देश में इस वर्ष का आखरी महीने का शुभारंभ हो चुका है। लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों के लॉन्च इवेंट पूरे हो चुके हैं। जाहिर सी बात है, कि कोई भी ऑटोमोबाइल कंपनी वर्ष के आखिरी महीने में बाइक या अन्य सामान को लॉन्च नहीं करती है।
इसकी जगह कंपनी नए वर्ष के प्रथम महीने में लॉन्च करना काफी फायदेमंद समझती है और लोग भी नए वर्ष में ही खरीदना पसंद करते हैं। यानी कि इस महीने कोई भी बाइक लांच नहीं होने वाली है। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको भारत की ऐसी बाइक के बारे में बताने वाले हैं, जो सबसे लेटेस्ट है। इन लेटेस्ट बाइक की आप कीमत और खासियतें भी जान पाएंगे। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इन बाइक ने तहलका मचा रखा है।
चलिए तो जानते हैं कि आखिर भारत की वह कौन सी ऐसी लेटेस्ट बाइक हैं जिन्होंने पूरे भारतीय मार्केट में तहलका मचा रखा है-
लेटेस्ट बाइक Royal Enfield Meteor 350
इस लेटेस्ट बाइक के बारे में बताने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि भारतीय मार्केट में यह बाइक इस कदर प्रचलित है, की इसके लॉन्च होने से लेकर अब तक लोगों ने बड़े स्तर पर खरीद चुके हैं। इस बाइक की ऐसी खासियत है जो आपको खरीदने के लिए मजबूर कर देंगी-
Royal Enfield Meteor 350 में G-सीरीज का 349 CC, 4-स्ट्रोक एयर-ऑयल कूल्ड इंजन उपलब्ध कराया गया है। इस बाइक का इंजन 20.4 पीएस की अधिकतम शक्ति उत्पन्न करता है और 27 एनएम का हाई टॉर्क उत्पन्न करता है। इसी वजह से इसका इंजन काफी पावरफुल है। Royal Enfield Meteor बाइक में ई. एफ. आई. (इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन) की हाई टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है। अगर इसके इंजन के गियरबॉक्स की बात करें तो यह पांच स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Royal Enfield Meteor 350 की कीमत दिल्ली के एक्स शोरूम के अनुसार 1 लाख 75 हजार है और वही इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1 लाख 90 हजार रुपए है।
लेटेस्ट बाइक Honda H’Ness CB 350
Honda H’Ness CB 350 का डिजाइन लोगों को काफी पसंद आया जिसके कारण इसकी बिक्री अंधाधुंध हुई। होंडा वर्तमान में भारत की टॉप बाइक में से एक है। बाइक को कई कलर में लॉन्च किया गया है। अगर इसके परफॉर्मेंस की बात की जाए तो यह इस मामले में कई टॉप बाइक को पीछे छोड़ देती है।
Honda H’Ness CB 350 के अगर इंजन की बात करें तो इसके इंजन में सिंगल सिलिंडर, 348 CC, फोर स्ट्रोक, एयर कूल और Over Head Camshaft (OHC) दिया गया है। Honda H’Ness का इंजन 5500 आरपीएम पर 30 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। साथ ही बाइक में पांच स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। एक्स शोरूम के अनुसार Honda H’Ness CB 350 बाइक की कीमत 1 लाख 90 हजार रुपए है।
इन दोनों टॉप बाइक के अलावा भारतीय मार्केट में और भी कई गाड़ियां हैं, जिन्होंने बाजार में अपने हाई परफॉर्मेंस के कारण अपनी अलग ही पहचान बना रखी है।
नोट: इन दोनों ही बाइक की कीमत कई अलग-अलग परिस्थितियों के अनुसार घटती बढ़ती रहती हैं।