Friday, April 18, 2025
hi Hindi
Share Bazar

सराफा बाजार को भी बजट से उम्मीद

by Divyansh Raghuwanshi
139 views

सोने की खरीदारी के लिए और आभूषणों की मरम्मत सेवा के लिए जीएसटी दर 18% से घटाकर 3% की जानी चाहिए। लॉकडाउन के दौरान ज्वेलर्स को जो घाटा हुआ है उसकी कुछ भरपाई सोने की कीमतों में वृद्धि होने से हो गई है।

सोना महंगा होने से खरीदारी पर भी असर पड़ा है। पहले लोग जितना सोना खरीदते थे अब उसी स्तर पर नहीं खरीद रहे हैं। ज्वेलर्स सरकार से आम बजट में कुछ राहत की उम्मीद लगाए हुए हैं। सोने पर आयात शुल्क में कमी की है।

आयात शुल्क में हो कमी

आईबीजेए इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की बजट से पहली मांग उनकी सोने के आयात शुल्क में कमी है। ज्वेलर्स के संगठन पैन कार्ड के बिना स्वर्ण आभूषणों की नगद बिक्री की सीमा को बढ़ाकर ₹5 लाख की मांग कर रहे हैं। आरबीआई का कहना है कि 70% स्वर्ण आभूषण ग्रामीण क्षेत्रों में बेचा जाता है।

जब कृषि से होने वाली आय पर कर का भुगतान नहीं होता है, तो ऐसे में काले धन का उपयोग आभूषण खरीदने के लिए कैसे किया जा सकता है। किसान अपनी आय से ही सोने को खरीदता है। ज्वेलर्स एसोसिएशन ने निर्यात द्वारा भुगतान किए जाने वाले 3 फ़ीसदी के आईजीएसटी में बराबर छूट की मांग की है।

ऐसे नियमों से उन ज्वेलर्स को परेशानी होती है, जो नियमों का पालन करते हैं। कुछ ज्वेलर्स वित्तीय लेनदेन की रिपोर्ट ही नहीं रखते, वे लोग हमेशा फायदे में रहते हैं। ज्वेलर्स तो जीएसटी के तहत छूट की सीमा को भी बढ़ाना चाहते हैं। उनका मानना है, कि आभूषण का काम काफी महंगा होता है। इसके लिए जीएसटी के तहत छूट की सीमा को ₹20 लाख से बढ़ाना चाहिए। आभूषण में काम महंगा होने के कारण यह सीमा बहुत जल्दी पार हो जाती है।

जीएसटी दर भी घटना चाहिए

आभूषणों की मरम्मत सेवा के लिए जीएसटी दर भी घटना चाहिए। अभी जीएसटी दर 18% से घटाकर 3 प्रतिशत की जानी चाहिए। बजट से काफी उम्मीद है जिससे सोने पर सीटीटी हटे, सोने से संबंधित वित्तीय साधनों पर से कैपिटल गैन टैक्स भी हटाया जाना चाहिए। ज्वेलर्स का मानना है, कि रत्न और आभूषण क्षेत्र को भी पेशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के दायरे से हटा दिया जाना चाहिए। सोने में वित्तीय लेनदेन को लेकर नियम बनाना आवश्यक है। गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत बदलाव की आवश्यकता है। ज्वेलर्स बजट से काफी उम्मीद है लगाए हुए हैं।

सराफा बाजार में गिरावट

शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है फिर भी सराफा बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। डॉलर मजबूत होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत घटने का असर दिखाई दे रहा है। मुंबई में 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत ₹49534 प्रति 10 ग्राम अभी है। बीते तीन कारोबारी सत्रों में सोना ₹2126 प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है। सोनी में लगभग 4.4 8% गिरावट देखने को मिली है। घरेलू बाजार में बढ़त बनी हुई है। सेंसेक्स ने 49 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनियों की आय से आर्थिक आंकड़े बेहतर रहने की उम्मीद है विदेशी निवेश का प्रवाह और केंद्रीय बैंकों के रूख से घरेलू बाजार नई ऊंचाई छू रहे हैं।

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment