Friday, January 3, 2025
hi Hindi

मक्के के ये 5 गु्ण जान दंग रह जाएंगे आप

by sonali
330 views

मक्का एक पोष्टिक आहार माना जाता है. यह हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद है. आगे जानें मक्के के ये 5 गु्ण. जिसे जान दंग रह जाएंगे आप..

corn 2कोलेस्ट्रॉल को कम करे
कार्न यानि मक्का कैरोटेनॉइड और फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह कोलेस्ट्रॉल को कम करके, धमनियों को ब्लॉक होने से रोकता है. इसमें मौजूद फाइबर कोलेस्ट्रॉल को कम रखने में मदद करता है.

corn 3
कैंसर से बचाव
कैंसर एक खतरनाक बिमारी है. जिससे कार्न यानि मक्का बचाव करता है. इसके अलावा यह फ्री रेडिकल से होने वाले नुकसान से बचाता है.

corn 4
हड्डियां मजबूती प्रदान करता है
कॉर्न में मौजूद जिंक, फास्फोरस, मैग्नीशियम और आयरन हड्डियों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाता है. इसके अलावा यह गठिया की संभावना को भी कम करता है.

corn 5त्‍वचा को निखारे
त्‍वचा को निखारने के लिए आप बहुत कुछ अपनाते है, लेकिन क्‍या आप जानते हैं मक्‍का खाने से भी त्‍वचा में निखार आता है. दरअसल कॉर्न में विटामिन ए और सी अच्छी मात्रा में पाया जाता है,जो कि चेहरे को झुर्रियों से मुक्त रखता है, इससे आपकी त्‍वचा खूबसूरत होती है.

corn 6पेट की समस्‍याओं के लिए है वरदान
वर्तमान में अनहेल्‍दी खाने से कब्‍ज के साथ दूसरी पेट की समस्‍यायें होना सामान्‍य है. कॉर्न में मौजूद फाइबर्स, कब्ज से राहत दिलाता है. यह मलाशय या कोलन में जमे खाद्य पदार्थों को निकालने भी सहायता करता है जिससे कब्‍ज की तकलीफ भी कम हो जाती है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

1 comment

Bablofil June 10, 2017 - 7:05 pm

Thanks, great article.

Reply

Leave a Comment