चों की लिखने की क्षमता कम होती जा रही है। अभिभावक होने के नाते आप भी समस्या से गुजर रहे होंगे, तो आप इन तरीकों से अपने बच्चों की Handwriting में सुधार कर सकते हैं-
धैर्य रखें अभिभावक
बच्चों की Handwriting सुधारने में अभिभावक को धैर्य बनाए रखना चाहिए, बच्चों की Handwriting सुधारना एक दिन का काम नहीं है, जितना लिखने का अभ्यास कराएंगे, बच्चों की लिखावट उतनी ही बेहतर होगी। बच्चे की गलतियों पर चिड़चिड़ाए नहीं, बल्कि बच्चे को अपनी गलती सुधारने का पूरा समय दें। अच्छी हस्तलिपि व्यवस्थित सोच को प्रदर्शित करती है, अपने बच्चे को लिखने के लिए प्रेरित करिए और स्वयं भी प्रेरित होते रहिए।
बचपन से डालें यह आदत
आजकल अभिभावकों को यह शिकायत रहती है कि परीक्षा मे हमारे बच्चे ने लिखा तो सब कुछ सही था फिर भी इतने कम अंक क्यों आए? इसका मुख्य कारण यह है कि बच्चों की Handwriting और उनका लिखने का तरीका कॉपी जांचने वाले को ज्यादा प्रभावित नहीं किया। इसलिए अभिभावकों को आवश्यक है कि बच्चों की Handwriting और उनकी प्रस्तुति कौशल को बचपन से ही उभारे क्योंकि यह एक बार उनकी आदत में आ गया तो बाद में हमें इस चीज का ध्यान देने की जरूरत नहीं होगी।
अच्छी Handwriting है जरूरी
बच्चों को हमें हमेशा यह समझाना चाहिए कि हमेशा ऐसे लिखें जिससे टीचर को पढ़ने में मुश्किल ना हो, आसानी से समझ आए। अगर उसमें कोई चित्र है तो उसमें रंग-बिरंगी पेंसिल तथा कलर करके उस चित्र को प्रदर्शित करें। किसी भी प्रश्न का उत्तर लिखना और उसे लिखने के तरीके को सही मायने में प्रस्तुत करना बहुत जरूरी होता है। लिखने का प्रस्तुतीकरण ही सबसे अधिक मायने रखता है।
पहचाने अपने बच्चे की क्षमता को
अपने बच्चे की Handwriting सुधारने के लिए उससे बार-बार अभ्यास करवाएं। अगर बार-बार अभ्यास करने में भी सुधार नहीं आता है, तो हम कई बार दूसरे बच्चों से उसकी तुलना करने लगते हैं जो कि अनुचित है। बच्चों को साफ-सुथरी Handwriting का महत्व समझाएं तथा उसे लिखने के लिए प्रोत्साहित करें। कर्सिव राइटिंग के लिए प्रेरित करें। Handwriting सुधारने के लिए उसे सुंदर अक्षर बनाने या कैलीग्राफी जैसे कौशल आकर्षण में बच्चे Handwriting को सुधार करने में अत्यधिक मेहनत करने लगते हैं।
Handwriting विज्ञान
अपनी Handwriting या हस्ताक्षर या कहा जाए किसी भी व्यक्ति की Handwriting देखकर उसके मनोभाव का पता लगाने को ग्राफ़ोलॉजी कहते हैं। इसे ही Handwriting विज्ञान कहते हैं। हालांकि कई तरह की पर्सनालिटी टेस्ट से पता चला है कि आपकी Handwriting या हस्ताक्षर करने के तरीके से कई तरह की बातें सामने आ सकती हैं। बड़े अक्षरों के प्रयोग का अर्थ बड़ा व्यक्तित्व और लोगों का ध्यान आकर्षित करने की इच्छा होती है, वही छोटे अक्षरों का अर्थ ठीक उससे विपरीत होता है। यदि आप अक्षरों के बीच दूरी रखते हैं, तो अनुमान लगा सकते हैं कि आपको भीड़-भाड़ ज्यादा पसंद नहीं है। यदि आप वृत्ताकार अक्षरों का प्रयोग करते हैं तो इसका अर्थ है कि आप ऐसे कलाकार हैं कि, जो बहुत ही रचनात्मक हैं। यदि आप पास-पास अक्षर लिखते हैं तो इसका अर्थ है कि आप बहुत जल्दी अकेला महसूस करने लगते हैं। इसे ही Handwriting का विज्ञान कहते हैं।