पूरी दुनिया में मशहूर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और इसके अलावा पूरी दुनिया में चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स अमेरिका के सबसे बड़े किसान बन चुके हैं। बिल गेट्स ने अमेरिका के 18 राज्यों में कुल 2 लाख 42 हजार एकड़ खेतों की जमीन खरीदी ली है। हाल ही में दिल्ली मेल अखबार की लैंड रिपोर्ट 2020 से यह बातें सामने आई है, कि बिल गेट्स ने खेती करने वाली जमीन में ही इन्वेस्टमेंट नहीं किया है बल्कि दूसरी प्रकार की जमीन भी खरीदी है।
18 राज्यों में से लुसियाना में 69 हजार एकड़ खरीदी है,जो कि सबसे ज्यादा है। इसके अलावा अर्कंसस में लगभग 48 हजार एकड़, एरीजोना में 25 हजार एकड़, हॉर्स हैवेन हिल्स क्षेत्र में 14 हजार 500 एकड़ जमीन खरीदी है। केवल हॉर्स हैवेन हिल्स में जमीन खरीदने के लिए बिल गेट्स ने 1 हजार 251 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। इस प्रकार गेट्स ने कुल मिलाकर 2 लाख 68 हजार 984 एकड़ जमीन को खरीद लिया है। इन्होंने अधिकतर जमीन पर्सनल इन्वेस्टमेंट एंटिटी कॉस्केड फर्म के माध्यम से खरीदी है।
बिल गेट्स ने अमेरिका में सबसे अधिक महंगी बिकने वाले क्षेत्रों में भी जमीन को खरीदा है। इन्होंने 2018 से जमीन खरीदना शुरू किया था। एरीजोना में खरीदी हुई जमीन पर स्मार्ट सिटी बनाने की योजना बना रहे हैं।
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन
2008 में विकासशील क्षेत्रों के कमजोर किसानों को फसल उगाने और उनकी आमदनी में बढ़ोतरी करने के लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की स्थापना की गई थी आज यह फाउंडेशन कई प्रकार के कार्यों में सहायता प्रदान करता है। यह फाउंडेशन 2 हजार 238 करोड़ रुपए की सहायता इन किसानों को दे रहा है क्योंकि इससे कोई भी किसान भूखा और गरीब ना रह सके। यह फाउंडेशन प्रत्येक वर्ष कई कार्यक्रम भी आयोजित करता है जिसमें अवार्ड देने के लिए ऐसे लोगों का चुनाव करता है, जो गरीब लोगों या किसानों के प्रति आवश्यक कदम उठाते हो। बिल गेट्स द्वारा और भी कई फाउंडेशन को चैरिटी में पैसा देते हैं जिससे लोगों के भलाई के काम किए जा सके।
ब्लूमबर्ग द्वारा जारी की जाने वाली अरबपतियों की सूची में बिल गेट्स वर्तमान समय में तीसरे स्थान पर है। यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि इनके पास इतनी अधिक जमीन होने के बावजूद भी यह अमेरिका के टॉप 100 निजी भू-स्वामियों की लिस्ट में शामिल नहीं है। इस सूची में प्रथम स्थान पर लिबर्टी मीडिया के जॉन मैलोन हैं। इनके पास लगभग कुल 22 लाख एकड़ भूमि है। दूसरी ओर अमेजॉन के सीईओ जैफ बेजॉस के पास 4.2 लाख एकड़ जमीन है। यह सूची में 25 वें स्थान पर आते हैं।
ट्राई सिटी हेराल्ड के अनुसार बेंटन में स्वाथ आफ च्वाइस ईस्टर्न वाशिंगटन कृषि भूमि को हाल ही में 17.1 करोड़ डॉलर से अधिक में खरीदा है। रिपोर्ट में ऐसा पता चला है, कि बिल गेट्स का भूमि खरीदने के पीछे सबसे बड़ा कारण जलवायु परिवर्तन से जुड़ा हो सकता है। यह है आने वाले समय में इतनी सारी भूमि खरीदने से जुड़े कारण को स्पष्ट कर सकते हैं। इनकी खरीदी हुई भूमि में कई प्रकार के सामाजिक कार्यों को भी फ्री में आयोजित किया जाता है।