कोरिया के कार निर्माता Kia मोटर्स की नई कॉन्पैक्ट SUV kia सोनेट जल्द ही भारत में नजर आने वाली है। निर्माता ने ऐलान किया है सोनेट कॉन्पैक्ट एसयूवी कार को अगस्त 2020 में लॉन्च किया जाएगा। इस कार को पहली बार लाइव इवेंट के द्वारा लांच किया जाएगा।
भारतीय बाजार में किया सोनेट सबकॉम्पैक्ट कार है मतलब kia पोर्टफोलियो में सेल्टोस के नीचे होगी। यह ग्लोबल स्तर पर भी kia के SUV रेंज के लिए एंट्री लेवल मॉडल होगी। हालांकि, एक रिपोर्ट में यह भी पता चला है, कि अगर कोरोना वायरस का कहर कम नहीं होता है ,तो इसकी लॉन्चिंग डेट को भी बढ़ाया जा सकता है अर्थात भारतीय बाजार की स्थितियों को देखते ही इस कार को लांच किया जाएगा।
Kia sonet का इंजन
भारतीय बाजार में Kia मोटर्स का नया प्रोडक्ट kia sonet होगा। kia सॉनेट बाजार में 3 इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। इसके 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में डीसीटी और मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलेगा।
1.2 लीटर का नैचुरली पेट्रोल इंजन जो कि 82 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है और अगर हम 1.0 लीटर के टर्बो पैट्रोल इंजन की बात करें तो यह 118 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। 1.5 लीटर के पेट्रोल डीजल इंजन की बात करें तो यह 99 बीएचपी की पावर और 140 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इंजन मेटेड 1 MTR और 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा।
क्या बदलाव किये गए
टीज़र इमेज के मुताबिक इसमें फ्लैट फिनिश बोनट समेत स्क्वायर व्हील आर्क दिया गया है। चारों ओर ब्लैक ट्रेडिंग होगी। इसमें डायमंड कट शेप के एलॉय व्हील होंगे। पीछे की तरफ QYI कॉन्सेप्ट फ्लोटिंग डीपलर्स समेत वाइड् रियर गिलास दिया गया है। इसके टेल लैंप को हॉरिजॉन्टल लगाया गया है, जो एलईडी से कनेक्टेड है। बम्पर में ब्लैक इंस्टर्स के साथ मैट सिल्वर एलिमेंट भी लगाया गया है।
Kia सॉनेट के नये फीचर्स
किया सोनेट में कई शानदार फीचर्स होंगे। SUV में लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिंग के साथ 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इस कार में UVO कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलेगी। आपको नए डैशबोर्ड के साथ सेगमेंट लीडिंग 10.5 इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले मिलेगा जोकि युवाओं के एडवांस फीचर को सपोर्ट करेगा।
इसके इंटरियर में आपको डिस्प्लेसमेंट क्लस्टर, सनरूफ वायरलेस, बॉल फोन चार्जिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लार्ज बूट स्पेस, रियल सीट इजी बैक पावर सॉकेट, ड्राइवर सीट जैसे शानदार फीचर आपको किया सोनेट में मिलेंगे।
सेफ्टी के लिए फीचर्स: इसके साथ हाई स्टेम स्टील बॉडी, ऑल ए साइड एयरबैग, मल्टी एंड ब्लू रिवर्स पार्किंग कैमरा, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट, इलेक्ट्रिक कंट्रोल प्रोग्राम, इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेंस भी आपको मिलेगा।
कंपनी का यह टारगेट है: Kia सोनेट जिसका उत्पादन आंध्रप्रदेश के कंपनी के प्लांट में ही होगा। कंपनी के लक्ष्य के अनुसार पहले साल में ही 70 हजार यूनिट बेचने का टारगेट रखा गया है। बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है kia sonet का बाजार में।