Tuesday, November 5, 2024
hi Hindi

जल्द ही भारतीय बाजार में लांच होगी Hyundai Elite i20

by Divyansh Raghuwanshi
952 views

Hyundai i20 पहले से ज़्यादा स्पोर्टी लुक में पेश होगी! दक्षिण कोरिया कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए मॉडल अपडेट किया है और इसके लॉन्च की तैयारी भी कर ली है। कंपनी ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी लोकप्रिय SUV creta के सेकंड जनरेशन के वर्ल्ड प्रीमियम के साथ अपने नए मॉडल को पेश करेगी जो बाजार में लॉन्च होगी। जिसे कंपनी जून में लांच करेगी। एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है, की हुंडई इलाइट कि यह कार हैचबैक में सबसे लोकप्रिय होगी और लोगों द्वारा इस मॉडल को काफी पसंद किया जाएगा।

 i 20 में क्या हुए बदलाव

images 20 1 5

ऐसा माना जा रहा है, कि हुंडई i 20 पहले से ज़्यादा स्पोर्टी लुक में पेश होगी। इस नए मॉडल का साइज पहले से बड़ा है। ये पहले से चौड़ी और लंबी भी है। कॉम्पैक्ट इंजन revind है (कम आवाज़ करने वाला है)। हैण्डलंप को रिडिजाइन किया गया है। फ्रंट बम्पर में भी बदलाव किया गया है। 17 इंच के व्हील्स लगाये गए है। 10.25 इंच का डिजिटल क्लस्टर, बोस का प्रीमियम ऑडियो, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी, आठ स्पीकर होंगे।

नेक्स्ट जेनरेशन हुंडई i20 की टेस्टिंग कई दिनों से जारी है। इस दौरान इसे स्पॉट किया गया है। इसमें सबसे खास है कार का सनरूफ। यह भारत की पहली कार होगी जिसमें सनरूफ का फीचर मिलेगा। i20 पहले से ही भारत में एक बहुत ही पसंदीदा प्रीमियम हैचबैक कार है।

कार के फीचर्स है बहुत ही शानदार 

images 22 1 5

प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटो हेडलैंप, एलइडी डीआरएल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, टर्न इंडिकेटर्स, इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल आउट, साइड रियर व्यू मिररर्स, एलईडी रेललाइट, नयी ग्रिल जैसे फीचर्स होंगे। इसके साथ ही बड़े टायर और नए एलॉय व्हील्स बहुत ही आकर्षण होंगे। 

कार का केबिन पुराने मॉडल की तुलना में बड़ा है। यह इस कार की सबसे खास बात मानी जा रही है। इस प्रीमियम कार में नया टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फ़ोन चार्जर और स्टीयरिंग माउंटेंड जैसी चीजें होंगी। इसके साथ ही कार में रीफ बियर्ड एक्सटीरियर भी देखने को मिलेगा। और इसमें कई बेहतरीन टेक्निकल फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जैसे नेविगेशन सिस्टम, बेहतरीन साउंड सिस्टम, इत्यादि।

Hyundai Elite i 20 लॉन्चिंग और कीमत से संबंधित जानकारी

images 23 1 5

रिपोर्ट्स के मुताबिक i 20 hyundai elite कार इस साल के जून में लांच होगी और हुंडई कंपनी अपनी इस कार को ऑनलाइन भी बुकिंग करने का ऑप्शन उपलब्ध करवा सकती है। अगर हम बात करें इसके कीमत से संबंधित जानकारी की तो पुराने मॉडल्स 5 लाख 60 हजार से 7 लाख 50 हजार तक में खरीदे जा सकते थे और अगर हम i 20 hyundai elite की कीमत की बात करें तो इसको आप 6 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक में खरीद सकते हैं। रिपोर्ट से पता चला है, कि यह कार बजट कार मानी जा रही है। इसको मिडिल क्लास के व्यक्ति भी बड़े आसानी से खरीद सकती है।

images 21 1 5

भारतीय मार्केट में i 20 का मुकाबला पहले से मौजूद स्टाइलिश जानी-मानी कंपनियों की गाड़ियों से होगा जैसे-  मारुति सुजुकी बलेनो, हौंडा जाज, त्यौटो ग्लांज़ा, टाटा अथ्रोज़, फॉक्स 11 पोलो, और फोर्ड फिगो।

 

निसान किक्स का बीएस6 वेरिएंट भारत में जल्द होगा लॉन्च

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment