Friday, November 22, 2024
hi Hindi
Mukhya Samachar

🌄 समाचार सुप्रभात🗞

by SamacharHub
146 views

■ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से देशव्‍यापी कोविड टीकाकरण अभियान की शुरूआत करेंगे

■ देश में कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर 96.53 प्रतिशत हुई

■ सरकार और किसान संगठनों के बीच नई दिल्‍ली में नौंवे दौर की बातचीत संपन्‍न, अगली वार्ता 19 जनवरी को

■ कल से देश के 600 जिलों में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तीसरे चरण की शुरूआत हुई

■ सौजन्य: शिक्षा जगत न्यूज ग्रुप

■ भारत और नेपाल ने संपर्क, अर्थव्‍यवस्‍था और सुरक्षा मुद्दों सहित सहयोग के अन्‍य क्षेत्रों पर विचार विमर्श किया

राष्ट्रीय

■ प्रधानमंत्री देश को केवडिया से जोड़ने वाली 8 रेलगाडियांं कल यानि 17 जनवरी को रवाना करेंगे

■ जनजातीय मामलों के मंत्रालय को स्‍कॉच चैलेंजर पुरस्कार देने की घोषणा

■ स्टार्ट-अप इंडिया इंटरनेशनल सम्‍मेलन नई दिल्ली में शुरू

■ डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने सी एस आई आर के नए राष्‍ट्रीय विज्ञान संचार और नीति अध्‍ययन संस्‍थान का उद्घाटन किया

■ संसद का बजट सत्र इस महीने की 29 तारीख से शुरू होगा

अंतरराष्ट्रीय

■ ढाका में शाक्रेन पर्व मनाया गया, पतंगबाजी और आतिशबाजी आयोजित”

■ भारत-ओमान रणनीतिक सलाहकार समूह की बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई

खेल जगत

■ ब्रिसबेन में भारत के साथ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्‍ट मैच के पहले दिन कल ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 5 विकेट पर 274 रन बनाए। इससे पहले, ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान टिम पेन ने टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने अपनी टीम में चार बदलाव किये हैं। वाशिंगटन सुंदर और टी. नटराजन पहली बार टेस्‍ट मैच खेल रहे हैं।

राज्य समाचार

■ कर्नाटक में टीकाकरण अभियान के लिए राज्यभर में 243 केंद्र स्थापित

■ मेघालय में पहले चरण में 16 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा

■ जम्मू में सरकारी पॉलिटेक्निक द्वारा आयोजित एक मेगा रोजगार मेला शुरू

■ असम में आज शुरू होने वाले टीकाकरण के लिए सभी प्रबंध पूरे

■ महाराष्ट्र में ग्राम पंचायतों की 20 हजार सीटों के लिए चुनाव निर्विरोध

व्यापार जगत

■ सेंसेक्स में 549 अंकों की गिरावट, 49035 पर बंद

मौसम

■ राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में सुबह घना कोहरा छाया रहेगा। न्यूनतम तापमान 4℃ और अधिकतम तापमान 20℃ के आसपास रहेगा।

 

क्या और खतरनाक होगा कोरोना का नया स्ट्रेन?

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment