Sunday, November 24, 2024
hi Hindi

जमीन में निवेश करने से पहले इन बातों को जाने

by Divyansh Raghuwanshi
264 views

वर्तमान समय में लोगों का मन जमीन में निवेश करने के लिए बढ़ता जा रहा है। अधिकतर व्यक्ति यह सोचते हैं, कि हम कोई जमीन का टुकड़ा खरीद कर हम उस में किस प्रकार का निवेश करें ताकि हमें बैठे-बैठे अधिक से अधिक फायदा हो। जमीन में निवेश करके अधिक समय के लिए हम धन को अर्जित कर सकते हैं। 

कुछ लोग होते हैं, जो जमीन इस नजरिए से खरीदते हैं कि जब भविष्य में उनके बच्चे हो तो उनके लिए किसी ना किसी तरह से काम आएगी। अगर आप जमीन खरीदते हैं, तो आपको यह कुछ समय के लिए ही काम नहीं आएगी बल्कि हमेशा हमेशा के लिए किसी ना किसी तरह से काम आती ही रहेगी।

कुछ व्यक्ति होते हैं जैसे वृद्ध या जो विदेशों में रहते हैं उनके लिए जमीन खरीद कर रख देना बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। अगर लोग घर खरीद कर रखते हैं, तो उनको उस घर का मेंटेन करके रखना पड़ता है और यह इनके लिए संभव नहीं होता है, तो इस मामले में जमीन को खरीदने में ही फायदा है। यह इन लोगों के लिए कभी भी किसी भी वक्त काम आ सकती है। लेकिन जमीन में निवेश करने से लाभ और हानि दोनों को ही उठाना पड़ता है।

प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इन चीज को आवश्यक रूप से देखें

 

कई लोग होते हैं, जहां पर प्रॉपर्टी खरीदने के लिए जाते हैं वहां की कुछ नियम शर्तों को जाने बिना ही उस प्रॉपर्टी को खरीद लेते हैं। और फिर बाद में इन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए अगर आप कहीं पर भी प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे हैं, तो वहां के प्रॉपर्टी खरीदने से संबंधित सभी नियम कानून को जान लेना चाहिए। कई राज्यों के प्रॉपर्टी खरीदने के नियम कानून बहुत अलग-अलग होते हैं। हाउसिंग सोसाइटी के भी नियम को जानना चाहिए।

खरीदने के लिए सही प्लॉट को चुने

हर कहीं प्लॉट नहीं खरीदना चाहिए। प्लॉट खरीदने से पहले हमें आने वाले समय के बारे में भी सोचना चाहिए। यह ध्यान रखना चाहिए कि भविष्य में वहां पर किस तरह से विकास कार्य हो रहा होगा, इसलिए प्लॉट को ऐसे जगह पर खरीदना चाहिए। जहां पर आने वाले समय में आप को अधिक से अधिक प्रॉफिट हो सके। भविष्य के बारे में सोचकर हमें प्लॉट इसलिए भी खरीदना चाहिए कि आने वाले समय में अगर आप उस फ्लैट पर किसी प्रकार का निवेश करते हैं, तो आपको क्या भविष्य में फायदा होगा?

जिस व्यक्ति से प्लॉट निवेश के लिए खरीद रहे हैं क्या वह सही व्यक्ति है?

आपको प्लॉट खरीदने से पहले इस बात का भी ध्यान रखना है, कि क्या आप जिस प्रॉपर्टी के मालिक से प्लॉट खरीद रहे हैं वह फर्जी तो नहीं है? वह आपको फर्जी प्रॉपर्टी तो नहीं बेच रहा है। अगर आप प्रॉपर्टी के मालिक के बारे में पूरी डिटेल पता कर लेते हैं, तो आपको आगे आने वाले समय में किसी प्रकार की कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आप प्रॉपर्टी के मालिक से संबंधित है जैसे क्या वह उसी व्यक्ति की प्रॉपर्टी है, वह प्लॉट क्यों बेचना चाह रहा है इत्यादि इस प्रकार से सवाल करके आप उसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी जान सकते हैं।

 

एक सफल प्रॉपर्टी डीलर कैसे बनें?

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment