Saturday, September 21, 2024
hi Hindi
Use Indian Mobile Apps

चीनी या विदेशी ऐप की जगह इस्तेमाल करें यह भारतीय ऐप

by Divyansh Raghuwanshi
281 views

एक तरफ हम भारत को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रहे हैं और दूसरी तरफ वही हम विदेशों के द्वारा बनाए गए उत्पाद का प्रयोग कर रहे हैं, उन्हें खरीद रहे हैं जिससे उन्हें तो लाभ हो ही रहा है बल्कि हमारे देश को भी घाटा हो रहा है। हमें इन बातों का ध्यान रखते हुए अपने आप को विदेशों के उत्पाद का आदि नहीं बनाना है और भारतीय उत्पादों का इस्तेमाल करना है। इस प्रकार से हम भारत सरकार की उनके अभियान में मदद करने में सहायक होंगे।

जिस तरीके से विदेशी एप पर प्रतिबंध लगाया है वैसे ही हमें विदेशी उत्पादों पर प्रतिबंध लगाना है, उनका बहिष्कार करना है। जिससे कि हम अपने देश को विकसित कर सके। हमारा देश भी वे सारी चीजें बनाने में समर्थ है, जो हम विदेश से खरीदते हैं। हमें सारी विदेशी चीजों को छोड़कर वही चीजें अपने देश में निर्मित करनी होगी।

यह रहे विदेशी ऐप के भारतीय विकल्प

फाइल सेंड करने के लिये

जिओस्विच का इस्तेमाल हम किसी भी फाइल को सेंड करने के लिए कर सकते हैं।

UPI

यूपीआई पेमेंट के लिए फोन-पे,पेटीएम, भीम यूपीआई, फ्रीचार्ज का इस्तेमाल हम कर सकते हैं।

ब्राउजर

जिओ ब्राउज़र का इस्तेमाल हम क्रोम और ओपेरा की जगह कर सकते हैं।

वीडियो कॉन्फ्रेंस

मीटिंग के लिए से नमस्ते और मिलन सेतू जैसे भारतीय एप्स का इस्तेमाल हम कर सकते हैं।

म्यूजिक

म्यूजिक के लिए विंक हंगामा गाना जिओ सावन जैसे भारतीय ऐप का इस्तेमाल हम कर सकते हैं।

विडियो स्ट्रीमिंग

(MX- प्लेयर) एम एक्स प्लेयर जिओसिनेमा हॉटस्टार वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए इन ऐप का इस्तेमाल हम कर सकते हैं। 

कैब बस

बुकिंग के लिए ओला- कैब, टैक्सी फॉर श्योर, मेरु कैब्स, रेडबस का इस्तेमाल हम कर सकते हैं ।

ऑनलाइन चैट

व्हाट्सएप,टेलीग्राम,वी-चैट की जगह हाइक,मैसेंजर, नमस्ते भारत का इस्तेमाल हम कर सकते हैं।

फूड ऑर्डर

के लिए स्विग्गी, जोमैटो फासोस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऑनलाइन लर्निंग

अनएकैडेमी, स्टडी आईक्यू, ग्रेड-अप, बाय- जूस, का इस्तेमाल कर सकते है।

न्यूज़

दैनिक भास्कर इन शार्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

शॉर्ट वीडियो

टिक-टोक की जगह हम बोलो इंडिया, इंजॉय जैसे भारतीय एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इनके अलावा 

बुक माय शो, ओके क्रेडिट, बाय-बॉस्केट,जूमकार, जिओ, खाताबुक, ओयो, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस लेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • नॉर्टन, एडोब स्कैन, टेलीग्राम, स्टारमेकर पिक्स-आर्ट, वेयर इज़ माय ट्रेन, पावर डायरेक्टर, काइन मास्टर जैसे एप्स का इस्तेमाल हम क्र सकते है। यह भारतीय तो नहीं है लेकिन चीनी भी नह%

SAMACHARHUB RECOMMENDS