Thursday, November 21, 2024
hi Hindi
How to write bank cheque

सिर्फ एक गलती से खाली हो सकता है बैंक खाता, चेक भरते समय न भूलें ये बातें

by Divyansh Raghuwanshi
379 views

वर्तमान समय में भी बड़ी मात्रा में लोग बैंकिंग में चेक का इस्तेमाल जरूर करते हैं। यदि आप भी उन लोगों में से हैं, तो आपको यह ध्यान देना होगा कि बैंकिंग फ्रॉड के मामले कोरोनाकाल में काफी तेजी से बढ़े हैं। बैंकों ने अपने ग्राहकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई प्रकार की बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की है।

एक रिपोर्ट में पता चला है, कि अधूरी जानकारी होने के कारण ज्यादातर बैंकिंग फ्रॉड होते हैं। बैंकों को विभिन्न दुर्घटनाओं से निपटने के लिए प्रत्येक ग्राहकों को बैंकिंग संबंधी प्रत्येक आवश्यक दिशा निर्देश उपलब्ध कराना चाहिए। बैंकिंग फ्रॉड ज्यादातर उन्हीं लोगों के साथ होता है, जो अशिक्षित होते हैं या फिर जिन लोगों को बैंकिंग संबंधी दिशा निर्देश नहीं पता होते हैं।

आज हम इस लेख के माध्यम से चेक को भरते समय होने वाली गलतियों से उजागर करेंगे। चेक भरते समय एक भी गलती आपका अकाउंट खाली कर सकती है। बैंक की सिक्योरिटी इतनी कड़ी होने के बावजूद भी जालसाज बैंक खातों से पैसा निकाल ही लेते हैं। बैंक से मिलने वाली चेकबुक की सुरक्षा का भी ध्यान रखना जरूरी होता है।

इस को ध्यान में रखते हुए देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) ने अकाउंट होल्डर्स को चेक फ्रॉड से बचाने के लिए आवश्यक बातों को बताया है। पंजाब नेशनल बैंक ने खाताधारकों को चेक भरते समय विभिन्न सावधानी बरतने के लिए कहा है। आइए जानते हैं लोगों को धोखाधड़ी से बचने के लिए पीएनबी (PNB) ने क्या कहा है।

किसी भी बैंक का चेक भरते समय निम्नलिखित बातों का अवश्य ध्यान रखें

  • चेक भरते समय ऐसे पेन का इस्तेमाल करें जिसकोभी मिटा ना जा के जैसे परमानेंट इंक पेन। पेंसिल का कभी भी इस्तेमाल ना करें। 
  • चेक को भरने के बाद जब जमा करने के लिए जाते हैं, तो वहां पर मुख्य रूप से तीन प्रकार के डिब्बे बने रहते हैं तो चेक को सही ड्रॉपबॉक्स में ही डालें। अगर गलती से किसी गलत ड्रॉपबॉक्स में भी डल गया है तो बैंक को तुरंत सूचित करें।
  • चेक को भरते समय ओवरलैपिंग हैंडराइटिंग (किसी अक्षर को अधिक मोटा बनाना) का इस्तेमाल ना करें।
  • जितने भी चेक आपने उपयोग किए हैं, उन सभी की जानकारी का रिकॉर्ड अवश्य रखें।
  • जो चेक पुराने हो चुके हैं या फिर इस्तेमाल नहीं किए गए हैं उन्हें नष्ट कर दें।

नए वर्ष में चेक पेमेंट का बदल जाएगा नियम

इस वर्ष के प्रारंभ से ही चेक से पेमेंट करने के लिए विभिन्न नियमों में परिवर्तन कर दिया जाएगा। घटित होने वाले विभिन्न बैंकिंग फ्रॉड पर रोक लगाने के लिए आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) ने जनवरी 2021 से ‘पॉजिटिव पे सिस्टम’ लागू करने का फैसला लिया है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर (शक्तिकांत दास) ने इस जानकारी को अगस्त में ही बता दिया था।

इस सिस्टम के लागू होने से कई प्रकार के बैंकिंग फ्रॉड को निष्क्रिय किया जा सकता है। पॉजिटिव पे सिस्टम एक न्यू जेनरेशन की टेक्नोलॉजी है, जिसमें थर्ड पार्टी को चेक जारी करने वाले व्यक्ति को बैंक को अपने चेक के साथ जानकारी भी भेजनी होगी। इस सिस्टम से चेक के क्लीयरेंस में कम टाइम लगेगा। चेक जारीकर्ता को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से चेक प्राप्तकर्ता का नाम, पेमेंट की रकम इत्यादि जानकारी देनी होगी।

 

जानिये भारत के कुछ प्रमुख प्राइवेट बैंकों के बारे में

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment