इटली की बेहद चर्चित और प्रसिद्ध मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी बेनेली (Benelli) ने अपनी न्यू मॉडल मोटरसाइकिल इंपीरियल 400 (Imperiale 400) को लॉन्च कर दीया है। लोगों द्वारा मॉडर्न क्लासिक सेगमेंट में यह कंपनी की एंट्री लेवल बाइक कहीं जा रही है। इस मोटरसाइकिल के बारे में सबसे खास बात यह है, कि यह Benelli कंपनी की ऐसी पहली मोटरसाइकिल है जिसे bs6 मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया है।
आज हम इस लेख में इस फेमस मोटरसाइकिल इंपीरियल 400 से संबंधित विभिन्न चीजों पर प्रकाश डालेंगे जैसे इसके इंजन के बारे में, कीमत, और बुकिंग डीटेल्स से संबंधित अन्य चीजों के बारे में बताएंगे।
मोटरसाइकिल Benelli Imperiale 400 का इंजन
मोटरसाइकिल Benelli Imperiale 400 में इंजन 374 सीसी, सिंगल सिलेंडर, bs6 इंधन उत्सर्जन के मानकों का पालन करने वाला दिया गया है। अगर हम इस इंजन के परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसका इंजन 6 हजार आरपीएम पर 21 एचपी की शक्ति और 3 हजार 500 आरपीएम पर 29 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। bs6 वाले नए इंजन का परफॉर्मेंस अगर bs4 पुराने इंजन से कंपेयर करें तो bs4 इंजन 5 हजार 500 आरपीएम पर 21 एचपी की शक्ति और 4 हजार 500 पीएम पर 29 एनएम का टॉर्क पैदा करता था। इन दोनों के इंजन की तुलना से आप कह सकते हैं, कि दोनों इंजन का परफॉर्मेंस लगभग एक समान ही है।
जानिए मोटरसाइकिल Benelli Imperiale 400 का माइलेज
BS6 Benelli Imperiale 400 बाइक अगर, हम माइलेज की बात करें तो यह माइलेज 31.25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
जानिए इसकी बुकिंग से संबंधित डीटेल्स के बारे में
बुकिंग करने के लिए शानदार ऑप्शन उपलब्ध कराया है जिसमें कस्टमर डीलरशिप पर बिना गए ही इस मोटरसाइकिल को बुक कर सकते हैं। इसके लिए इस कंपनी ने इंडिया में एक वेबसाइट को निर्मित करना शुरू किया है। आप इसकी वेबसाइट के माध्यम से 6 हजार रुपए की टोकन राशि देकर Benelli Imperiale 400 को बुक कर सकते हैं। इस गाड़ी की बुकिंग करने की सबसे अच्छी खास बात यह है, कि आपको 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी भी मिलेगी।
जानिए इसकी कीमत के बारे में
Benelli Imperiale 400 की एक्स शोरूम के अनुसार कीमत 1 लाख 99 हजार रुपए रखी गई है। अगर हम पिछले साल लॉन्च हुई bs4 मॉडल की कीमत की तुलना इस नई गाड़ी से करें तो नई गाड़ी की कीमत 30 हजार रुपए की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने एक रिपोर्ट में कहा कि इस मोटरसाइकिल कि कीमतों में बढ़ोतरी का कारण नई गाड़ी के इंजन में अपग्रेड (bs4 से BS6 में अपग्रेड) से और करंसी एक्सचेंज के कारण अधिक हो गई है। कंपनी ने कहा है, कि मोटरसाइकिल की डिलीवरी अगस्त माह से शुरू हो सकती है।
भारतीय बाजार में यह मोटरसाइकिल देगी कई कंपनी की मोटरसाइकिलों को टक्कर
बेनेली कंपनी ने अपनी पहली मोटरसाइकिल को भारत में एक लाख 69 हजार रुपए में अक्टूबर माह 2019 में लांच किया था। इस मोटरसाइकिल को भारत में उस समय मॉडल क्लासिक बाइक के नाम से जाना जाता था। कंपनी ने नई गाड़ी को लॉन्च करके भारत में पहले से मौजूद कई अन्य कंपनियों की स्टाइलिश गाड़ी को टक्कर दी है जैसे लोकप्रिय क्रूजर बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350।
बाइक राइडिंग का मजा न हो किरकिरा, इसलिए यह चीजे जरूर रखें साथ