Relationships: जब दो अलग किस्म के व्यक्ति साथ रहते हैं, तो दोनों में हर काम में भिन्नता होना तो तय है लेकिन मतभेद ना हों। अगर मतभेद होते भी हैं, तो इसकी वजह से झगड़े या बहस का बड़ा कारण बन जाते हैं। इसके अलावा मतभेद होने का अगर कारण वित्तीय है, तो Relationships में और भी गहरी दरारें पढ़ सकती हैं। इसके कारण से कभी-कभी तो दंपत्तियों में तलाक हो जाता है।
बहुत से ऐसे दंपत्ति हैं, जो कि पैसों के इस्तेमाल और पैसों के खर्च करने के तरीकों पर सहमति को नहीं बना पाते हैं। अगर पैसों का मैनेजमेंट करना सीख जाते हैं, तो Relationships में कभी भी किसी प्रकार का मतभेद उत्पन्न नहीं होता है। रिश्तो में मतभेद होने का सबसे बड़ा कारण वित्तीय कारण माना जाता है। इससे रिश्तो में दूरियां बढ़ने लगती हैं, रिश्तो में धीरे-धीरे कड़वाहट आने लगती है और परिवार पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है। पैसों के मामले में पति पत्नी दोनों का ही आपसी में अच्छे संबंध होने चाहिए।
पैसों पर मुद्दा ना बनाएं
एक तरफा वित्तीय फैसले सदैव दूसरों को हानि पहुंचाते हैं इसलिए जब भी आप कोई बड़ा वित्तीय फैसला करने जाएं तो उसमें अपने जीवन साथी और परिवार वालों की सहमति जरूर लें। आपको विशेष ध्यान देना चाहिए कि छोटे-छोटे वित्तीय फैसलों पर बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। जैसे कहीं आप पैसों को निवेश कर रहे हैं या फिर किसी को उधार दे रहे हैं, तो इस संबंध में आप अपने जीवनसाथी से सलाह मशवरा जरूर करें। ऐसा करने से आपको बाद में कभी हानि भी होती है, तो आपका झगड़ा नहीं होगा क्योंकि इसमें सभी की सहमति थी। यदि आपका पार्टनर छोटी रकम इधर उधर खर्च भी कर देता है, तो उसको कोई बड़ा मुद्दा ना बनाएं। ऐसा करने से आपका Relationships सदैव मजबूती बनी रहेगी।
भरोसे की कमी
कहीं Relationships में कड़वाहट ज्यादातर इसलिए उत्पन्न हो जाती है क्योंकि वह दोनों एक दूसरे पर भरोसा नहीं करते हैं। जिन रिश्तो में आपसी भरोसा नहीं रहता है, उनमें सदैव तनाव बना रहता है। जीवनसाथी को अपने मन में ऐसे विचार कभी भी नहीं लाने चाहिए कि वह मुझ से ज्यादा किसी दूसरे की कद्र करता है या वह मुझे बिल्कुल भी नहीं चाहता है। ऐसे विचार सदैव बुराई का प्रतीक माने जाते हैं। मन में सदैव दूसरों के प्रति सकारात्मक विचारों को रखें। इसके अलावा किसी व्यक्ति से ज्यादा चीजों को ज्यादा अहमियत देने से भी रिश्तो में कड़वाहट उत्पन्न हो जाती है।
Relationships: कमियां नहीं निकाले
जो व्यक्ति दूसरों की कमियों को निकालते रहते हैं वह सदैव मुसीबत का सामना करते हैं। कमियों को निकालने की वजह उन व्यक्तियों को उस काम में मदद करनी चाहिए ताकि वह व्यक्ति उस में माहिर बन सके। कोई भी इंसान इतना परफेक्ट नहीं होता है, कि वह कभी भी किसी भी काम में गड़बड़ी ना करें। जीवन में हर व्यक्तियों से गलतियां हो जाती है। महिलाएं इस गुण को बखूबी जानती है, कि घर को चलाने के लिए उन्हें कितने धन की आवश्यकता होती है इसलिए सदैव उनका साथ दें। पैसों के मामले में पति पत्नी दोनों को मिलकर रहना चाहिए।