CFMoto: भारत में इलेक्ट्रिक वाहन लगाता नए नए लांच हो रहे हैं। कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों को एडवांस बनाने के लिए हर प्रकार की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहीं हैं।
कंपनियां प्रतियोगिता के लिए एक से बढ़कर एक वाहनों को लांच कर रही हैं। इलेक्ट्रिक वाहन की सबसे खास बात यह होती है कि वह कितने दूर तक, कितनी स्पीड से चल सकती है। कंपनियां लोगों को आकर्षित करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल में कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर रही हैं। हाल ही में भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में टू व्हीलर निर्माता कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की जानकारी दी है कंपनी का नाम CFMoto है।
CFMoto
CFMoto कंपनी ने पिछले साल ही दिसंबर माह में इस स्कूटर का सब ब्रांड Zeeho इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया था। CFMoto कंपनी ने हाल ही में भारतीय मार्केट में 300NK नाम की एक बाइक के नए वर्जन BS6 लांच किया था। अब यह कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक नए स्कूटर को पेश करने वाली है।
CFMoto टू व्हीलर कंपनी ने मार्केट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कांसेप्ट को हाल ही में पेश किया था, जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया। कंपनी ने बताया कि जैसे ही इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा काफी तेज रफ्तार से बिक्री होगी। ZigWheels द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार CFMoto कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रोडक्शन मॉडल को लॉन्च करेगी। डिजाइनिंग की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक व्हीकल का कॉन्ट्रैक्ट KISKA Designs को दिया गया है।
Zeeho Cyber ई-स्कूटर का डिजाइन
मुख्य रूप से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फ्यूचरिस्टिक डिजाइन किया गया है। हालांकि ऐसा कहा गया है कि इसका प्रोडक्शन मॉडल से काफी हटकर होगा। कॉन्सेप्ट मॉडल में टू विंग लाइट पैनल से लैस फ्रंट में एलइडी हेडलैंप प्रदान किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट को काफी स्पोर्टी लुक प्रदान किया गया है। हालांकि इसकी सीट को काफी छोटा निर्मित किया गया है। जो व्यक्ति आराम से बैठकर राइडिंग कर सकते हैं।
Zeeho Cyber ई-स्कूटर के स्पेसिफिकेशन
Zeeho Cyber इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 4 kWh लीथियम आयन बैटरी को प्रदान किया गया है। इसके अलावा इसमें 13.4 बीएचपी की पावर और 213 एन एम का हाई टॉर्क उत्पन्न करने वाली 10 10 kW की वॉटर कूल्ड मोटर को भी दिया गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पीड की बात की जाए तो यह लगभग 3 सेकंड में 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। Zeeho Cyber की टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी ने दावा किया है कि एक बार Zeeho Cyber को फुल चार्ज करने के पश्चात 130 किलोमीटर तक ऑपरेट किया जा सकता है।
सबसे खास बात यह है कि चलाने के लिए तीन ड्राइविंग मोड को भी प्रदान किया गया है। कंपनी ने बताया कि इसकी बैटरी 3 लाख किलोमीटर तक आसानी से चल सकती है। बैटरी को बहुत ही कम समय में चार्ज किया जा सकता है। मात्र 30 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को इस तरह से डिजाइन किया है ताकि यह माइनस 20 डिग्री से अधिकतम 55 डिग्री तक अच्छे से काम कर सके। आप कह सकते हैं कि पूरे देश में इसको आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है।